नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्र को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा ‘प्रत्येक राष्ट्र की यात्रा में ऐसे क्षण आते हैं जो गौरव प्रदान करते हैं और उनका आने वाली पीढियों पर ऐतिहासिक प्रभाव पड़ता है। आज वैसा ही एक क्षण है। भारत ने उपग्रह रोधी प्रक्षेपास्त्र’ (एएसएटी) का सफलतापूर्वक परिक्षण किया है। मिशन शक्ति की सफलता पर आप सभी को बधाई। मिशन शक्ति अत्यधिक कठिन था और इसे स्टीक ढ़ंग से अत्यंत उच्च गति पर संचालित किया गया। यह भारत के असाधारण वैज्ञानिकों के कौशल तथा हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रम की सफलता को दिखाता है।
मिशन शक्ति दो कारणों से विशेष है:
1. भारत इस तरह की विशेषज्ञ और आधुनिक क्षमता प्राप्त करने वाला चौथा देश बन गया है।
2. संपूर्ण प्रयास स्वदेशी है।
3. भारत गर्व के साथ अंतरिक्ष शक्ति के रूप में उभरा है। यह परीक्षण भारत को सशक्त, पहले से अधिक सुरक्षित बनाएगा तथा शांति और सदभाव को बढ़ायेगा।
Jan Saamna Office
मतदान केन्द्रों पर 30 मार्च तक सारी व्यवस्थायें हो जानी चाहिए पूर्ण: डीएम
रूट चार्ट के अनुसार सही आंकलन कर वाहन व्यवस्था सुनिश्चित की जाये: जिला निर्वाचन अधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल, पारदर्शी एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने विधानसभावार हेतु मतदान बूथों/मतदान केन्द्रों पर रैम्प, बिजली, पीने के पानी, शौचालयों आदि की विभाग वार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने सम्बन्धित विभागों के कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया कि आगामी 30 मार्च 2019 तक हर हाल में सारी व्यवस्थायें ठीक हो जानी चाहिए। इस कार्य हेतु किसी प्रकार की हीला हवाली की गयी तो उसके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। वहीं उन्होंने प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी, यातायात/वाहन व्यवस्था को निर्देशित किया कि चुनाव के लिये पर्याप्त संख्या में भारी/हल्के वाहनों की व्यवस्था रूटचार्ट के अनुसार सुनिश्चित की जाये। इसमें किसी प्रकार की हीला-हवाली बर्दाश्त नही की जायेगी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 हेतु कार्ययोजना एवं एएमएफ की समीक्षा की।
राम नवमी को लेकर हिन्दू युवा वाहिनी की हुई बैठक
चकिया/चन्दौली, दीपनारायन यादव। चकिया चन्दौली स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर पर हिदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों की एक बैठक सम्पन्न हुयी। जिसमे रामनवमी के पर्व को देखते हुए शांति ब्यवस्था, आचार संहिता का पालन करते हुए शस्त्र का प्रयोग न करते हुए शांतिपूर्वक ढंग से श्री राम नवमी मनाने का संकल्प लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए हिन्दू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष सारांश केशरी ने कहा कि श्री राम नवमी का पर्व हिन्दुओ के लिए बहुत बड़ा पर्व है। हिन्दू रीती रिवाज के अनुसार नव वर्ष का आगाज भी होता है। इस बार आचार संहिता को देखते हुए कोई भी शस्त्र का प्रयोग नही करेगा। जिसमे नगर उपाध्यक्ष शुभम मोदनवाल ने कहा कि शांति पूर्ण से शोभा यात्रा निकाली जायेगी। ताकि किसी को परेशानी न हो। सभी कार्यकर्ता मर्यादा का ख्याल रखेगे।
बैठक में विजय वर्मा, सरदार जीत सिंह, शुभम मोदनवाल, बिनय मद्देशिया, धवन, आदित्य सिंह, चंदन मोदनवाल, प्रियांशु, सावन गुप्ता, सुनील यादव, अनूप कश्यप, दीपक चौहान, मनोज चौहान, मनीष विष्वकर्मा, समीर, उमेश, हिमांशु, रविकांत आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
गांजे व चाकू के साथ बाइक सवार गिरफ्तार
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चकरघट्टा चन्दौली स्थानीय पुलिस ने मोटरसाइकिल चेकिंग के दौरान बुद्धवार को एक व्यक्ति के पास से डेढ़ किलो गांजा व एक चाकू बरामद किया है। बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग के आदेश पर उक्त कार्यवाही की गयी। इस बाबत बताया गया कि उ0नि0 भैरवनाथ यादव मय हमराह हे0का0 ओमप्रकाश यादव व का0 योगेश कुमार थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली द्वारा ब्रम्ह पुलिया तिराहे से मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को चेक किया गया तो उसके पास से 1.5 किलो गांजा व एक अदद चाकू बरामद हुआ। जिसने अपना नाम दलजीत उर्फ हसन पुत्र अर्जुन निवासी औराही थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली बताया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना चकरघट्टा पर मु0अ0स0 10/19 धारा 8/20 NDPS Act., 4/25 आर्म्स एक्ट व 207 MV Act. के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
Read More »चलती कार में लगी आग
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के बकेवर क्षेत्र में उस वक़्त हड़कम्प मच गया जब एक स्विफ्ट डिजायर कार नेशनल हाईवे 2 पर औरैया की ओर जा रही थी तभी कार में शॉर्ट सर्किट हुआ और कार में देखते ही देखते भीषण आग लग गयी गनीमत यह रही ड्राइवर को जैसे ही कार में हलचल होती दिखाई दी वह तुरन्त कार से उतर कर दूर भाग गया और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया।
Read More »रविवार को अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा का होली मिलन समारोह
कुरीतियों को दूर करने और भाईचारा बढाने के उपायों पर होगी चर्चा
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। आज अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा कानपुर की कोर कमेटी की बैठक किदवई नगर में आहूत की गई, महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कटियार ने कहा समाज को जागरूक रहने और आपसी भाईचारे को मजबूत करने की दृष्टि से कुर्मिक्षत्रिय महासभा प्रत्येक वर्ष की भांति एक होली मिलन समारोह का आयोजन आगामी रविवार 31 मार्च को सरदार पटेल सेवा संस्थान (पटेल धर्मशाला) यशोदा नगर बाईपास के परिसर में किया जा रहा है। इसमें स्वजातीय बंधुओं को सपरिवार महिलाओं, बच्चों सहित भाग लेने के लिये सभी पदाधिकारियों को सूचित करने की जिम्मेदारी दी गयी है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष डॉ0 अनिल कटियार ने कहा होली मिलन के कार्यक्रम में आये हुये सभी बंधुओं से समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने हेतु आवश्यक उपायों और जागरूक करने के लिये प्रयासों पर भी चिन्तन किया जायेगा। अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा की बैठक में प्रमुखता से डॉ0 अनिल कटियार, संजय कटियार, कैलाश उमराव, प्रभात वर्मा, प्रदीप कटियार, पवन वर्मा, हरिकिशोर आदि उपस्थित रहे।
आधा दर्जन लोग शांतिभग में बंद
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर शांतिभंग के अरोप में जेल भेजा है। कस्बा इंचार्ज एसआई शांतिशरण यादव ने बताया कि लक्ष्मण सिंह पुत्र प्रेमपाल सिंह, केशव कुमार पुत्र विनोद कुमार डंबर सिंह पुत्र विनो कुमार निवासी नोजलपुर, मोहन पुत्र मान सिंह, नीलेश पुत्र मानसिंह नोजलपुर सूरजपाल सिंह पुत्र विजय सिंह, रोशन पुत्र नौबत सिंह, निवासी बाजगढी, अलग- अलग जगहों पर आपसी कहासुनी को लेकर झगडा कर रहे थे। जिसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस उक्त अरोपियों को अलग-अलग गांव से कोतवाली ले आई। जहां शांतिभग के अरोप में कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया है।
Read More »पहली बार करेंगे सासनी कोतवाल मतदान
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। सासनी कोतवाली में तैनात एसएचओ शैलेन्द्र कुमार पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसके लिए वह काफी प्रफुल्लित है। एक बातचीत में सासनी कोतवाली में तैनात एसएचओ शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि कई बार मतदाता सूची में जोडने के लिए अपना नाम दे चुके है। मगर उनका अभी तक मतदाता सूची में नाम नहीं आया। इसबार निर्वाचन विभाग की कृपा हो गई है, उनका नाम निर्वाचन मतदाता सूची में आ गया हैं इसे लेकर वह काफी प्रसन्न है। अपना मतदान करने के काफी बेताव है, बताया कि वह पहली बार अपने मत का प्रयोग कर देश के लिए चुने जाने वाले कर्मठ नेता के लिए मतदान करेंगे।
Read More »फायरिंग करने वाला फौजी गिरफ्तार
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव बिजाहरी में छर्रा लगने से एक महिला घायल होने के बाद फायरिंग करने वाले रिटायर्ड फौजी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है, पुलिस ने उसकी निशानदेही से बारह बोर की दुनाली बंदूक केा भी बरामद कर लिया है। वहीं घायल महिला का उपचार अलीगढ में चल रहा है।
बता दें कि विजयगढ रोड कैलाशधाम कालोनी में गांव सीकुर निवासी जुगेंद्र सिंह ,हरवीर सिंह पुत्र मनोहर सिंह अपना अलग अलग मकान बनाकर रहते है। जिसमें हरवीर सिंह सेना से रिटायर्ड फौजी है। जबकि उसका भाई जुगेंद्र अभी सेना में कार्यरत है। ग्राम खेरिया की मूल निवासी उर्मेश देवी पत्नी किशन पाल हाल निवासी कृष्णा नगर स्थित जुगेंद्र सिंह के मकान में किराये पर रहती है। सोमवार को नशे की हालत में हरवीर सिंह अपने हाथ मे बन्दूक व कारतूस लेकर जुगेन्द्र सिंह के मकान पर आ धमका और ताबड़तोड़ फायर करने लग गया। फायर की आवाज सुनकर उर्मेश मकान के ऊपर से झांकने लगी तभी अचानक बन्दूक से चली गोली से छर्रा लगने से घायल हो गई।
कुत्ता काटने से व्यक्ति की मौत
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। सासनी-लहौर्रा रोड पल्टन निवासी एक व्यक्ति की कुत्ता के काटने के बाद सही उपचार न लेने के कारण मौत हो गई। परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया।
जानकारी के अनुसार कस्बा से लहौर्रा जाने वाले मार्ग पर स्थित मोहल्ला पलटन निवासी मृतक श्याम सुंदर पुत्र हेतराम उम्र 40 वर्ष घरेलू जरूरत का सामान लेने बाजार की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में अज्ञात कुत्ते ने उसे दांत काट लिया। श्याम संुदर ने एंटीरेबीज इंजेक्शन न लगवाकर विश्वास के रूप में अन्य दवा का प्रयोग कर लिया जिससे उसके शरीर मेें रैबीज फैलने लगे। और तीन दिन में उसकी हालत बिगड गई। आनन फानन में परिजन गंभीर हालत में उसे श्याम सुंदर को सामुदायिक स्वास्थ्य पर लाए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने देर शाम मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।