Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 772)

Jan Saamna Office

भीम आर्मी से दिये इस्तीफे

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के कई पदाधिकारियों ने अपने जिलाध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।
भीम आर्मी के जिला प्रभारी चौ. बिजेन्द्र सिंह, जिला संरक्षक सचिन अम्बेडकर व जिला कोषाध्यक्ष चन्द्रवर्धन ने अपने पदों से इस्तीफा देते हुए जिलाध्यक्ष पर आरोप लगाये हैं और कहा है कि गत 5 सितम्बर को मण्डल अध्यक्ष सिकन्दर बौद्ध द्वारा जिले की कार्यकारिणी गठित कर घोषित की गई थी। उनका आरोप है कि समाज से किये गये चन्दे के हिसाब को लेकर ऊल जलूल बातें कर रहे हैं और इसी के चलते उन सभी ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।

Read More »

रेलवे बोर्ड चेयरमैन ने किया रेल रूट का निरीक्षण

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। दिल्ली से हावडा तक केन्द्र सरकार द्वारा बनवाये जा रहे डेडकेटेड फ्रेट काॅरिडोर के निर्माण कार्य का आज रेलवे बोर्ड के चेयरमैन द्वारा अपनी स्पेशल ट्रेन से न्यू हाथरस रेलवे स्टेशन व रेलवे ट्रेक का विंडो निरीक्षण किया गया। इस दौरान रेलवे आरपीएफ के तमाम अधिकारी न्यू हाथरस स्टेशन पर मौजूद रहे। उक्त नये रेलवे ट्रेक का निर्माण व्यावसायिक परिचालन को बढाने के लिए रेलवे द्वारा कराया जा रहा है जिसके शीघ्र शुरू होने की संभावनायें हैं।
उत्तर रेलवे द्वारा डेडकेटेड फ्रेट काॅरिडोर का व्यावसायिक रेलवे परिचालन के लिए दिल्ली से हावडा तक नया रेल रूट का निर्माण कराया जा रहा है और इस रेलवे ट्रेक पर मालगाडियों का आवागमन रहेगा तथा रेलवे द्वारा जगह-जगह स्टेशन भी बनवाये गये हैं। इसी के तहत हाथरस के जलेसर रोड पर न्यू हाथरस रेलवे स्टेशन का निर्माण कराया गया है तथा आज रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्वनी लोहानी द्वारा उक्त रेल ट्रेक का अपनी स्पेशल ट्रेन में सवार होकर निरीक्षण किया गया और न्यू हाथरस स्टेशन पर भी ट्रेन से ही विंडो निरीक्षण किया गया। संभावना है कि इस नये रेल रूट का शुभारम्भ जहां जल्दी हो जायेगा वहीं ट्रेनों का ट्रायल भी शीघ्र शुरू होगा। रेलवे बोर्ड चेयरमैन के निरीक्षण के दौरान न्यू हाथरस स्टेशन पर रेलवे व आरपीएफ के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Read More »

जंगलों में मिली नवजात बालिका

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। पूत कपूत सुने बहुतेरे माता सुनी न कुमाता वाली कहावत आज कोतवाली क्षेत्र के गांव लिहा आलमपुर में चरितार्थ होते दिखी और गांव के पास जंगलों में एक नवजात बच्ची के पडे मिलने से मौके पर लोगों की भारी भीड लग गई।
बताया जाता है गांव के प्रमोद कुमार शास्त्री आज सुबह जंगलों में शौच आदि हेतु गये थे इसी दौरान उन्हें एक बगीचे में से एक बच्चे की आवाज सुनाई दी जिस पर उन्होंने वहां जाकर देखा तो उन्हें वहां एक करीब 6-7 दिन की नवजात बालिका पडी मिली और इस खबर से गांव के तमाम लोगों की भीड लग गई लेकिन कोई बालिका को लेने के लिए राजी नहीं हुआ तो प्रमोद शास्त्री बालिका को अपने घर ले आये और उसका लालन पालन कर रहे हैं।

Read More »

सहकारी समितियों को मजबूती की जरूरत-योगेश

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। क्षेत्रीय सहकारी समिति लहरा द्वारा आज सामान्य निकाय की बैठक समिति कार्यालय हेमा के नगला में आयोजित की गई जिसमें किसानों को बीज, खाद, कीटनाशक दवायें उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में चर्चा हुई साथ ही समिति की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ बनाने हेतु सुझाव प्रस्तुत किये गये।
बैठक में किसानों को उर्वरक आदि समय से उपलब्ध कराये जाने हेतु भी प्रयास किये जाने की आवश्यकता पर जोर दिया एवं सभी सदस्यों द्वारा रवी फसल के लिये अधिक से अधिक यूरिया खाद उपलब्ध कराये जाने की मांग रखी गई।

Read More »

जिला पशु कल्याण अधिकारी बने सुशील शर्मा

फतेहाबाद/आगरा, जन सामना ब्यूरो। फतेहाबाद के गांव गढ़ी सावराय निवासी भाजपा नेता सुशील शर्मा को भारतीय जीव जन्तु कल्याण बोर्ड और पर्यावरण वन और जलवायु परिवहन मंत्रालय ने जिला पशु कल्याण अधिकारी आगरा के पद पर नियुक्त किया है। सुशील शर्मा की नियुक्ति पर राहुल परिहार (मीडिया प्रभारी जन संघ सेवक मंच), अशोक परिहार (सेक्टर प्रभारी भाजपा), कृपाल सिंह, विजय सिंह, भूरी सिंह आदि लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है। सुशील शर्मा ने जानकारी दी कि जिले में पशुओं के साथ हो रही क्रूरता को रोका जायेगा और पशुओं के संरक्षण के लिए सुरक्षित इन्तजाम किए जायेंगे।

Read More »

मनमाने तरीके से अवैध रूप से अधिक दामों में शराब की बिक्री

कानपुर, जन सामना संवाददाता। सरकार ने भले ही शराब ठेके के खुलने और बंद होने का समय निर्धारित कर रखा हो लेकिन शराब ठेका संचालक मनमाने तरीके से 24 घंटे अवैध रूप से अधिक दामों में शराब की बिक्री कर के सरकारी आदेशों की अवहेलना करते नजर आ रहे हैं। यह सब काम आबकारी विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में अधिकांश ठेकों पर फल फूल रहा है।
कानपुर नगर के शारदा नगर स्थित बबली सिंह का अंग्रेजी शराब की दुकान है। वैसे तो सरकार की तरफ से ठेका खुलने का समय दोपहर 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही है। लेकिन बबली सिंह द्वारा शराब की बिक्री 24 घंटे की जाती है। दोपहर 12 बजे से पहले और रात्रि 10 बजे के बाद शराब की बिक्री निर्धारित दाम से दोगुने रकम में बेची जाती है।

Read More »

जागरूकता की कड़ी में वक्त की आवाज 91.2 एफ एम ने बढ़ाई कतार

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। 26 नवंबर से शुरू हुए मीजेल्स, रूबेला बीमारी को जड़ से हटाने के लिए महाअभियान में वक्त की आवाज ने निभाई अहम भूमिका। 26 नवम्बर से शुरू हुए इस अभियान में जन जन तक जागरूकता का संदेश पहुंचाने के लिए आप का अपना बाजा 91.2 एफ एम आपना किरदार अदा कर रहा है, इस महाअभियान में 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को एम आर का टीका निःशुल्क लगाया जा रहा है वो भी बच्चों के स्कूलों में क्योकि भारत सरकार ने जो टारगेट उम्र ली है। 9 महीने से 15 साल तक के लड़के और लड़कियों को वो 85 प्रतिशत स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे ही है। जागरूकता की कड़ी में वक्त की आवाज की टीम से हरी आज मैथा ब्लॉक भेवान के बजरंग उच्चतर माध्यमिक स्कूल में पहुँचे, जहाँ पर लड़कियों और लड़कों के साथ मीजेल्स, रूबेला पर बात की।

Read More »

70 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर शहर की महापौर प्रमिला पांडेय एवं किदवई नगर विधानसभा के विधायक महेश त्रिवेदी ने आज गुरुवार को गोविन्द नगर चावला मार्केट से धर्म कांटे तक लगभग चालिस लाख रूपये की लागत से फुटपाथ एवं लगभग तीस लाख रूपये की लागत से डीबीएस कॉलेज से चावला मार्केट की नाली व चावला मार्केट चौराहे का सुंदरीकरण व डी ब्लॉक के सीवर का इंटरकनेक्शन का उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक महेश त्रिवेदी एवं महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि विकास को आम जन तक पहुँचाना ही भाजपा का एकमात्र लक्ष्य है। राजेश श्रीवास्तव, प्रकाश वीर आर्य, रमेश त्रिपाठी, गोपाल शुक्ला, चरणजीत सिंह ओबरॉय, संजीव दीक्षित, ज्ञानू गंगवानी, प्रवीण सिंह चंदेल, सुनील नारंग, अजीत सिंह छाबड़ा, राजेश सेठी, गोपाल शुक्ला, राजेश बाजपेई, रोहित शुक्ला, अनुराग धवन, आदित्य मिश्रा, शरद तिवारी, शेष नारायण अवस्थी, प्रभा शंकर अवस्थी, राजेश दीक्षित, अनिल त्रिपाठी सहित सैकड़ों लोगों ने उद्घाटन में शामिल होकर इस कार्य के लिए महापौर प्रमिला पांडे, विधायक महेश त्रिवेदी एवं कानपुर नगर निगम के उपसभापति नवीन पंडित को धन्यवाद दिया।

Read More »

नहरों में टेल तक पानी पहुंचे और नहरों की सिल्ट सफाई समय से हो पूर्ण: धर्मपाल सिंह

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन की मंशा के अनुरूप किसानों को टेल तक पानी उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रदेश के सिंचाई एवं सिंचाई (यांत्रिक) मंत्री धर्मपाल सिंह द्वारा अपने जनपद भ्रमण कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र अकबरपुर रनियां एवं विधानसभा क्षेत्र सिकन्दरा की नहरों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में सर्व प्रथम मंत्री जी विधानसभा क्षेत्र अकबरपुर रनियां के अन्तर्गत रेंवना रजवाहा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंत्री जी द्वारा नहरों के दोनो तरफ खडी घास को साफ करने एवं यथोचित सिल्ट सफाई कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण में उपस्थित ग्रामीणों में से हरिओम शुक्ला ने बताया कि नहरों की सिल्ट सफाई व नहरों की पग दंडियों पर कुछ लोगों द्वारा खनन किया गया है जिस पर मंत्री जी द्वारा उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया गया कि तत्काल इसकी जांच कराये और समय समय पर निरीक्षण भी करते रहे। तदोउपरान्त मंत्री जी कानपुर निचली गंगा के अन्तर्गत अकबरपुर रजवाहा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि यह रहवाहा लगभग 34 किलोमीटर लम्बा है और इसमें 130 क्यूसिक पानी प्रवाहित किया जाता है। इसमें जमा सिल्ट की सफाई हेतु लगभग 10 लाख की लागत आयेगीं। निरीक्षण के दौरान मंत्री जी द्वारा नहर के हैड पर करायी जा रही सिल्ट सफाई पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया गया कि तत्काल कार्य को रोककर सिल्ट सफाई का कार्य टेल से प्रारम्भ करते हुए हैड तक किया जाये।

Read More »

विश्व दिव्यांगता दिवस 3 दिसम्बर को विकास भवन में

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने अवगत कराया कि शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग कानपुर देहात द्वारा 3 दिसम्बर 2018 को विश्व दिव्यांग दिवस का आयोजन विकास भवन माती में प्राप्तः 10 बजे से किया जा रहा है। उक्त के सन्दर्भ में उन्होंने समस्त दिव्यांगजनों से अपील की है कि ससमय कार्यक्रम में प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सार्थकता प्रदान करें।

Read More »