Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 575)

Jan Saamna Office

मुख्य सचिव ने जल संचय कार्यक्रम का वृक्षारोपण कर किया शुभांरभ

प्रत्येक परिवार के एक व्यक्ति को एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री जी के पत्र को ग्रामवासियों को पढ़कर सुनाया
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि जल संरक्षण एवं वर्षा जल संचयन के प्रति जनमानस में जागरूकता लाने के उद्देश्य से ग्राम स्तर, तहसील स्तर एवं जनपद स्तर पर प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जाये। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण कार्यक्रमों के द्वारा मृत हो चुके तालाबों, पोखरों एवं नदियों का जीर्णोद्धार कराया जाए ताकि गिरते हुए भू-जल स्तर को सामान्य किया जा सके जिससे कि आने वाली पीढ़ियों को भविष्य में जल की कमी न हो।
मुख्य सचिव ने आज यहां ग्राम परवर पश्चिम, सरोजनीनगर में अपने विचार व्यक्त किए। इस कार्यक्रम का शुभांरभ मुख्य सचिव ने आम का वृक्ष लगाकर किया और साथ ही साथ लोगों को वृक्षारोपण हेतु जागरूक भी किया।

Read More »

आईटीआई में पास छात्र/छात्राओं को रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। कस्बा शिवली में संचालित रामेश्वर आईटीआई कॉलेज में जॉब फेयर का आयोजन कल दिन रविवार को रामेश्वर आईटीआई शिवली में आईटीआई पास छात्र/छात्राओं को रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर जॉब फेयर के माध्यम से दिया जा रहा है। जो भी छात्र/छात्राएँ किसी भी सस्थान से आईटीआई पास है वह सभी इस जाब फेयर में भाग ले सकते हैं और साक्षात्कार के माध्यम से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को प्रति माह रू 12500/और रहने की फ्री व्यवस्था दी जायेगी। रामेश्वर आईटीआई कॉलेज के प्रबंधक राम शरण तिवारी ने बताया कि आईटीआई पास छात्र छात्राओं के लिए यह सुनहरा अवसर हैं। जिससे सभी आईटीआई बेरोजगार डिग्री धारक को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। इसमे सभी आईटीआई पास अभ्यर्थी हिस्सा ले कर जॉब कर सकते है।

Read More »

पेड़ लगाकर प्रत्येक वर्ष उनका जन्मदिवस मनाने वाली आकाँक्षा का डीएफओ ने उत्साहवर्धन किया

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। मैथा तहसील क्षेत्र के ग्राम टिकरी में एक सौ पेड़ लगाकर प्रत्येक वर्ष उनका जन्मदिवस मनाने वाली ’अंतरराष्ट्रीय गाँधी पर्यावरण योद्धा पुरस्कार’ विजेता आकाँक्षा उर्फ शिखा सिंह का उत्साहवर्धन करने हेतु डीएफओ ललित कुमार (कानपुर देहात) ने स्वयं पधारकर शिखा का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह पर्यावरण की दिशा में अत्यन्त सराहनीय कार्य है। इससे जनजीवन को प्राणवायु मिलेगी। अधिकारी महोदय द्वारा गाँव के लोगों को इस दिशा में जागरूक भी किया गया तथा उन्होंने सभी को संकल्प दिलाया कि सभी लोग पेड़ो की देखभाल पुत्र समान करें। शिखा सिंह द्वारा चलायी जा रही इस मुहिम को गति प्रदान करने हेतु डीएफओ द्वारा निःशुल्क पेड़ देने का वादा भी किया गया। इसी क्रम में शिखा सिंह द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया। इस शुभ अवसर पर रेंजर अरविन्द शुक्ला ने भी इस कार्य की सराहना करते हुए लोगों को जागरूक किया।

Read More »

यातायात सप्ताह समाप्त होते ही प्रशासन के फरमान धराशाई होते दिखाई पड़े

पुलिसकर्मी कर रहे यातायात नियम के उल्लंघन, अधिकारी खामोश
शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। प्रदेश सरकार सड़क दुर्घटनाओं में आमजन को बचाने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन कर रही थी कि पूरे उत्तर प्रदेश में सड़क सुरक्षा सप्ताह 17 से 22 जून तक चलेगा। इस दौरान आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा। देश में प्रतिवर्ष लगभग डेढ़ लाख लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में मृृत्यु होती है। गत वर्ष सड़क हादसों में सबसे अधिक मौतें उप्र में हुई थीं। इसलिए सरकार दुघर्टनाएं रोकने व उससे होने वाले नुकसान से बचाने की कोशिश में जुटी है। इसी कड़ी में सरकार ने प्रदेश में सड़क सुरक्षा सप्ताह व्यापक रूप से मनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए सभी अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश भेज दिए गए हैं।

Read More »

उप-राष्‍ट्रपति ने स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री को तेलुगु राज्‍यों में एम्‍स की स्‍थापना में तेजी लाने की सलाह दी

उप राष्‍ट्रपति ने विद्युत मंत्रालय में राज्‍य मंत्री को विद्युतीकरण की गति‍ में तेजी लाने की सलाह दी
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा पृथ्‍वी विज्ञान मंत्री डा. हर्षवर्द्धन ने आज नई दिल्‍ली में उप राष्‍ट्रपति श्री वेंकैया नायडू से मुलाकात की।
डा. हर्षवर्द्धन ने स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं की सभी तक सस्‍ती पहुंच के लिए स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा की गई विभिन्‍न पहलों की जानकारी दी। उप राष्‍ट्रपति ने तेलुगु राज्‍यों मंगलगि‍री (आन्‍ध्र प्रदेश) और बीबी नगर (तेलंगाना) के लिए मंजूर दो एम्‍स की स्थिति के बारे में पूछताछ की और उनसे अनुरोध किया कि दोनों परियोजनाओं में तेजी लाएं ताकि इसका दोनों राज्‍यों की जनता को लाभ मिल सके।
विद्युत और नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में राज्य मंत्री श्री राजकुमार सिंह ने भी आज नई दिल्ली में उप राष्ट्रपति से भेंट की। श्री सिंह ने मंत्रालय द्वारा की गई विभिन्न पहलों से उप राष्ट्रपति को अवगत कराया। उप राष्ट्रपति ने बिजली क्षेत्र में किये गये विभिन्न सुधारों के लिए श्री सिंह को बधाई दी और उनसे इन कार्यों में तेजी लाने को कहा। बिजली के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने श्री सिंह को सलाह दी कि वह ऐसे परिवारों के लिए विद्युतीकरण के काम तेजी लाएं जहां बिजली नहीं पहुंची है।

Read More »

आरएमएल अस्‍पताल में मामूली आग के बाद सेवाएं सामान्‍य

हालात का जायजा लेने के लिए डॉ. हर्षवर्धन ने अस्‍पताल का दौरा किया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। नई दिल्‍ली के राम मनोहर लोहिया अस्‍पताल में आज तड़के बिजली की खराबी के कारण मामूली आग भड़क उठी। ड्यूटी पर तैनात प्रशिक्षित कर्मचारियों ने प्रभावी और दक्ष अग्निशमन प्रणाली के साथ तत्‍काल उस पर काबू पा लिया। अस्‍पताल के सतर्क और समर्पित डॉक्‍टरों और कर्मचारियों द्वारा मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने के कारण आग की वजह से कोई भी हताहत नहीं हुआ। ऐहतियात के तौर पर 200 से ज्‍यादा मरीजों को तत्‍काल सु‍रक्षित रूप से ट्रॉमा सेंटर और अन्‍य स्‍थानों पर भेज दिया गया। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय में सचिव सुश्री प्रीति सूदन ने मंत्रालय के अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ अस्‍पताल का दौरा किया और हालात का जायजा लिया। डॉ. हर्षवर्धन ने मरीजों के तीमारदारों और अन्‍य स्‍थानों पर भेजे गए मरीजों के साथ बातचीत की।

Read More »

योग स्वस्थ जीवन का आधार है, दिनचर्या में करे शामिल: जिलाधिकारी

करो योग, रहो निरोग सूत्रवाक्य से जनपद में सकुशल सम्पन्न हुआ जनपदस्तरीय पंचम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम
योग भारत की सदियो पुरानी ऋषि परम्परा का प्रसाद: विधायक
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पंचम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सिविल लाइन माती पुलिस लाइन के पास स्टेडियम में विधायक सदर प्रतिभा शुक्ला, विधायक विनोद कटियार, पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स, मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। खोलने किया व योगाचार्य के साथ ही लगभग एक हजार लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में योगासन की वि िन्न मुद्राओं के जरिये जनपदवासियो को स्वस्थ्य और निरोगी रहने का व आरोग्य जीवन मूल मंत्र व आरोग्य स्वास्थ्य के टिप्स व संदेश दियेे। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा योग दिवस पर सामान्य योग अभ्यास क्रम (प्रोटोकाॅल) के सामान्य योग अपनाने को सामूहिकहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में बनाया जा रहा है। जिसको रू रूप से करने से स्वयं, परिवार, समाज और राष्ट्र को स्वावलंबन, समृद्ध व महान बनाने में योगदान कर सकता है। योग शरीर-मन को सुख पूर्वक स्थिर रखने का मार्ग है इसका मतलब आसन, व्यायाम या प्राणमय भर नहीं है यह एक सम्पूर्ण स्वस्थ रहने की प्रक्रिया है, विधा है इसमें आठ अंग-यम, नियम, आसन, प्राणमय, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान और ध्यान है। समाधि होती है।

Read More »

निराश्रित दिव्यांगजन के लिए आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्र हेतु आवेदन आमंत्रित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला दिव्यांगजन सशाक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश में मानसिक मंदित तथा मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित दिव्यांगजन हेतु आश्रय गृह सह प्रशिाक्षण केन्द्रों के संचालन हेतु स्वैच्छिक संगठनों को सहायता प्रदान किए जाने की व्यवस्था प्रदेश सरकार द्वारा की गयी है।
उन्होने बताया कि निःशक्त व्यक्ति (सामान्य अवसर, अधिकारों का संरक्षण और पूर्ण भागीदारी) अधिनियम, 1995 एवं दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम-2016 के अन्तर्गत पंजीकृत प्रदेश के स्वैच्छिक संगठन जो मानसिक मंदिता के क्षेत्र में अनुभव तथा उक्त योजना हेतु पात्रता रखते हों, दिव्यांगजन सशाक्तीकरण विभाग उ0प्र0 की वेबसाइट http:uphwd.gov.in से प्रशनगत योजना से सम्बंधित दिशाा-निर्देशा व आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त कर सकते हैं।

Read More »

उपराष्ट्रपति ने विधायिकाओं के कामकाज में बाधाओं के खिलाफ आगाह किया

सदस्यों से नई शुरूआत करने का अनुरोध किया
सदस्यों से राज्यसभा में स्‍वत निरस्‍त हो जाने वाले विधेयकों पर सुझाव मांगे
वरिष्ठ सदस्यों के प्रतिनिधित्व वाली राज्यसभा को औरों के लिए रोल मॉडल बनना चाहिएः उपराष्ट्रपति
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति श्री एम. वेंकैया नायडू ने विधायिकाओं के कामकाज में आने वाली बाधाओं से देश में लोकतंत्र खतरे में पड़ने की बनती धारणा के खिलाफ सांसदों को आगाह करते हुए उन्हें अपने कामकाज के तरीकों और सोच में बदलाव लाने की सलाह दी है।
श्री नायडू ने आज सदन में कहा कि विधायिकाओं के कामकाज में लगातार बाधा उत्पन्न होने से इसे लेकर लोगों के बीच नकारात्मक धारणा बनने के बारे में वे पहले भी कई बार सदस्यों को आगाह कर चुके है। उन्‍होंने कहा कामकाज में बाधा आने से कार्यदिवसों का भारी नुकसान होता है जिसकी वजह से कई विधेयक पारित नहीं हो पाते तथा लोकसभा का कार्यकाल समाप्‍त हो जाने पर ऐसे विधेयक राज्‍य सभा में स्वतः निरस्त हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रश्न काल के व्यर्थ जाने वाले हर घंटे का मतलब होता है सरकार द्वारा लागू की जाने वाली नीतियों से जुड़े मुद्दों पर सदस्यों द्वारा सवाल पूछे जाने के अवसरों का खत्म होना।

Read More »

अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री ने रांची में सामूहिक योगाभ्‍यास का नेतृत्‍व किया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रांची में सामूहिक योगाभ्‍यास में हिस्‍सा लिया। योगाभ्‍यास सत्र आरंभ होने के पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, ‘हमारा आदर्श वाक्‍य शांति, सद्भाव और प्रगति के लिए योग होना चाहिए।’
इस अवसर पर सभी का अभिवादन करते हुए उन्‍होंने योग के संदेश का प्रचार प्रसार करने में अहम भूमिका निभाने वाले मीडिया कर्मियों और सोशल मीडिया से जुड़े लोगों की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वे आधुनिक योग के संदेश को शहरों से गांवो तक और गरीब और आदिवासी समुदाय के लोगों के घर तक पहुंचाना चाहते हैं। उन्‍होंने योग को बीमारियों से सबसे ज्‍यादा तकलीफ उठाने वाले गरीब और आदिवासी लोगों के जीवन का अभिन्‍न अंग बनाए जाने पर जोर दिया।

Read More »