Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 572)

Jan Saamna Office

मीडिया सम्‍मान के लिए प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तिथि 5 जुलाई

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। अन्‍तर्राष्‍ट्रीय योग दिवस, 2019 के अवसर पर प्रिंट और इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया (रेडियो और टेलीविजन दोनों) में व्‍यापक कवरेज के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है कि पहले अन्‍तर्राष्‍ट्रीय योग दिवस मीडिया सम्‍मान (एआईडीएमएस) के लिए मीडिया कंपनियां 5 जुलाई,2019 त‍क aydms.mib@gmail.com पर अपनी प्रविष्टियां जमा कर सकती हैं। प्रविष्टियां जमा करने के विस्‍तृत दिशा-निर्देश सूचना व प्रसारण मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्‍ध हैं।

Read More »

राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा पर प्रधानमंत्री का जवाब

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का आज जवाब दिया। उन्होंने सदन के सदस्यों को चर्चा में भाग लेने और उसमें योगदान देने के लिए धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री ने राज्यसभा के पूर्व सदस्य श्री मदन लाल सैनी के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकसभा के 2019 के चुनाव के जनादेश ने इस बात को दर्शाया है कि लोग स्थिरता चाहते है। उन्होंने कहा कि स्थिर सरकार चुनने की प्रवृत्ति अब विभिन्न राज्यों में दिखाई दे रही है।
हाल के लोकसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि समूची प्रक्रिया का परिमाण बहुत बड़ा है। उन्होंने कुछ नेताओं के इस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया कि ‘लोकतंत्र नष्ट हो गया है’। उन्होंने सदस्यों से कहा कि वे मतदाताओं के विवेक पर सवाल न उठाएं। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जनादेश और लोकतंत्र का सम्मान करना अत्यंत महत्वपूर्ण है।’

Read More »

‘ड्रग्स-फ्री इंडिया’ तथा ‘ड्रग्स-फ्री वल्र्ड’ का निर्माण कड़े

अन्तर्राष्ट्रीय कानून, योग तथा संतुलित शिक्षा के द्वारा सम्भव है
लखनऊ, प्रदीप कुमार सिंह। संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 7 दिसंबर 1987 को की गयी घोषणा का उसके अधिकांश सदस्य देशों ने मिलकर समर्थन किया कि विश्व भर में 26 जून को प्रतिवर्ष नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जायेगा। यूएनओ द्वारा यह नारा दिया गया है कि जस्टिस फाॅर हैल्थ – हैल्थ फाॅर जस्टिस। साथ ही बच्चों और युवाओं को अभिभावकों द्वारा सही मार्गदर्शन देने के लिए उनकी बात को ध्यान से सुनना उन्हें स्वस्थ और सुरक्षित विकसित होने में मदद करता है। नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी को अंतर्राष्ट्रीय समस्या के रूप में आंका गया है। इसलिए अब विश्व के सभी देशों को मिलकर इस अंतर्राष्ट्रीय समस्या को जड़ से मिटा देने का समाधान खोजना है। ‘ड्रग्स-फ्री वल्र्ड’ अभियान को प्रभावशाली बनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ नियंत्रण कार्यालय (यूएनडीसीपी) की शुरूआत यूएन द्वारा 1991 में नशाखोरी एवं मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने के वैश्विक प्रयासों के अंतर्गत शुरू किया गया था। यह संयुक्त राष्ट्र सचिवालय के मादक द्रव्य प्रभाग, अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ नियंत्रण बोर्ड के सचिवालय तथा संयुक्त राष्ट्र नशाखोरी नियंत्रण कोष की गतिविधियों के मध्य समन्वय तथा एकीकरण स्थापित करता है।

Read More »

अमरीका के विदेश मंत्री माइकल पोम्पेयो ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। अमेरिका के विदेश मंत्री माइकल आर. पोम्पेयो ने आज सुबह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। विदेश मंत्री पोम्पेयो ने राष्‍ट्रपति श्री डोनाल्‍ड ट्रम्प की ओर से प्रधानमंत्री को उनकी चुनावी जीत के लिए बधाई दी।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने विदेश मंत्री पोम्पेयो को गर्मजोशी से बधाई देने के लिए धन्यवाद दिया और राष्ट्रपति ट्रम्प को शुभकामनाएं देने का अनुरोध किया।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि भारत अमेरिका के साथ अपने संबंधों को प्राथमिकता देता है। उन्‍होंने सरकार के नए कार्यकाल में रणनीतिक साझेदारी के लिए अपने दृष्टिकोण को रेखांकित किया। यह साझेदारी, परस्‍पर विश्वास और साझा हितों के सिद्धांत पर आधारित है।

Read More »

वित्त मंत्री सहित तीन केन्द्रीय मंत्रियों ने उपराष्ट्रपति से भेंट की

उपराष्ट्रपति द्वारा वित्त मंत्री को कृषकों के हितों के संरक्षण के लिए प्रभावी कदम उठाने की सलाह
‘आंध्र के लिए विशेष सहायता, विशेष व्यवस्था तथा विशेष प्रयासों को जारी रखें’, उपराष्ट्रपति की वित्त मंत्री को सलाह
आयुष मंत्रालय के राज्यमंत्री के साथ बातचीत में उपराष्ट्रपति ने योग को जन आंदोलन बनाने के सरकार के प्रयासों की सराहना की
उपराष्ट्रपति ने आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले में प्रस्तावित इस्पात संयंत्र के विषय में जानकारी प्राप्त की
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडु से, उनके निवास पर भेंट की। बातचीत के दौरान, उपराष्ट्रपति ने आगामी बजट के विषय में वित्त मंत्री को कुछ सुझाव दिये। उन्होंने कृषि क्षेत्र के संरक्षण और संवर्धन पर विशेष बल दते हुए, इस क्षेत्र में संरचनात्मक परिवर्तन लाने की आवश्यकता जताई।
उपराष्ट्रपति ने वित्त मंत्री को सलाह दी कि वे आयात-निर्यात नीति की समीक्षा करें तथा कृषक वर्ग के हितों का समाधान करें। उपराष्ट्रपति ने वित्त मंत्री से अपेक्षा की कि आंध्र प्रदेश के लिए विशेष सहायता, विशेष व्यवस्था तथा विशेष प्रयास जारी रखे जायेंगे। पूर्व वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली ने पूर्व में राज्य के लिए विशेष वित्तीय पैकेज की घोषणा की थी। सरकार द्वारा दिये गये आश्वासनों के अनुसार राज्य में राष्ट्रीय संस्थानों को स्थापित किये जाने तथा आंध्र प्रदेश में नयी परियोजनाओं की अनुमति दिये जाने की सराहना करते हुए, उपराष्ट्रपति ने कहा कि राज्य को सहायता की आवश्यकता है।

Read More »

मनसुख मंडाविया ने जल टैक्सी परियोजना के लिए सोनिया विहार स्थल का निरीक्षण किया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। नौवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री मनसुख मंडाविया ने आज नई दिल्ली में भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) की यमुना जल टैक्सी परियोजना के सोनिया विहार स्थित प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। आईडब्ल्यूएआई ने पर्यटन के उद्देश्य से दिल्ली में यमुना नदी को विकसित करने का प्रस्ताव दिया है।
परियोजना स्थल पर बात करते हुए श्री मंडाविया ने कहा कि यमुना जल टैक्सी परियोजना शहरी परिवहन का एक नया साधन होगा। यह न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि शहर में यातायात की भीड़ को कम करने में भी मदद करेगा।
यमुना जल टैक्सी परियोजना की कल्पना एक एकीकृत विकास परियोजना के रूप में की गई है, जिसमें टर्मिनल विकास और जहाजों के संचालन जैसे कई कार्य शामिल हैं। परियोजना की कुल लंबाई 16 किमी है और इसमें दिल्ली में यमुना नदी के किनारे पांच स्थान शामिल हैं, जिनमें फतेपुर जाट, ट्रोनिका सिटी, जगतपुर, सोनिया विहार और वजीराबाद शामिल हैं। इसे दो चरणों में विकसित करने का प्रस्ताव है – पहला चरण: सोनिया विहार से ट्रोनिका सिटी और दूसरा चरण: वजीराबाद से सोनिया विहार तथा ट्रोनिका सिटी से फतेहपुर जाट तक।

Read More »

थावरचंद गहलोत ने ‘17वें मादक पदार्थ निरोध रन’ को झंडी दिखाकर रवाना किया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्‍द्रीय सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गहलोत ने आज नई दिल्‍ली के जवाहरलाल नेहरू स्‍टेडियम में ‘अंतर्राष्‍ट्रीय मादक पदार्थ सेवन और तस्‍करी निरोध दिवस’ के अवसर पर ‘17वें मादक पदार्थ निरोध रन’ को झंडी दिखाकर रवाना किया। सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता राज्‍य मंत्री श्री कृष्‍ण पाल गुर्जर, श्री रामदास अठावले, श्री रतनलाल कटारिया, सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय में सचिव श्रीमती नीलम साहनी और अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्ति उपस्थित थे। गणमान्‍य व्‍यक्तियों ने बैंड के साथ इस ‘सांकेतिक वॉक’ का नेतृत्‍व किया। इस अवसर पर एक सांस्‍कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया और जिसमें भाग लेने वाले लोगों को प्रमाण-पत्र, पुरस्‍कार और प्रशस्ति पत्र दिए गए।

Read More »

शवदाह गृह निर्माण में रोड़ा अटका रहे अधिकारी

धन और जमीन उपलब्ध होने के बाद भी कर रहे लीपापोती
प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। सदर प्रयागराज के बमरौली उपरहार में जनता की मांग और सहूलियत पर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ ने एक शवदाह गृह के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने का आदेश किया था। जिसका आराजी संख्या 361 रकबा 0.2170 हे0 पुरानी परती के खाते से निरस्त कर शमसान खाते में अंकित की गयी और उसके निर्माण के लिए रू 1330000/ भी देने का आदेश हो गया। लेकिन आज तक शवदाह गृह के निर्माण में एक कदम भी प्रशासन आगे नहीं बढ सका जिसके विरोध में क्षेत्र की जनता ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर उनसे इस पर उचित कार्यवाही कराने का आग्रह किया है। जिसके बाद जिलाधिकारी ने कौडिहार द्वितीय के खंड विकास अधिकारी विकास शुक्ल को जाँच करके आख्या देने का आदेश दिया। जिसमे खंड विकास अधिकारी ने बताया कि इसके निर्माण के लिए किसी तरह का धन व जमीन उपलब्ध नहीं है।

Read More »

उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण अधिकारियों के द्वारा किया शत प्रतिशत: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जिला उद्योग बन्धु की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में निर्देशन दिये कि जनपद के उद्यमियों की समस्याओं का समयबद्धता के साथ निस्तारण किया जाये। जनपद में संचालित उद्योगों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होने कहा कि शासन की स्पष्ट मंशा है कि जनपद में उद्योग को बढ़ावा दिया जाए तथा समयबद्धता के साथ उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण अधिकारियों के द्वारा किया जाए। बैठक में अवगत कराया गया कि कौशल विकास मिशन के तहत इकाईयां का पंजीयन न होने से अप्रेन्टिश में बच्चे भेजने हेतु बाधा आ रही है जिस पर प्रिसिपल आईटीआई को निर्देश दिये कि अप्रेन्टिश में पास हुए बच्चों की सूची उद्यमियों को उपलब्ध कराये तथा उद्यमी बच्चों को रखे।
उक्त बैठक में रनियां ड्रेन, रनियां में फ्लाई ओवर, डीआईसी-मालवर रोड के निर्माण, चिरौरा आईपीइडिबिल्स रोड के शेष भाग के स्वामित्व हस्तानान्तरण जिला पंचायत द्वारा वसूले जा रहे कर में से 20 प्रतिशत रोड निर्माण में खर्च करने, भारत संचार निगम लि0 द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधा को और बेहतर करने, औद्योगिक क्षेत्र जैनपुर में तालाबों की खुदाई कराने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी।

Read More »

जिलाधिकारी ने 108 एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखा किया रवाना

प्रदेश सरकार ने मरीजों की सुविधा को देखते हुए सात नई एंबुलेंस कराईं उपलब्धः डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। संसाधनों के अभाव में अब किसी की जीवनडोर नहीं टूटेगी। शासन ने जिले को 7 नई एंबुलेंस सौगात में दी हैं। नई एंबुलेंस मिलने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग के बेडे में इनकी संख्या बढ़कर 24 पहुंच गई है।
कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से सात एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मरीजों की सुविधा को देखते हुए सात नई एंबुलेंस उपलब्ध कराई हैं। आधुनिक सुविधाओं से लैस इन वाहनों में मरीजों के आपातकालीन उपचार से संबंधित समस्त सामग्री उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने कहा कि 108 एंबुलेंस की सेवा आपात सेवाओं में शामिल है। दूरदराज हुई अनहोनी की सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद ये वाहन घटना स्थल पर पहुंच मरीजों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र तक भर्ती कराते हैं।

Read More »