Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 706)

Jan Saamna Office

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की व्यवस्थाओं पर डीएम ने की समीक्षा

विवाह स्थल पूरी तरह से रहेंगा व्यवस्थित: डीएम 
आमंत्रित जन ही विवाह स्थल व वर-वधू पक्ष के अति नजदीकी रिश्तेदार निर्धारित संख्या में रहेंगे: डीएम  
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री विवाह योजना कार्यक्रम की तैयारी के सिलसिले में आयोजित बैठक की समीक्षा करते हुए कहा कि 9 फरवरी को अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर में करीब 251 जोडो का सामूहिक विवाह किया जायेगा। जिसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे वर-वधू उनकी पूरी डिटेल, मूल फार्म, सूची आदि जिला समाज कल्याण अधिकारी को मुहैया करा दे ताकि जिला समाज कल्याण अधिकारी जांच, परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही कर ले। उन्होंने विद्युत विभाग लाइट की व्यवस्था सुदृढ रहे पूरा देख ले सभी कमरे पूरी तरह साफ सुथरा, लाइट की व्यवस्था रहे। आमंत्रण पत्र, कार्ड, बुंके, फूल मालायें, प्रमाण पत्र आदि के लिए देख ले। जिलाधिकारी ने कहा कि लोक निर्माण व पीडी, डीआरडीए सभी इंतजामों का ले आऊट बना ले। वर-वधु के आवागमन के साधनो को भी वर-वधु के परिजनों को बता दे इसके लिए एआरटीओ व ब्लाक प्रभारी विशेष ध्यान दे।

Read More »

पुलिस प्रशासन अतिक्रमण कारियों पर मेहरबान

शिवली प्रशासन की उदासीनता की वजह से अतिक्रमण कारियो के हौसले बुलन्द
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कस्बे में पुलिस की उदासीनता के चलते लगता बस स्टॉप पर जाम। पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद भी शिवली पुलिस बनी मूकदर्शक। ठेला वाले सड़कों पर लगाते है ठिलिया जिससे लगता है जाम। नहीं होती ठेला वालों पर कोई कार्यवाही। शिवली पुलिस की शह पर अतिक्रमण सड़कों पर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। जहां एक ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ उत्तर प्रदेश को अतिक्रमण मुक्त करने की कोशिश करने के लिए नए नए फरमान जारी कर रहे है वही शिवली पुलिस नियमों की धज्जिया उड़ाती नजर आ रही है। पुलिस अधीक्षक राधे श्याम के निर्देश थे कि हिन्दू पर्व पर चप्पे चप्पे पर मुस्तैद रहने के आदेश दिए थे। वैसे भी शिवली पुलिस की किरकरी दिन रात कस्बे में फैल रही है। कभी चोरी की लगातार बढ़ रही घटनाये जहां एक ओर चुनौती बनी है। वही एक ओर अतिक्रमण की वजह से गैर जिम्मेदाराना नजर आ रही है मानो पुलिस को किसी भी प्रकार की कोई चिंता ही नहीं।

Read More »

निराला नगर मंडल में विशाल समरसत्ता भोज का आयोजन किया गया

कानपुर, जन सामना संवाददाता। कल मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा कानपुर महानगर दक्षिण के अंतर्गत छावनी विधानसभा के बाबू पुरवा मंडल में एवं किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र के निराला नगर मंडल में विशाल समरसत्ता भोज का आयोजन किया गया। जिसमें कानपुर महानगर दक्षिण की जिला अध्यक्ष अनिता गुप्ता, उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र एवं कानपुर महानगर दक्षिण के अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहनलाल साहसी आदि वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में एक भव्य समरसत्ता भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एड० विनीत सोन कर, एड० नरेश कुमार कठेरिया, एड० अमित कोरी, अर्जुन बेरिया, लाला डोरी, सचिन हजारिया, राकेश खोटे, संदीप कुरील, अशोक पाल, सतीश शर्मा, आनन्द वर्मा, राजेश श्रीवास्तव, राहुल चक, विकास दुबे, नरेश मैथिया, पुष्पा तिवारी आदि वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Read More »

थानाध्यक्ष ने अधीनस्थों को दिए 15 दिनों में लंबित मामलों को निपटाने के निर्देश

रुरा/कानपुर देहात, अजीत प्रताप सिंह (लालू भदौरिया)। कोहरे व सर्दी से चोरों के विरुद्ध कड़ी निगाह के लिये बुधवार थानाध्यक्ष भूपेंद सिंह राठी द्वारा थाना के समस्त चौकी प्रभारियों एवं सभी उपनिरीक्षकगण के साथ मीटिंग की, जिसमें लंबित विवेचनाओं, यातायात अभियान के तहत वाहनों का अधिक से अधिक चालान एवं समन शुल्क, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, लंबित गैर जमानती वारंट, लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के संबंध में की गई कार्यवाही, आईजीआरएस के लंबित प्रार्थना पत्रों की समीक्षा, बीट बुक व एचएस का विवरण, भूमि विवाद रजिस्टर, धारा 14(1) के तहत संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही व धारा-122 सीआरपीसी के तहत की गई कार्यवाही की गहन समीक्षा की गई।
थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठी ने चौकी प्रभारी व उपनिरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि 03 माह के लंबित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु अभियान चलाकर 15 दिवस में निस्तारित किया जाए, विवेचना में शिथिलता करने वाले विवेचको को कड़े निर्देश दिए गए, सभी प्रकार के शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण करने एवं भूमि संबंधी विवादों को समाधान दिवस पर राजस्व विभाग के सहयोग से निस्तारित कराया जाए। सभी चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि रात्रि में चौराहे/तिराहे पर चेकिंग करके अपराधियों के संचरण पर रोक लगाया जाए।
इसके साथ ही 10 वर्षों की चोरी, लूट, डकैती में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए गए व महिला एवं समाज के कमजोर वर्ग के व्यक्तियों के समस्याओं को त्वरित निस्तारण किया जाए। इस मौके पर चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र मलिक विकल्प चतुर्वेदी, विवेक तिवारी, नियाज हैदर, उम्मेद चौहान समेत सभी उपनिरीक्ष मौजूद रहे।

Read More »

कोहरे की धुंध और बर्फीली हवाओं ने फिर कराया ठण्ड का एहसास

रुरा/कानपुर देहात, अजीत प्रताप सिंह (लालू भदौरिया)। बुधवार सर्दियों का मौसम जैसे-जैसे समाप्ति की ओर जा रहा है वैसे-वैसे मौसम के मिजाज में प्रतिदिन अलग परिवर्तन हो रहा है। बीते सप्ताह जहाँ मौसम ने लोगों को सर्दियों से थोड़ी राहत दी थी तो वहीं पहाड़ी इलाको में लगातार हो रही बर्फबारी व कई क्षेत्रो में बारिश होने के कारण फरवरी के प्रथम चरण में मौसम ने करवट लेते हुए सर्दियों का कहर एक बार फिर बरपा दिया। जिसने सुबह व शाम के समय लोगो को हाड़कंपाऊ ठंड व शीत लहर के साथ कोहरे के कहर का सामना करने पर मजबूर कर दिया। बुधवार को सुबह से ही धुंध व कोहरे की चादर ने आसमान को घेर रखा था। वहीं शीतलहर ने ठण्ड के माहौल को और गहरा दिया। वहीं दोपहर में सूरज की चमक लोगो के लिये आशा की किरण बनकर आयी लेकिन बर्फीली हवाओ की सिहरन के कारण धूप भी लोगो का सहारा न बन सकी। छुट्टी का दिन होने के कारण जहाँ बच्चे और कामकाजी लोग घरों में दुबके रहे जबकि जरूरी काम से घरों से बाहर निकलने वाले व्यापारी व अन्य लोग गर्म कपड़ों में जकड़े होने के साथ ही अलाव की आग का सहारा लेते रहे। दोपहर में खिली धूप ने लोगों को थोड़ी राहत अवश्य पहुंचाई लेकिन कोहरे के प्रकोप व बर्फीली हवाओ के कारण धूप भी कारगर न हो सकी। शाम होते-होते सड़कों पर एक बार फिर सन्नाटा छा गया। फरवरी माह की शुरुआत से लोगों को ठण्ड से राहत मिलने की उम्मीद जगी थी लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों व अन्य जगहों पर हो रही लगातार बर्फबारी व बारिश के कारण अभी सर्दियों से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही। मौसम वैज्ञानिको की माने तो फरवरी माह के अन्त तक सर्दियों से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही।

Read More »

कैंडल मार्च के बाद लेखपालों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आवाहन पर स्थानीय लेखपालों ने कैंडल मार्च निकालकर 12 सूत्री ज्ञापन तहसीलदार घाटमपुर अमित गुप्ता को सौंपा और कार्यवाही ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज अपराहन तहसील अध्यक्ष उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ राम कुमार श्रीवास्तव व तहसील मंत्री नवनीत कुमार मिश्रा के नेतृत्व में स्थानीय लेखपाल अनुपम पटेल विपिन उमेश उमाकांत राजकुमार आलोक कुमार राजेश कुमार विमल शैलेंद्र धीरज राकेश नरेंद्र पाल अनुपम पटेल अनुज तिवारी श्री प्रकाश सुनील शर्मा आदि द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। जो तहसील प्रांगण से कोतवाली होता हुआ तहसीलदार कार्यालय पहुंचा जहां तहसील अध्यक्ष राम कुमार श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री को संबोधित 12 सूत्री ज्ञापन तहसीलदार अमित गुप्ता को सौंपा। जिसमें एसीपी विसंगति प्रोन्नति काडर रिव्यू भत्तों में वृद्धि डिस्ट्रिक्ट योजना के तहत प्रतिवेदन ₹5 उपलब्ध कराना अंतर मंडल स्थानांतरण पेंशन विसंगति वेतन उच्ची करण लेखपाल नियमावली में संशोधन लैपटॉप व स्मार्ट फोन उपलब्ध कराने क्रॉप कटिंग एवं कृषि गणना मानदेय वृद्धि निर्वाचन आयोग को भेजे जाने वाले प्रस्ताव तथा आधारभूत सुविधाएं एवं संसाधन की मांग की गई है। तहसील अध्यक्ष ने बताया की 12 फरवरी दिन मंगलवार को जनपद मुख्यालय कलेक्ट्रेट पर जनपद के समस्त लेखपाल एकत्र होकर जिलाध्यक्ष व जिला मंत्री के नेतृत्व में मोटरसाइकिल रैली निकालेंगे तथा 19 फरवरी दिन मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे अपनी-अपनी तहसीलों पर समस्त लेखपाल एकत्रित होकर यज्ञ का आयोजन करेंगे।

Read More »

न्याय पाने के लिये पीड़ित परिवार दर-बदर भटकने को मजबूर

जान से मारने का मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग
बाराबंकी/फतेहपुर, जन सामना ब्यूरो। जान से मारने के प्रयास करने का मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग को लेकर पीड़ित परिवार दर बदर भटकने को मजबूर है। पीड़ित परिवार ने पुलिस पर मनगढ़न्त मुकदमा पंजीकृत किये जाने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि 2 जनवरी 2019 की सायं कोतवाली फतेहपुर के हसनपुर टांडा निवासी जगजीवनराम की पुत्री को सत्संग सुनने के बाद लौटते समय घात लगाये बैठे अकबर अली पुत्र अब्दुल गनी, अख्तर अली पुत्र अकबर अली, शाहीन पत्नी अख्तर अली, सूफिया (बन्नी) पुत्री अकबर अली, सफीना (अन्नी) पुत्री अकबर अली, हसीना पत्नी अकबर अली, शबाना पुत्री अकबर अली जो कि उसी गांव के हैं, पीड़िता को अकेले पाकर उसको लात घूसों से मारते हुये शकूर पठान की बाग की ओर खींच कर ले गये। शाहीन ने अपने दोनों हाथों से युवती का मुंह दबा रखा था युवती अपने बचाव का पूरा प्रयास करने लगी, शाहीन के हाथ का दबाव जैसे ही कुछ कम पड़ा युवती ने उसे दाँत से काटा उसका हाथ मुंह से हट गया। युवती जोर-जोर से चिल्लाने लगी। चीख पुकार सुनकर गाँव के ही नीरज कुमार गुप्ता पुत्र हनुमान प्रसाद, राम मिलन पुत्र तिवारी प्रसाद दौड़ कर पहुंच गये, जिन्होंने घटना को देखा-सुना व युवती को बचाया। उन्होंने तत्काल 100 नम्बर डाॅयल करके पुलिस को इसकी पूरी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अगले दिन युवती के परिवार से थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा।

Read More »

क्या डीएम साहब कोई ठोस कदम उठाएंगे

डेरापुर/कानपुर देहात, अजीत प्रताप सिंह (लालू भदौरिया)। मंगलवार को डेरापुर तहसील दिवस अधिकारियों के लिए मोबाइल थिएटर बनकर रह गया है। क्षेत्रीय खाद्य अधीकारी अनिल श्रीवास्तव समेत कई जिम्मेदार घंटो इंटरनेट चैटिंग में व्यस्त रहे। सरकार लाख दावे करें, अपितु अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों पर खरे नहीं उतर रहे हैं। वैसे तो यह विशेष दिवस शिकायतों को सुनने और उनके निस्तारण के लिए लगता है, लेकिन इस बार मंगलवार को तहसील सभागार में लगा डीएम कानपुर देहात राकेश कुमार सिंह का तहसील दिवस मोबाइल थिएटर साबित हुआ। यह हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि यहां एक ओर डीएम व एसपी समस्याएं सुन रहे थे, तो दूसरी ओर सामने बैठे अधीनस्थ कई विभागों के अधिकारी अपने-अपने मोबाइलों में बातें और चैटिंग करने में मस्त थे। सरकार, फरियाद लेकर आने वाले फरियादियों की शिकायतों के निस्तारण में परदर्शिता लाने का प्रयास करती है।
बात करें तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की, तो यह दिवस सरकार की प्राथमिकता में भी शुमार है और अधिकारियों को इस बाबत समय-समय पर निर्देशित भी किया जाता है। प्रदेश में सरकार बदले भले एक साल से ज्यादा का समय बीत चुका हो, लेकिन यहां अधिकारी अपने पुराने ढर्रे पर ही चल रहे हैं। दरअसल, संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारी कोई रूचि नहीं दिखाते नजर आ रहे हैं। मंगलवार को तहसील के सभागार कक्ष में डीएम राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित हुआ है।

Read More »

भाजपा महिला मोर्चा की बैठक संपन्न

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। शिवराजपुर के वार्ड नंबर 11 में स्थित ओम सरस्वती विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल विकास नगर में प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर विधानसभा बिल्हौर, भारतीय जनता पार्टी द्वारा कमल शक्ति अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कानपुर ग्रामीण महिला मोर्चा शशिप्रभा  मांझी एडवोकेट द्वारा की गई। इस मौके पर जिला अध्यक्ष शशिप्रभा मांझी एवं मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महिला मोर्चा प्रीति करन ने अपने संबोधन में आई हुई आशा बहुओं एवं आंगनवाड़ी व उनकी साहिका ऒं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से एक स्त्री अपने घर को बखूबी प्रबंधन से चलाती है। ठीक उसी प्रकार राष्ट्र के निर्माण में भी महिला शक्ति का सशक्त योगदान करके पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाना आवश्यक है। प्रधानमंत्री मोदी जी के सशक्त नेतृत्व में हमारी भागीदारी भी हम सभी का कर्तव्य है। और जिम्मेदारी भी है। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष ममता अग्निहोत्री ने किया। बैठक में मुख्य रूप से जिला मंत्री विट्टन वर्मा, ममता यादव, प्रीति चौहान, जिला महामंत्री मीरा दुबे, जिला उपाध्यक्ष बीना निषाद, मंडल अध्यक्ष बबली कश्यप, अजीला गौर प्रमुख रूप से उपस्थित रही।

Read More »

तेज रफ्तार कार चालक की लापरवाही से अनियंत्रित होकर नहर में गिरी

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। तेज रफ्तार आल्टो कार शराब के नशे में धुत चालक की लापरवाही से अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। नहर में कार गिरने से उस पर सवार तीन महिलाओं की पानी में डूब जाने से दर्दनाक मौत हो गयी जबकि कार चालक कूदने से बच गया। कार गिरते ही आस पास मौजूद ग्रामीणों एवं पीछे से आ रहे बाइक सवार लोगों ने तीनों महिलाओं के को बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों के बीच कोहराम मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस तीनों महिलाओं को शिवली अस्पताल ले गयी जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के तीस्ती गांव निवासी बउआ यादव ने बताया कि मंगलवार की दोपहर उसके भाई प्रेमचंद यादव अपनी पत्नी ऋतु के साथ बाइक द्वारा कानपुर दवा लेने जा रहे थे तभी शिवली कल्याणपुर मार्ग पर बैरी गांव के पास एक दुर्घटना में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

Read More »