Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण अधिकारियों के द्वारा किया शत प्रतिशत: डीएम

उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण अधिकारियों के द्वारा किया शत प्रतिशत: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जिला उद्योग बन्धु की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में निर्देशन दिये कि जनपद के उद्यमियों की समस्याओं का समयबद्धता के साथ निस्तारण किया जाये। जनपद में संचालित उद्योगों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होने कहा कि शासन की स्पष्ट मंशा है कि जनपद में उद्योग को बढ़ावा दिया जाए तथा समयबद्धता के साथ उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण अधिकारियों के द्वारा किया जाए। बैठक में अवगत कराया गया कि कौशल विकास मिशन के तहत इकाईयां का पंजीयन न होने से अप्रेन्टिश में बच्चे भेजने हेतु बाधा आ रही है जिस पर प्रिसिपल आईटीआई को निर्देश दिये कि अप्रेन्टिश में पास हुए बच्चों की सूची उद्यमियों को उपलब्ध कराये तथा उद्यमी बच्चों को रखे।
उक्त बैठक में रनियां ड्रेन, रनियां में फ्लाई ओवर, डीआईसी-मालवर रोड के निर्माण, चिरौरा आईपीइडिबिल्स रोड के शेष भाग के स्वामित्व हस्तानान्तरण जिला पंचायत द्वारा वसूले जा रहे कर में से 20 प्रतिशत रोड निर्माण में खर्च करने, भारत संचार निगम लि0 द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधा को और बेहतर करने, औद्योगिक क्षेत्र जैनपुर में तालाबों की खुदाई कराने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि गत बैठक में लिये गये निर्णय के अनुपालन न होने पर कडी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जो बैठक में निर्णय लिया जाये उसे पूर्ण किया जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि उद्योगों के संचालन में यदि सुरक्षा के संबंध में कोई समस्या उद्यमियों के सम्मुख आए तो उसके संबंध में तत्काल पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में लाया जाए ताकि उसमें तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि इसी प्रकार अन्य कोई समस्या किसी उद्यमी के सम्मुख आ रही है तो वह बैठक के अलावा किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में उपस्थित होकर भी अवगत करा सकते हैं ताकि उद्यमियों की समस्याओं का तत्परता के साथ निस्तारण संभव हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में रनियां क्षेत्र में फैक्ट्री होने के कारण प्रदूषण, जल आदि की समस्या प्रायः बनी रहती है जिससे यातायात सहित कई समस्यायें बनी रहती है। उद्यमियों द्वारा रनियां ओवर ब्रिज का बनना बताया गया है तथा रनियां में फैक्ट्रियों के आस पास पेडों को भी लगाया जाये। जनपद में गठित उद्योग बंधु समिति के बैठक में उद्यमियों के जो भी शिकायत या सुझाव उद्यम विकास को लेकर आये उसको अधिकारी रूचि लेकर विचार विमर्श कर निस्तारित करें साथ ही निर्देश दिये कि उद्यमियों की समस्याओं को तत्काल निस्तारित करें। प्रदेश सरकार ने जनपद व प्रदेश में उद्यमियों के विकास व उनके संरक्षण के लिए अनेक महत्वपूर्ण कार्यक्रम चला रखे है, साथ ही उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण तथा उद्योग बंधु समिति शासन की शीर्ष प्राथमिकताओ वाले कार्यक्रमो में से है। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, पीडी शिव कुमार पाण्डेय, एसडीएम सदर आनन्द कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग प्रिया सिंह, वाणिज्यकर अधिकारी, रोहित ब्रिजपुरिया, आलोक कुमार जैन, विनीत त्रिपाठी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मणिन्द सिंह, मनीष कुमार शर्मा, आशुतोष चतुर्वेदी आदि अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहे।