Friday, May 16, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बस और बाइक में आमने सामने भिड़ंत

बस और बाइक में आमने सामने भिड़ंत

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। साढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित कुढ़नी पेट्रौल पम्प मोड़ के नजदीक दोपहर के समय बाइक सवार बल्लू पुत्र इस्लाम अपनी बहन सबीना को पौहार से लेकर गांव रवाईपुर जा रहा था। कि सामने से रामादेवी से बकेवर चलने वाली डग्गामार बस साढ़ की तरफ से आ गयी। आमने सामने टक्कर हो गयी जिससे बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे भीतरगांव स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। टक्कर लगने से गुस्साये ग्रामीणों ने बस को घेर लिया लेकिन जब तक लोग पहुँचते तब तक ड्राइवर भाग चुका था। ग्रामीणों ने बस के सीसे तोड़ दिए। साढ़ चौकी पुलिस ने बस को अपनी हिरासत में लेकर चौकी में खड़ा कर लिया है।