चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। इलिया थाने की पुलिस ने बनरसिया माइनर पर सघन चेकिंग अभियान के दौरान पवन कुमार राय पुत्र महावीर राय निवासी ग्राम लोहदन थाना चांद जनपद कैमूर भभुआ बिहार व रामनरायन राय पुत्र निठोहर राय निवासी ग्राम लोहदन थाना चांद जनपद कैमूर भभुआ बिहार को एक-एक प्लास्टिक के गैलन में 40-40 लीटर नाजायज शराब के साथ गिरफ्तार किया है। बताया गया कि दोनो उत्तर प्रदेश से शराब खरीद कर बिहार ले जा रहे थे।जिनके विरुद्ध क्रमशः मुकदमा अपराध संख्या 34/19 व 35/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय, उ०नि०शिवबाबू यादव, उ०नि० अरविन्द कुमार, हे०का०प्रदीप यादव, हे०का०राम सिंह, हे०का०आशीष तिवारी शामिल रहे।
Read More »Jan Saamna Office
मतदान केन्द्र पर आयोग द्वारा 12 विकल्प में से एक पहचान हेतु आवश्यक
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों की जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज वर्मा ने बताया कि फोटो वोटर स्लिप को जानकारी/मार्गदर्शन के लिए उपयोग किया जा सकता है लेकिन पहचान प्रमाण के रूप में नही। मतदाता पर्ची के साथ मतदान के दिन मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, सर्विस पहचान पत्र केन्द्र, राज्य, सार्वजनिक उपक्रम एवं पब्लिक लिमिटेड कंपनियां, पासबुक फोटो सहित बैंक/डाकघर द्वारा जारी, पेन कार्ड, स्मार्ट कार्ड श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी, मनरेगा जाॅब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी, पेंशन दस्तावेज फोटो सहित, सरकारी पहचान पत्र सांसद, विधायक और परिषद, सदस्यों को जारी, आधार कार्ड 12 विकल्प के दस्तावेज जो मतदान केन्द्र पर पहचान के लिए प्रयोग किये जा सकते है। उन्होंने समस्त अर्ह नागरिकों से अपील की है कि मतदान के दिन फोटो वोटर स्लिप के साथ में उपरोक्त दस्तावेजों में से एक दस्तावेज पहचान के लिए मतदान केन्द्र पर अवश्य लाये।
Read More »जिलाधिकारी ने बीएसए को रैम्प की सही सूचना न लाने पर लगाई कडी फटकार
मतदेय स्थलों पर विद्युत, शौचालय, रैम्प, फर्नीचर, हैंडपम्प, सैड आदि सुविधाएं उपलब्ध कराने में कोई कसर न रहे: जिला निर्वाचन अधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के तहत जिले के समस्त मतदान केन्द्रों पर आयोग के निर्देशानुसार आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। केन्द्र पर विद्युत, शौचालय, रैम्प, फर्नीचर, हैंडपम्प, सैड आदि की चेकिंग संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा करने के साथ माइक्रोप्लान तैयार कर उपलब्ध कराया जाए, साथ ही समस्त व्यवस्थाएं 2 दिन के अंदर पूर्ण होनी चाहिए। अधिशासी अधिकारी अपने निकाय क्षेत्र के समस्त बूथों का स्वयं निरीक्षण कर एएमएफ सुविधाएं चेक कर लें, अन्यथा की स्थिति में स्वयं जिम्मेदार होंगे। डीपीआरओ ग्रामीण क्षेत्रों में अपने कर्मचारियों के माध्यम से बूथ पर मूलभूत सुविधाओं की चेकिंग कराकर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं। तदोपरान्त एआरओ द्वारा अपने बीएलओ के माध्यम से क्रासचेकिंग कराई जाए। जिलाधिकारी ने बीएसए को रैम्प की सही सूचना न लाने पर कडी फटकार लगाते हुए निर्देश दिये कि कल शाम तक हर हाल में सही सूची उपलब्ध कराये। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम व तहसीलदार को रूट प्लान सही नही देने पर कडी फटकार लगाते हुए प्रतिकूल चेतावनी दी है कि दो दिन के अन्य सही रूटप्लान दे अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे।
बेरोजगारी के वादे पर चुनावी जीत?
चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई है। इन दिनों बेरोजगारी खत्म करने का वादा या न्यूनतम आमदनी के वादे पर वोट हासिल करने की जोर आजमाइश जारी है। कांग्रेस का कहना कि जीतने के बाद देश के हर नागरिक को न्यूनतम आमदनी देगी। कुछ इसी तरह दो करोड़ नौकरी देने का वादा वर्तमान सरकार ने बेरोजगारी को लेकर किया था और जो पूरा नहीं हो सकने कारण युवा वर्ग निराश और नाराज है।
राहुल गांधी का न्यूनतम आमदनी देने का वादा महज चुनावी लगता है। हर देशवासी को न्यूनतम आमदनी देने का भार क्या राजस्व सहन कर पाएगा? और क्या इस तरह गरीबी खत्म हो पाएगी? और यह धन कहां से आएगा? इन सवालों का जवाब नहीं है कांग्रेस के पास। इंदिरा गांधी की तरह “गरीबी हटाओ” के नारे की तरह वोट बैंक हासिल करने का मात्र उपाय पर है या फिर क्या यह मनरेगा की तरह ही स्कीम है ? क्या इससे गरीबी और बेरोजगारी की समस्या हल हो जाएगी?
कांग्रेस मेनिफेस्टो “हम निभायेंगे” के अनुसार 72000 गरीबों के खाते में हर साल दिये जायेंगे, 22 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार की बात और किसानों के लिए अलग बजट की वादे क्या कांग्रेस को सत्ता वापस दिला पायेगी? वर्तमान सरकार ने भी इन्हीं वादों पर सरकार बनाई थी और वादा न पूरा होने पर आज युवा वर्ग में नाराजगी व्याप्त है। महज चुनावी वादों पर राजनीति तो हो सकती है लेकिन सरकार नहीं बनाई जा सकती है।
उपराष्ट्रपति ने इग्नू के 32वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया
अब समय आ गया है कि विद्यार्थियों में नैतिक मूल्य, नैतिकता एवं आचार-विचार विकसित करने के लिए भारत अपनी वर्तमान शिक्षा प्रणाली को नई दिशा प्रदान करेः उपराष्ट्रपति
श्री वेंकैया नायडू ने कहा, ‘युवाओं को देश के महान इतिहास, परम्पराओं और संस्कृति से अवगत कराने पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए’
शिक्षा नीति के निर्माताओं को स्थानीय भाषाओं में शिक्षण पर अवश्य ही फोकस करना चाहिएः उपराष्ट्रपति
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा है कि अब समय आ गया है कि विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों, नैतिकता एवं आचार-विचार विकसित करने और स्वयं को ज्ञान एवं नवाचार के एक केन्द्र (हब) के रूप में विकसित करने के लिए भारत अपनी वर्तमान शिक्षा प्रणाली को नई दिशा प्रदान करे। उन्होंने उच्च शिक्षा प्रणाली में पूरी तरह से बदलाव लाने पर विशेष जोर दिया, ताकि यह 21वीं सदी की अत्यंत तेजी से बदलती जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हो सके। उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम एवं अध्यापन व्यवस्था में अपेक्षित बदलाव लाने के अलावा व्यावहारिक शिक्षण पर विशेष बल देने की जरूरत है।
उपराष्ट्रपति ने आज नई दिल्ली में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के 32वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों से कहा कि अपने सपनों को साकार करने के लिए उन्हें पूरी तन्मयता एवं ईमानदारी के साथ अपना कार्य करना चाहिए। उन्होंने इग्नू के मुख्य परिसर या कैम्पस और इसके विभिन्न क्षेत्रीय केन्द्रों से स्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाले दो लाख से भी अधिक विद्यार्थियों को डिग्रियां एवं डिप्लोमा प्रदान किए। उन्होंने विद्यार्थियों से स्वयं को प्राप्त सर्टिफिकेट, डिप्लोमा एवं डिग्रियों के योग्य साबित करने का अनुरोध किया।
संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के उम्मीदवारों के अंकों तथा अन्य विवरणों की सार्वजनिक घोषणा
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। संघ लोक सेवा आयोग ने गैर संस्तुति वाले उम्मीदवारों के अंकों तथा अन्य विवरणों के खुलासे के लिए एक घोषणा योजना जारी की है। आयोग की किसी परीक्षा के साक्षात्कार के चरण में उपस्थित होने वाले केवल इच्छुक उम्मीदवार इस योजना में शामिल हैं। ऐसे विवरण में उम्मीदवार का नाम, पिता/पति का नाम, जन्मतिथि, श्रेणी, महिला/पुरूष, शैक्षिक योग्यता, कुल अंक आदि शामिल हैं। ये विवरण अनुक्रमांक के क्रम में व्यवस्थित किए जाते हैं। अन्य नियोक्ताओं के लिए उपयोगी आंकड़े उपलब्ध कराना इस योजना का लक्ष्य है। इससे वे अच्छी नियोजनीयता वाले उम्मीदवारों की पहचान करने में सक्षम होंगे।
आयोग की वेबसाइट पर यह विवरण उपलब्ध है, जिसे श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के राष्ट्रीय करियर सेवा (एनसीएस) पोर्टल से लिंक किया गया है। किसी परीक्षा के बारे में यह विवरण इसकी घोषणा की तिथि से एक वर्ष तक उपलब्ध रहेगा।
एयर मार्शल डी. चौधरी ने वरिष्ठ एयर स्टाफ ऑफिसर के रूप में पदभार ग्रहण किया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। एयर मार्शल डी. चौधरी एवीएसएम वीएम वीएसएम राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र हैं। वे 22 दिसम्बर, 1983 को कमीशन्ड अधिकारी बने। एयर ऑफिसर एक फाइटर कॉम्बेट लीडर और इन्स्ट्रूमेंट रेटिंग इन्स्ट्रक्टर और परीक्षक हैं। वे रॉयल कॉलेज ऑफ डिफेंस स्टडीज यूके के पूर्व – छात्र हैं, किंग्स कॉलेज लंदन से स्ट्रेटेजी एंड इंटरनेशनल सिक्युरिटी में स्नातकोत्तर हैं और डिफेंस एंड स्ट्रेटेजिक स्टडीज विषय में एम.फिल हैं।
उन्होंने मिग-21, मिग- 27, मिग – 29 और एसयू-30 जैसे युद्धक विमानों में 5,000 से अधिक उड़ाने भरी है। उन्होंने 15 एसक्यूएन, टेक्टिक्स और एयर कॉम्बेट स्टेबिलिशमेंट (टीएसीडीई) एवं 02 फ्रंट लाइन बेसों का एओसी के रूप में नेतृत्व किया है। उन्होंने टीएसीडीई में, पहले एक इन्स्ट्रक्टर के रूप में और फिर कमांडेंट के रूप में दो कार्यकाल तक सेवा की है। उन्हें वायुसेना मुख्यालय में वायुसेना निरीक्षण निदेशक, ऑपरेशन्स ज्वाइंट प्लानिंग निदेशक और ऑपरेशनल प्लानिंग तथा एसेसमेंट ग्रुप निदेशक के पद पर भी नियुक्त किया गया था। उन्होंने मुख्यालय पश्चिमी वायुसेना कमान के एयर -1, मुख्यालय मध्य वायुसेना कमान और मुख्यालय दक्षिण-पश्चिम वायुसेना कमान के एयर डिफेंस कमांडर, कोबरा ग्रुप के एओसी और वायुसेना मुख्यालय (आरकेपी) में वायुसेना (निरीक्षण) के सहायक प्रमुख के रूप में काम किया है। क्षेत्रीय, संचालनात्मक और रणनीतिक स्तरों पर युद्धक संचालन और आयोजना के बारे में उनके पास अत्यधिक अनुभव है। उन्होंने रेड फ्लैग, डेजर्ट ईगल और गरूड़ नामक तीन अंतर्राष्ट्रीय अभ्यासों का नेतृत्व किया है। उन्होंने संचालनात्मक विषयों, वायु शक्ति एवं नेतृत्व पर आधारित बहुत से शोध पत्र लिखे।
एयर मार्शल को अगस्त, 1992 में सीएएस प्रशस्त, जनवरी, 2007 में विशिष्ट सेवा मेडल, जनवरी 2011 में वायु सेना मेडल और जनवरी, 2018 में अति विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया था।
चोरी की 10 मोटर साइकिल बरामद, पांच शातिर गिरफ्तार
चन्दौली, दीपनारायण यादव। चन्दौली अलीनगर थाना क्षेत्र के एन.एच-2 चकिया चौराहे से पुलिस व स्वाट टीम ने एक चोरी की मोटरसाइकिल पकड़ कर गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर 9 चोरी की और मोटरसाइकिल को बरामद करने का दावा किया है। इस सम्बन्ध में बताया गया कि अलीनगर पुलिस व जिले की स्वाट टीम एन.एच-2 पर पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चोरी के वाहनों के बावत सुरागरसी में मशगुल थी की तभी सूत्रों से मिली खबर पर विश्वास करते हुए पुलिस ने वाराणसी के तरफ से आ रही एक अपाची बाइक को रोका जिस पर बैठे अभिषेक कुमार व मनीष कुमार गाड़ी का कागज नही दिखा पाये,पुलिस ने कटाई से पूछा तो वे टूट गये तथा वे लोग गोलू गुप्ता के गैरेज पर ले गये जहां से पुलिस ने तीन और चोरी की अपाची मोटरसायकिल बरामद की जब पुलिस ने गोलू से पूछताछ की तो गोलू ने शुभम,अविनाश व मनीष कुमार के यहां से 6और बाइक बरामद करवायी।बरामद मोटरसायकिलों में 7अपाची,1पैशन प्रो तथा 2बजाज कम्पनी की मोटरसायकिल बतायी गयी है।पुलिस ने इन लोगों के पास से गुच्छें की चाभियों के साथ कुछ कागजात तथा अन्य सामान बरामद किया है।पुलिस ने बताया कि बरामद बाइकें वाराणसी स्थित ट्रामा सेन्टर, दुर्गा कुण्ड तथा चन्दौली के अलीनगर से बीते दिनों चुरायी गयी थी।पकड़े गये सभी लोग पड़ोसी प्रान्त कैमूर बिहार के बताये गये है।
Read More »चुनाव 2019: तुम मुझे वोट दो मैं तुम्हें नोट दूँगा
इस बार का आम चुनाव तुम मुझे वोट दो मैं तुम्हें नोट दूंगा की उक्ति को चरितार्थ करता हुआ दिखायी दे रहा है। राजग सरकार ने अपने अन्तरिम बजट में देश के करीब 12.56 करोड़ किसानो को प्रति वर्ष छै हजार रुपये तथा असंगठित क्षेत्र के 42 करोड़ मजदूरों को प्रति माह तीन हजार रुपये तक पेंशन देने की घोषणा करके सत्ता में वापसी का गणित लगाया था। परन्तु राहुल गाँधी ने देश के 5 करोड़ सर्वाधिक गरीब परिवारों को 72 हजार रुपये प्रति वर्ष देने की घोषणा करके सबको चैका दिया है। आगे यदि कोई अन्य दल इससे भी बड़ी घोषणा कर दे तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी। इस तरह की घोषणाएँ सुनने में भले ही अच्छी लगती हों। परन्तु इनका दूरगामी परिणाम मीठे जहर की तरह ही सिद्ध होता है।
किसी भी देश के नागरिकों को रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा, सुरक्षा, बिजली, पानी और स्वास्थ्य सेवा जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना उस देश की सरकार का प्रमुख दायित्व है। जो भी देश अपने प्रत्येक नागरिक को बिना किसी भेदभाव के उपरोक्त सेवायेँ मुहैया कराने में सफल हो जाय। उसे ही सही अर्थों में विकसित देश की संज्ञा दी जानी चाहिए।
दहेज मांग पूरी न होने पर की छाया की हत्या
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव बसईं काजी में विवाहिता की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद मृतका के मायके पक्ष से उसके पिता ने कोतवाली में ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज को लेकर हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है मंगवार को दर्ज कराई रिपोर्ट में कासगंज के गांव सिंकन्दरपुर निवासी राजेश पुत्र दयाराम ने कहा है कि उसने अपनी पुत्री छाया का विवाह गांव बसई काजी निवासी सुरेश के पुत्र योगेन्द्र से यथा संभव दान दहेज देकर करीब दो वर्ष पूर्व की थी। मगर शादी के बाद से ही ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। दहेज की मांग पूरी न होने पर पति योगेन्द्र, ससुर सुरेश, जेठानी नन्नी देवी जेठ तेज सिंह व नरेश ने उसकी पुत्री की योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृतकर अरोपियों की तलाश में जुटी है।
Read More »