डांट कर आफिस से किया बाहर विरोधी दल के पार्षद आये साथ
नहीं कि है किसी पार्षद से अभद्रता आरोप निराधार- नूतन राठौर महापौर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। वार्ड नम्बर 27 के पार्षद हरिओम गुप्ता चटनी ने महापौर पर अभद्रता करने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं अपने ऑफिस से बाहर निकाल दिया। वही महापौर ने अनाधार आरोप लगाने की बात कही है।
बताते चले कि नगर निगम में विपक्ष के पार्षदों के साथ वार्ड नम्बर 27 के पार्षद हरिओम गुप्त चटनी भी खडे दिखायी दे रहे है। दो पार्षदों के खिलाफ पूर्व में महापौर नूतन राठौर द्वारा थाने में अभियोग दर्ज करने के बाद कार्यवाही करा दी है। दोनो ही पार्षद जमानत पर छोड गये। आज हरिओम गुप्ता ने भी मीडिया के सामने कहा कि उनके साथ ही आज महापौर नूतन राठौर द्वारा अभद्रता करते हुए ऑफिस से बाहर का रास्ता दिखा दिया। उक्त मामले में पार्षद देश दीपक यादव ने पक्ष लेते हुए कहा कि महापौर नूतन राठौर को इस तहर किसी भी पार्षद को ऑफिस से अभद्रता करके बाहर नहीं निकालना चाहिये कुर्सी जनता की कमाई की है। जनता के साथ पार्षद को भी बैठने का अधिकार है। इस के लिये महापौर को माॅफी माॅगनी होगी नही तो आन्दोलन धरना प्रर्दशन किया जायेगा।
क्या कहती है महापौर नूतन राठौर
उक्त घटना के बारे में महापौर ने कहा कि जनता की बात को सुनने के लिए कार्यालय में बैठी थी उसी दौरान अन्य पार्षदों के साथ हरिओम गुप्त पार्षद भी बैठे थे। पता नहीं किस बता से नाराज होकर वाहर निकल गये। जो आरोप लगा रहे है वत निराधार है। हम सभी पार्षदों का सम्मान करते है। कार्य में बाधा डालने वालों के साथ नाराज होना सुभाविक है। बाद में परिवार के लोग भी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहते है। फिलहाल हमने किसी भी पार्षद के साथ कोई अभद्रता नहीं की है। जनता कार्यालय में बैठी हुए थी उनसे पूछा जा सकता है।