Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 694)

Jan Saamna Office

स्वर्ण भारत न्यास के 18 वें स्थापना दिवस समारोह में राष्ट्रपति की गरिमामय उपस्थिति

नेल्लोर/आंध्र प्रदेश, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने आज (22 फरवरी 2019) आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में वेंकटचलम स्थित स्वर्ण भारत न्यास के 18 वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होकर उसका मान बढ़ाया।
राष्ट्रपति ने इस अवसर पर कहा कि जब स्वर्ण भारत न्यास की स्थापना की जा रही थी उसने महात्मा गांधी के गांव की ओर वापस चलो के नारे से प्रेरणा ली थी। इसके जरिए गांधी जी ने गांवों को इस तरह विकसित करने कि आवश्यकता पर बल दिया था जिससे वहां के लोगों को एक सम्मानित, सादगी भरा और समृद्ध जीवन व्यतीत करने के लिए सभी जरूरी सुविधाए उपलब्ध हों। उन्होंने कृषि, स्वच्छता, शिक्षा और सतत जीवन शैली पर भी जोर दिया था। राष्ट्रपति ने कहा कि गांधी जी के सिद्धांत और दर्शन आज भी बहुत प्रासांगिक है, हालांकि बदलते समय के साथ नए साधनों के जरिए इन सिद्धांतों पर अमल करने की कोशिश होनी चाहिए। इसमें प्रौद्योगिकी काफी मदद कर सकती है।

Read More »

सोशल मीडिया पर बहादुरी….

पठानकोट, उरी और अब पुलवामा पर अटैक और हमारे जवानों की हत्या निस्संदेह निंदनीय है और ये एक कायरतापूर्ण हरकत है। हमारे जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाना चाहिए। लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा जायज है। ये सही है कि पाकिस्तान को सबक सिखाना जरूरी है लेकिन लड़ाई आसान नहीं होती है। अगर युद्ध होता है तो किस स्तर पर होगा? और उसके परिणाम क्या होंगे? और उससे भी अहम सवाल कि हमारी सेना कितनी तैयार है इसके लिए? जब भी कोई युद्ध होता है हम सब का गुस्सा एकदम चरम स्थिति पर होता है और हम चाहते हैं कि तुरंत कार्यवाही हो। इसमें सिंधु जल समझौता, एमएफएन (मोस्ट फेवर्ड नेशन) का दर्जा, पाकिस्तान को आतंकी राष्ट्र घोषित करना, दूतावास बंद कर देना, राजदूत की वापसी इस तरह की बातों पर जोर दिया जाता है लेकिन इन बातों पर अमल नहीं होता। हालांकि इस बार एम एफ एन का दर्जा वापस ले लिया गया है और सेना को छूट भी दे दी गई है।

Read More »

उत्कृष्ट कार्यों के लिए दरोगा पवन कुमार सम्मानित

पुलिस उच्चाधिकारियों ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। कोतवाली की पुलिस चौकी जाजपुर में नवनियुक्त चौकी इंचार्ज पवन कुमार को माह का सर्वश्रेष्ठ पुलिसकर्मी का अब तक चौथी बार पुरस्कार मिलने पर साथी पुलिसकर्मियों द्वारा बधाइयां दी जा रही हैं। उप निरीक्षक मोहित चौधरी ने बताया कि साथी सब इंस्पेक्टर पवन कुमार कार्यों के प्रति ईमानदार व समर्पित पुलिस अधिकारी है। जिसके चलते उन्हें अप्रैल 2018 में कस्बे के कुष्मांडा देवी मंदिर में नौ दिनी मेले को अपराध मुक्त संपन्न कराने के लिए निवर्तमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश मीणा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था। दिसंबर 2018 में चोरी की बाइकें बरामद करने हिस्ट्रीशीटर अपराधी संजय कहार को तमंचा व कारतूस सहित हिरासत में लेने तथा नामचीन चार जुआ स्थलों को जमींदोज करने के लिए वर्तमान एसएसपी अनंत देव द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था। जनवरी 2019 में मंडलायुक्त सुभाष शर्मा द्वारा किए गए कोतवाली के वार्षिक निरीक्षण में रजिस्टरों की रखरखाव व साफ सफाई के लिए एसपी ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया था। जनवरी 2019 में 5 हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 4 दिन के अंदर अपहृता की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा बिरहर चौकी क्षेत्र में तमंचा फैक्ट्री पकड़ने व अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए 20 फरवरी को पुलिस लाइन कानपुर में आयोजित क्राइम मीटिंग में एसपी पश्चिम संजीव सुमन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। इस मौके पर अधिकारियों ने उत्कृष्ट कार्य के लिए दरोगा पवन कुमार को शाबाशी देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Read More »

मोहन लाल साहसी के नेतृत्व में 10 लोगों की टीम लाभार्थियों के घर में जाकर मिले

कानपुर, जन सामना संवाददाता। आज भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर दक्षिण अनुसूचित मोर्चा की ओर से कानपुर दक्षिण के निराला नगर मंडल के वार्ड नंबर 18 एवं वार्ड नंबर 16 में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा दिए गए जैसे गैस सिलेंडर, जन धन योजना, पेंशन योजना और फ्री में बिजली के मीटर, जो सरकार के द्वारा लगाए गए है। उनकी सभी लाभार्थियों के द्वारा जिलाध्यक्ष मोहन लाल साहसी के नेतृत्व में 10 लोगों की टीम के साथ प्रत्येक लाभार्थी के घर में जाकर के उनके साथ मिले और उनको लाभ कैसे प्राप्त हुआ, कब प्राप्त हुआ यह सारी जानकारी ली गई। और उसी के साथ में लाभार्थी की फोटो भी खींची गई एवं उन सभी को सरकार के द्वारा दिए गए सभी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ में यह भी बताया कि आगे चल कर के सभी को इनसे भी ज्यादा बड़ी बड़ी तमाम तरह की जो भी सरकारी योजनाएं आएंगी सभी लाभार्थियों को प्राप्त होगी।

Read More »

मौरंगमण्डी में अवैध कब्जे फिर से शुरू

कानपुरः अर्पण कश्यप। नौबस्ता थाना क्षेत्र मे वर्षों से मौरंग विक्रेताओ के चंगुल मे फंसी जमीन को कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों व डीएम सहित अन्य अधिकारियो ने स्वयं खड़े होकर अवैध कब्जेदारों को खदेड़ कर करोड़ों की जमीन खाली कराई थी और लेकिन सारा मामला टाॅय टाॅय फिस्स होता दिखने लगा है। बड़ी जद्दोजेहद के बाद खाली की गयी जमीन पर फिर से अवैध चट्टा संचालकों ने कब्जा करना शुरू कर दिया है। वहीं सैकड़ों परिवारों ने फिर से अवैधकब्जे कर लिए हैं।
वही क्षेत्रीय लोगों की माने तो वर्षो से नरक की जिन्दगी जीने को दूभर थे। मौरंग मण्डी की वजह से घर के अन्दर तक हर समय धूल गुबार भरी रहती थी और यह दमा जैसी गंभीर बीमारियों का भी कारण बन चुका था। अवैध मौरंग मंड़ी से बड़ी मुशकिल से निजात मिला था

Read More »

जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में 102 शिकायतों में 6 का हुआ निस्तारण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा व पुलिस अधीक्षक राधेश्याम ने तहसील सिकन्दरा सभाकक्ष में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 102 फरियादियों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनकर मौके पर 6 समस्याओं का निस्तारण किया शेष के निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने तहसील सिकन्दरा तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयी 102 शिकायतों में 6 का मौके पर ही निस्तारण कराया। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयी शिकायतों में राजस्व की 29, विद्युत 15, पुलिस 18, विकास 23, नगर पंचायत से 4, पूर्ति विभाग से 4, शिक्षा की 3 आदि विभागों की शिकायतों को सुना तथा सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि समस्याओं और शिकायतों का निराकरण गुणवत्ता, समयवद्धता के साथ करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आगामी समाधान दिवस के अवसर पर शिकायत अंकन व निस्तारण रजिस्टर लेकर आये ताकि यदि लंबित प्रकरण हो उसका तत्काल खोज कर निराकरण किया जा सके। एडीएम ने इसके अलावा राजस्व, जिला पूर्ति विभाग, विद्युत विभाग, कृषि विभाग आदि की समस्याओं को सुन निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओ वाले कार्यक्रमों में से एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नही होगी।
इस मौके पर एसडीएम विजेता, सीएमओ डा. हीरा सिंह, सीओ, अधिशाषी अभियंता जल निगम, ईओ सिकन्दरा, जिला पूर्ति अधिकारी अंशिका दीक्षित, आदि कर्मचारी व जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Read More »

आवेदन पत्र जमा करनें की अंतिम तिथि 21 फरवरी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत वर्ष 2018-19 हेतु जनपद कानपुर देहात के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के हाईस्कूल या समकक्ष शैक्षिक योग्यता प्राप्त युवकों/युवतियों को उद्योग एवं सेवा क्षेत्र में उद्योग स्थापनार्थ ऋण प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र कार्यालय, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, रनियां कानपुर देहात में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक निःशुल्क वितरित किये जायेंगे। पात्र एवं इन्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र वितरण काउण्टर पर अपना आधार कार्ड दिखाकर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है। आवेदक की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के मध्य होनी चाहिए।
यह जानकारी उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन अधिकारी ने देते हुए बताया कि एक जनपद एक उत्पाद योजना से संबंधित आवेदन पत्रों को वरीयता प्रदान की जायेगी।

Read More »

प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु अंतिम तिथि 22 फरवरी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उ0प्र0 शासन/ उद्योग निदेशालय द्वारा ’’एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) योजनान्तर्गत ओ0डी0ओ0पी0 की विभिन्न विधाओं से जुडे अकुशल हस्तशिल्पियों/ कारीगरों को 10 दिवसीय आवासीय कौशल अभिवर्धन प्रशिक्षण प्रदान कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र प्रिया सिंह ने बताया कि यूटेन्शिल्स (वर्तन) उत्पाद से जुडे जनपद के ऐसे कुशल एवं अकुशल जो इस प्रशिक्षण में भाग लेना चाहते है अपना आवेदन पत्र दिनांक 22 फरवरी को सायं 05 बजे तक कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द, रनियां कानपुर देहात में जमा कर सकते है। प्राप्त आवेदन पत्रों पर दिनांक 23 फरवरी 2019 को गठित कमेटी द्वारा साक्षात्कार लिया जायेगा।

Read More »

कोल्ड स्टोर में अज्ञात कारणों के चलते भीषण

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस की सासनी कोतवाली क्षेत्र के दरियापुर रोड के गांव लुटसान के पास स्तिथ शिवाय कोल्ड स्टोर में लगी अज्ञात कारणों से भीषण आग, दमकल की लगभग आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी रही, बमुश्किल पाया आग पर काबू, कुछ दिन पहले मण्डलायुक्त ने किया था कोल्ड का उद्घाटन।
आपको बता दे की सासनी से जलेसर रोड पर स्तिथ गांव लुटसान पर शिवाय कोल्ड स्टोरेज का निर्माण चल रहा है जिसका अभी कुछ दिनों पहले मंडलायुक्त अजयदीप सिंह ने उद्घाटन किया था। जिसमे आज अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई जिससे कोल्ड भंडारण का चैंबर जलकर राख हो गया, कोल्ड में आग लगते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और आनन फानन में फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। फायर बिग्रेड की 4 गाड़ियों और दर्जनों कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया, आग लगने से कोल्ड मालिक का लाखों का नुक्सान हो गया है।

Read More »

देश के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का वीडियो वायरल करने पर युवक को जेल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रसूलपुर क्षेत्र शीतलखाॅं रोड से विगत रात्रि में इलाका पुलिस के साथ क्षेत्राधिकारी नगर ने कार्यवाही करते हुए पाकिस्तान के समर्थन में देश के खिलाफ अभद्र टिप्पडी करते वीडियों वायरल करने के आरोप में युवक को दबोचा। जिसके खिलाफ अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजा गया।
विगत 14 फरवरी 2019 को जम्बू -कश्मीर के पुलगामा में हुए आतंकवादी हमले में 40 जवान शहीद होने पर देश में रोष प्रकट किया जा रहा है। वही देश में आतंकवादियों के साथ पाकिस्तान के खिलाफ लोग आये दिन जुलूस निकालकर पुतला दहन कर रोष प्रकट कर रहे है। वही थाना रसूलपुर क्षेत्र के शीतलखाॅ रोड निवासी 21 वर्षीय मौहम्मद शहबाज पुत्र शाकिर द्वारा विगत रात्रि पाकिस्तान के पक्ष में हिन्दूस्तान के खिलाफ अभद्र भाषा की टिप्पडी करने वाले एक वीडियों को वायरल कर दिया। वीडियों के वायरल होते ही शहर में हडकम्प मच गया। क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा के साथ साइवर विभाग के साथ थाना रसूलपुर पुल ने तत्काल घटना को संज्ञान में लेने के बाद कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक को उसके घर से मोबाइल सहित दबोच लिया। जिसके खिलाफ संम्बन्धित धारा में अभियोग दर्ज कर जेल भेजा गया। आरोपी ने बताया कि वह अमरदीप कालेज का बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र हैं जिसके पास रात्रि में एफबी पर वह वीडियों आया था। जिसको वायरल करने पर कार्यवाही हुई है।

Read More »