Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 697)

Jan Saamna Office

पुलवामा आतंकी हमले के दोषियों को सजा दी जाएगीः प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने हमले के दोषियों और आतंकियों को मदद करने और उन्हें उकसाने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि उन लोगों ने बहुत बड़ी गलती की है और उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी होगी।
सुरक्षाबलों को कार्रवाई करने के लिए पूरी छूट दी गई हैः प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि वह इस भ्रम में न रहे कि वह भारत को अस्थिर कर सकता है।
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि पुलवामा आतंकी हमले के दोषियों को सजा दी जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी है कि हमले के दोषियों और आतंकियों को मदद करने और उन्हें उकसाने वालों ने बहुत बड़ी गलती की है और उन्हें इसके लिए भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। प्रधानमंत्री ने सुरक्षाबलों को कार्रवाई करने के लिए पूरी छूट देने की बात करते हुए पाकिस्तान को चुनौती दी है कि वह इस भ्रम में न रहे कि वह भारत को अस्थिर कर सकता है।
प्रधानमंत्री ने यह बात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली और वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने से पहले वहां मौजूद लोगों को संबोधन के दौरान कही।भाषण की शुरूआत में पुलवामा में आतंकी हमले के बारे में प्रधानमंत्री के वक्तव्य का अंश इस प्रकार है-

Read More »

आतंकी हमले को लेकर जगह-जगह की गयी श्रृद्धांजलि सभायें

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कल जम्बू – कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद 40 सीआपीएफ के जबानों को श्रृद्धाजलि सभाओं को क्रम विगत रात से चल रहा है। दूसरे दिन भी शहर में विभिन्न संगठनों के साथ शिक्षण संस्थानों में विरोध प्रकट के साथ श्रृद्धाजलि सभाओं को क्रम चलता रहा।
इसी के चलते आज सुबह प्राथमिक विद्य़ालय हुण्डावाला मन्दिर, प्राथमिक वि़द्यालय छपैअी बालक कन्या टीला प्राथमिक विद्यालय बालक पैमेश्वर गेट, रेवती देवी के साथ विभिन्न स्कूलों में प्रार्थना के बाद हमले में मरने वाले जवानों की याद में दो मिनट का मौन रख श्रृद्धाजली दी गयी। क्षेत्रीय पार्षद हरिओम गुप्ता अपने सहयोगी के साथ वि़द्यालयों में पहुचे। जहां बच्चो को विगत दिन हुई घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतक सैनिकों की याद में मौन धारण कराया। इस मौके पर वि़द्यालय प्राधानाचार्या श्रीमती उजमा जफर, प्रधानाचार्य मौ0 नईम, राजेन्द्र सिंह, अफरोज खानम, शौकत अली आदि मौजूद रहे। वही हिन्दू जागरण मंच के दुर्गेश कुमार निर्देशन में घण्टाघर से पाकिस्तान मुर्दावाद, आतंकबाद मुर्दावाद के नारे लगाते हुए जुलूस निकाल कर नगर के सुभाष चैराहा पर पहुच कर पाकिस्तान का झण्डा, आतक के पुतले के साथ आग के हवाले कर दिया।
वही जायन्टस् ग्रुप महिला शक्ति की अध्यक्षत वर्तिका जैन के निर्देशन में संस्थान की महिलाओं द्वारा भारत माता पार्क में एकत्रित होकर आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रृद्धाजलि देकर दो मिनट का मौन धारण किया।

Read More »

करंट लगने से दो भैसों की मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जसराना क्षेत्र के गांव प्रानपुर में हाईटेसन का तार टूटने से दो भैस की करंट लगने से मौत हो गयी। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ नारे बाजी भी की।
थाना जसराना क्षेत्र के गांव प्रानपुर में आज सुबह अचानक हाईटैंसन का विद्युत तार टूट कर गिर गया। जिससे गांव के ही रामनिवास, रविन्द की दो भैसे विद्युत तार की चपेट में आ गयी। जिससे दोनो भैसें की मौके पर ही मौत हो गयी। करंट से भेंस करने की जानकारी होने पर ग्रामीणें में रोष फैल गया। ग्रामीणों ने एकत्रित होकर विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की है।

Read More »

वनवासी बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति 17 को

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। महर्षि दयानन्द आर्ष गुरूकुल आश्रम द्वारा स्नेह मिलन कार्यक्रम नगर के पालीवाल हाॅल में 17 फरवरी 2019 को किया जायेगा। जिसमें बनवासी बच्चो द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तृतियाॅ विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगी।
बताते चले कि राष्ट्रीय सेवा भारती दिल्ली द्वारा संचालित गुरूकुल आश्रम में 52 वच्चे बनवासी अध्ययनरत है उक्त प्रकल्प को चलाने का कार्य सेवा भारती द्वारा किया जा रहा है। उन बच्चो को 17 फरवरी 2019 को शहर में लाकर परिवारों के बीच स्नेह दिलाया जायेगा। साथ ही परिवार के लोगो के साथ खेलने का मौका मिलेगा। जिन बच्चो को अपने परिवार के बारे में आज तक कुछ पता नही है। वनवासी बन्धुओं को उनके बच्चो के माध्यम से राष्ट्र की मुख्यधारा से जोडकर विकास कराया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान प्रान्त संघचालक आरएसएस जगदीश वशिष्ठ, अखिल भारतीय संगठन मन्त्री सेवा भारती राकेश जैन रहेगे। उक्त जानकारी सेवा भारती अध्यक्ष विजय जैन, सचिव हरिओम शास्त्री विश्नू गुप्ता सन्दीप गुप्त द्वारा दी गयी।

Read More »

मारपीट की घटनाओं में कई लोग घायल थाने में दी तहरीर

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना फरिहा क्षेत्र के गांव भीकनपुर में पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में तीन लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।
थाना फरिहा क्षेत्र के गांव भीकनपुर निवासी 22 वर्षीय कस्तूरीदेवी पत्नी विजय सिंह, 20 वर्षीय रिंकी पत्नी नरेन्द्र सिंह को पुरानी रंजिश को लेकर 50 कालीचरन पुत्र पातीराम आदि लोगो ने विवाद होने पर मारपीट हो गयी। जिसमें उक्त सभी लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।
वही थाना रसूलपुर क्षेत्र के गांव बरगदपुर निवासी मुन्नीदेवी पत्नी मुन्नालाल, मुन्नी पत्नी श्रीनिवास को गांव के ही निरोत्तम शालू जयराम आदि लोगो ने खेत पर किसी बात को लेकर हुए विवाद में मारपीट कर घायल कर दिया।

Read More »

सड़क हादसों में एक की मौत कई लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद में हुए अलग-अलग सडक हादसों में एक शिक्षक के भतीजे की मौत हो गयी। वही कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
थाना एका क्षेत्र खडीत पुल के समीप सवारियों से भरे टैम्पों को एक लोडर गाडी ने टक्कर मार दी। जिसमें सवार एका के गांव करनपुर प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक जंगजीत पुत्र गंगाराम निवासी आसफाबाद रसूलपुर गम्भीर रूप से घायल हो गया। जबकि उसके साले का पुत्र कुलदीप पुत्र राजेश कुमार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। टैम्पों में सवार राधेश्याम पुत्र रामवीर निवासी गौछ नारखी, चालक आनन्द गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद सूचना पर पहुची 108 की एम्बुलेन्स की सहायता से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। दूसरी घटना में थाना मक्खनपुर क्षेत्र बिल्टीगढ़ चैराहा के समीप बाइक सवार थाना खैरगढ़ के गांव प्रथ्वीपुर निवासी प्रदीप कुमार पुत्र आशाराम, अखिलेश पुत्र ग्रीशचन्द्र आदि लोग घालय हो गये। जिसको मैक्स गाडी चालक ने टक्कर मार कर घायल कर दिया। उक्त सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया गया। जिसमें जंगजीत को आगरा भेजा गया।

Read More »

पाकिस्तान का 20 फुट झण्डा जलाकर किया प्रदर्शन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। 20 फुट लम्बा पाकिस्तानी झण्डा जलाकर पुलवामा में भारतीय सैनिकों पर आतंकवादियों द्वारा किए गए आत्मघाती हमले में 42 से ज्यादा भारतीय सैनिकों के शहीद होने के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। हिंदू जागरण मंच के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतर कर आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और मुर्दाबाद के नारों के साथ पाकिस्तान का 20 फुट लंबा झंडा लेकर रैली निकाली और सासनी गेट चौराहे पर पाकिस्तान का झंडा जलाया। और इस हमले में शहीद हुये सीआरपीएफ के जवानो को श्रद्धांजलि दी। वही पाकिस्तान के खिलाफ कार्यवाही की माँग करते हुये कश्मीर घाटी से आतंकियों का सफाया करने की अपील, देश को हिला देने वाली घटना की निंदा की और इसका जमकर विरोध किया।

Read More »

निदेशक कोषगार ने कोषागार कार्यालय का आकस्मिक किया निरीक्षण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लखनऊ कोषागार निदेशक भानू प्रकाश ने जनपद कानपुर देहात कलेक्ट्रेट स्थित मुख्य कोषागार कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए उन्होंने वरिष्ठ कोषाधिकारी को निर्देश दिये कि वे पत्रावलियों का रखरखाव व उनकी स्वच्छता में विशेष ध्यान दे।
निदेशक ने निर्देश देते हुए कहा कि कर्मचारियों के सेवा पुस्तिका, जीपीएफ पुस्तिका को प्रत्येक वर्ष कर्मचारियों को भी दिखाये तथा उनके हस्ताक्षर भी ले ले ताकि कर्मचारियों को उसके जीपीएफ आदि के बारे में भी जानकारी रहे। उन्होंने समस्त कोषागार स्टाफ से उनका पूरा परिचय तथा कार्याे के बारे में विस्तार से जाना। मुख्य कोषाधिकारी केके पाण्डेय ने कोषागार के सम्बन्ध में कार्यो की विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर निदेशक कोषागार लखनऊ भानू प्रकाश ने कोषागार कार्यालय संबंधी बजट संबंधी अभिलेखों को देखा कितना बजट शेष है उसको तत्काल नियमानुसार खर्च करने के भी निर्देश दिये। इस मौके पर प्रदीप दीक्षित, विनीत सह कोषाधिकारी, लेखाकार प्रतीप गौतम, सहायक अभिलेखाकार आशीष अग्निहोत्री आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता की योजना में लापरवाही नहीं की जायेगी बर्दाश्तः सीडीओ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार राय ने कलेक्ट्रेट स्थित स्वान केन्द्र में चल रहे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत डाटा फीडिंग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों की अनुपस्थित पर अधिकारियों को कडी फटकार लगाते हुए निर्देश दिये कि जिस अधिकारी व कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गयी है वह समय से उपस्थित होकर डाटा फीडिंग का कार्य शत प्रतिशत करे अन्यथा कार्यवाही की जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने उप निदेशक कृषि विनोद कुमार व जिला उद्यान अधिकारी रविचन्द्र जैसवाल, जिला कृषि अधिकारी सुमित पटेल को निर्देश दिये कि जिसकी जिस पाली में ड्यूटी लगी है वह समय से उपस्थित होकर डाटा फीडिंग का कार्य करें। उन्होंने कहा कि यह योजना भारत सरकार द्वारा किसानों की आय बढ़ाने के लिए जल्द ही लागू की गयी है यह योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों का डाटा सरकार द्वारा मांगा गया है जिसमें जनपद कानपुर देहात की रैकिंग प्रदेश में खराब स्थिति पर है।

Read More »

बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं से जूझता-कांशीराम संयुक्त चिकित्सा एवं ट्रामा सेंटर

कानपुर नगर, सरोज शुक्ल। रामादेवी चौराहा के निकट स्थित कांशीराम संयुक्त चिकित्सा एवं ट्रामा सेंटर जिसे हैलट व उर्सला का छोटा रूप माना जाता है। वह स्वास्थ्य सेवाओं से कोसों दूर है। ग्रामीण इलाकों के सैकड़ो मरीज इस अस्पताल में आते हैं। सर्दी, जुकाम, बुखार, पेट दर्द आदि के मरीजों राम कुमार, शिवराम, जगमोहन, रामरानी, रजनी आदि लोगों ने बताया कि अस्पताल केवल नाम का सरकारी है। जबकि दवाएँ बिल्कुल नहीं हैं। हद तो तब हो गयी, जब बुखार मापक थरमामीटर तक ओपीडी व इमरजेंसी में उपलब्ध नहीं है। दूर दराज से आने वाले मरीज निराश होकर निजी नर्सिंग होमो में इलाज कराने के लिए मजबूर हैं।
ट्रामा सेंटर के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर एस. के. पांडेय ने पूँछने पर बताया कि बुखार नापने की कोई व्यवस्था उपलब्ध नहीं हैं। स्वास्थ्य विभाग से ही थरमामीटर उपलब्ध नहीं कराये जा रहे हैं। सामान्य औषधियों की उपलब्धता हेतु शासन से मांग की गई है। जल्द ही आपूर्ति सुनिश्चित करा दी जाएगी।
प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी स्वास्थ्य सेवाओं की किस प्रकार धज्जियां उड़ाई जा रही है यह उसकी एक बानगी भर है। जमीनी धरातल पर आम जनता सरकारी योजनाओं से कोसों दूर नजर आती है।

Read More »