Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 594)

Jan Saamna Office

महिला को लगा करंट अचेत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र के गंगानगर में घर पर काम कर रही एक महिला को करंट लग गया। जिससे वह अचेत हो गयी, जिसको परिजन उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लेकर आये।
थाना उत्तर क्षेत्र के गंगानगर निवासी 75 वर्षीय विरमादेवी पत्नी ओमप्रकाश अपने घर पर कुछ काम कर रही थी। उसी दौरान अचानक किसी तरह से करंट लगने से वह भी अचेत हो गयी, जिसको परिजन उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुचे।

Read More »

विषाक्त सेवन से दो महिलायें अचेत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग – अलग स्थानों पर दो लोगों ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उनकी हालत खराब हो गयी। जिनको उपचार के लिए परिजनों द्वारा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव नगला धीर निवासी 33 वर्षीय ममता देवी पत्नी नीरज कुमार ने अज्ञात कारणों के चलते विगत रात्रि में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गयी। ममता की हालत खराब होता देख परिजनों के होश उड गये। जिसको आनन -फानन में उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लेकर पहुचे। जहां उसका उपचार किया गया। दूसरी घटना में थाना रामगढ़ क्षेत्र के अजमेरी गेट निवासी 26 वर्षीय रूकसार नामक महिला ने भी परिजनों की किसी बात से नाराज होकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी भी हालत खराब हो गयी। जिसको भी उपचार के लिए परिजन सरकारी ट्रामा सेन्टर लेकर आये। जहां उसका उपचार किया गया।

Read More »

दोहरे हत्या काण्ड के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। विगत तीन दिन पूर्व थाना उत्तर क्षेत्र उधारी के रूपयों को लेकर हुए विवाद में दो लोगो की गोलीमार कर हत्या कर दी थी। वही पिता को भी गोली मार कर घायल कर दिया गया था। उक्त मामले का खुलाशा करते हुए एसपी सिटी प्रबल प्रताप ने आरोपी को हत्या में प्रयोग किये तमंचा सहित गिरफ्तार करने के बाद उत्तर पुलिस द्वारा जेल भेजा गया।
एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि विगत दो जून 2019 को थाना उत्तर क्षेत्र के सुदामा नगर निवासी सोनवीर सिंह पुत्र महाराजसिंह द्वारा अपने दोस्त मुकेश के दो सगे भाई महेश , राकेश पुत्रगण राजपालसिंह की गोलीमार कर हत्या कर दी थी। साथ ही राजपाल को भी गोलीमार कर घायल कर दिया था। उक्त मामले में आरोपी घटना के बाद मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुची पुलिस ने दोनो ही शवों के पोस्टमार्टम कराने के बाद आरोपी की तलाश में टीम गठित करने के बाद ताबड तोड दविंशों दी जा रही थी।

Read More »

वार्ड नम्बर 27 के पार्षद ने लगाया महापौर पर अभद्रता करने का आरोप

डांट कर आफिस से किया बाहर विरोधी दल के पार्षद आये साथ
नहीं कि है किसी पार्षद से अभद्रता आरोप निराधार- नूतन राठौर महापौर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। वार्ड नम्बर 27 के पार्षद हरिओम गुप्ता चटनी ने महापौर पर अभद्रता करने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं अपने ऑफिस से बाहर निकाल दिया। वही महापौर ने अनाधार आरोप लगाने की बात कही है।
बताते चले कि नगर निगम में विपक्ष के पार्षदों के साथ वार्ड नम्बर 27 के पार्षद हरिओम गुप्त चटनी भी खडे दिखायी दे रहे है। दो पार्षदों के खिलाफ पूर्व में महापौर नूतन राठौर द्वारा थाने में अभियोग दर्ज करने के बाद कार्यवाही करा दी है। दोनो ही पार्षद जमानत पर छोड गये। आज हरिओम गुप्ता ने भी मीडिया के सामने कहा कि उनके साथ ही आज महापौर नूतन राठौर द्वारा अभद्रता करते हुए ऑफिस से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

Read More »

बस और बाइक में आमने सामने भिड़ंत

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। साढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित कुढ़नी पेट्रौल पम्प मोड़ के नजदीक दोपहर के समय बाइक सवार बल्लू पुत्र इस्लाम अपनी बहन सबीना को पौहार से लेकर गांव रवाईपुर जा रहा था। कि सामने से रामादेवी से बकेवर चलने वाली डग्गामार बस साढ़ की तरफ से आ गयी। आमने सामने टक्कर हो गयी जिससे बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे भीतरगांव स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। टक्कर लगने से गुस्साये ग्रामीणों ने बस को घेर लिया लेकिन जब तक लोग पहुँचते तब तक ड्राइवर भाग चुका था। ग्रामीणों ने बस के सीसे तोड़ दिए। साढ़ चौकी पुलिस ने बस को अपनी हिरासत में लेकर चौकी में खड़ा कर लिया है।

Read More »

दुर्घटना की रिपोर्ट 17 दिन बाद दर्ज

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। गजनेर थाना क्षेत्र के ग्राम जिठौली के पास मार्ग दुर्घटना में घायल पीड़ित की रिपोर्ट गजनेर पुलिस ने 17 दिन बाद दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम घुघुआ निवासी धीरेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय मिश्री सिंह ने गजनेर पुलिस से शिकायत की थी। कि बीती 19 मई कि सुबह करीब 4:00 बजे मेरा भाई राकेश सिंह उम्र 42 वर्ष मोटरसाइकिल द्वारा सचेंडी से अपने गांव घुघुआ लौट रहा था। ग्राम जिठौली के पास रायपुर गजनेर रोड पर विपरीत दिशा से आ रहे आईसर ट्रेक्टर 380 के चालक आदित्य सचान पुत्र राजाराम सचान निवासी हर चंदापुर ने तेजी व लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी दुर्घटना के बाद गेहूं के बोरे ला दे ट्रैक्टर ट्राली सहित रोड पर पलट गया। दुर्घटना में राकेश को गंभीर चोटे आई थी। जिसे इलाज के लिए कानपुर स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पीड़ित की शिकायत पर गजनेर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Read More »

आर्टिकल 15 मूवी का होगा विरोध-पंडित सत्यम तिवारी

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। राष्ट्रीय सवर्ण एकता संघ की राष्ट्रीय व् प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में आर्टिकल 15 मूवी का किस तरीके से विरोध किया जा सके उसके लिए बैठक में चर्चा की गई बैठक में सत्यम तिवारी ने बताया की आर्टिकल 15 मूवी में ब्राम्हण समाज को एक अत्याचारी समाज के रूप में प्रदर्शित किया गया है। उस मूवी में ब्राम्हणो द्वारा दलितों पर अत्याचार किये गए इस तरीके के शूट उस मूवी में दिखाए गए। जबकि इस मूवी के निर्माता बनारस के ब्राम्हण सिन्हा जी है और मूवी में मुख्य किरदार आयुष्मान खुराना ने किया है तीन ब्राम्हण किस तरीके से दलित लड़कियो का तीन रुपये वेतन न बढ़ाये जाने पर उनका गैंगरेप करने के उपरान्त उन्हें मार दिया जाता है। उसके बाद सम्पूर्ण ब्राम्हण समाज उनका समर्थन करने लगता है। क्या यह मुमकिन है, की एक व्यक्ति गलत करे और सम्पूर्ण समाज उसका समर्थन करने लगे। इससे यह सिद्ध होता है की ब्राम्हण समाज को अत्याचारी बताने की कोशिश की जा रही है ऐसी जातिवाद पर आधारित मूवी को सेंसरबोर्ड पास कैसे कर देता है और सिन्हा जैसे ये निर्माता पैसो के लिए समाज क्या देश को भी बदनाम कर दे।

Read More »

पुलिस कप्तान ने की अपराध समीक्षा गोष्ठी, दिये आवश्यक निर्देश

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक सदर, समस्त क्षेत्राधिकारी सहित जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षण,थानाध्यक्ष व चन्दौली पुलिस के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। कप्तान द्वारा समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्षों को मुकदमाती मालों का अतिशीघ्र निस्तारण,माननीय न्यायालय व उच्चाधिकारीगण के आदेशो,निर्देशों के का पालन करने,आनलाइन प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों का भलि भाँति अवलोकन कर उनमें निष्पक्ष जाँच करने तथा समय से उनको निस्तारित करने, यूपी-100 के गाड़ियों व कर्मियों का आकस्मिक चेकिंग करने आदि के निर्देश दिये गये।कप्तान द्वारा अवैध शराब/मादक पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण रोक लगाने तथा बिक्री करने वालो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु कहा गया तथा थाना प्रभारियों से गोतस्करो के विरूद्ध भी सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

Read More »

इंदौरियों के सर चढ़कर बोलेगा मुंबई के बिपिन आर पंडित के ’खुमार’ का नशा

इंदौर में पहली बार टैलेंटेड सिंगर्स को मिलेगा ’खुमार’ का प्रभावशाली प्लेटफार्म
ज्यादा टिकट बुकिंग पर 15 फीसदी की विशेष छूट
29 जून शाम 7 बजे से अभय प्रशाल ऑडिटोरियम में लगेगा म्यूजिकल मेला
इंदौर, जन सामना ब्यूरो। नए व हुनरमंद सिंगर्स को एक प्रभावशाली मंच उपलब्ध कराने वाले मुंबई के बिपिन आर. पंडित अपने मशहूर म्यूजिकल शो ’खुमार’ के साथ इंदौरवासियों का दिल जीतने आ रहे हैं। मायानगरी के लगभग सभी सभागारों में खुमार की म्यूजिकल शाम से लोगों का मन मोहने वाले बिपिन आर पंडित, शनिवार 29 जून को इंदौर के अभय प्रशाल ऑडिटोरियम में अपनी पूरी टीम के साथ इंदौरियों को खुमार के नशे में सराबोर करने वाले हैं। पिछले 14 वर्षों से आयोजित हो रहे इस म्यूजिकल इवेंट में देश की छिपी हुई प्रतिभाओं को म्यूजिक लवर्स के सामने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने का मौका मिलता है। इतना ही नहीं खुमार को एक ऐसे टैलेंट हंट प्लेटफार्म के रूप में भी देखा जा सकता है, जो देश के छोटे-बड़े शहरों से आने वाले प्रतिभावान सिंगर्स को म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गजों के साथ काम करने का अवसर प्रदान करता है।

Read More »

मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन स्थित हनुमान मन्दिर पर किया गया विशाल भण्डारे का आयोजन

भण्डारे में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टण्डन (गोपालजी) ने प्रसाद ग्रहण करने के साथ-साथ आमजन को प्रसाद भी किया वितरित
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। कोशिश फाउण्डेशन उत्तर प्रदेश द्वारा ज्येष्ठ मास के तृतीय मंगलवार को मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन स्थित हनुमान मन्दिर पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।
भण्डारे में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टण्डन (गोपालजी) ने प्रसाद ग्रहण करने के साथ-साथ आमजन को प्रसाद वितरित भी किया। दोपहर 01 बजे से शुरू हुआ भण्डारा देर तक चला, जिसमें भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया एवं हनुमान मन्दिर में दर्शन भी किये।
कोशिश फाउण्डेशन के अध्यक्ष दिनेश चन्द्र खरे, अंकुर युवा चेतना शिविर की निदेशक सुश्री ज्योति खरे, इन्दिरा नगर आवासीय महासमिति के अध्यक्ष श्री त्रिपाठी, महासचिव सुशील बच्चा, दिवाकर खरे, एम0बी0 सिंह, अशोक कुमार श्रीवास्तव, मनोज मिश्रा, क्षेत्रीय सभासदगण के अतिरिक्त महासमिति के सदस्यों ने भी प्रसाद वितरण में सहयोग किया।

Read More »