Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 883)

Jan Saamna Office

जहरीले कीड़े के कांटने से एक व्यक्ति की मौत

रसूलाबाद कानपुर देहात, राहुल राजपूत। बारिश के चलते गुरुवार रात में जहरीले कीड़े ने एक व्यक्ति को काट लिया। आनन फानन में परिजनों ने कानपुर हैलट अस्पताल पहुँचाया जहाँ पर मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के नौहा नौ गांव में मुकेश सिंह(35)पुत्र निनहु ठाकुर को गुरुवार रात्रि में एक जहरीले कीड़े ने एक अंगुली में काट लिया था। जिसकी अस्पताल ले जाते समय शुक्रवार सुबह मौत हो गई। परिजनों ने बताया मृतक मुकेश अपने घर में लेटे थे तभी अचानक कीड़े ने एक अँगुली में काट लिया काटते ही अपनी अँगुली में मृतक ने तुरन्त चीरा भी लगाया था। चीरा लगाने के बाद हैलट अस्पताल कानपुर ले गए जहाँ पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मुताबिक साँप के काटने की सूचना प्रशासन को दी गई है। लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई भी अधिकारी प्रशासन का मौके पर नहीं पहुंचा है। परिजन मृतक का शव रखकर प्रशासन के आने का इंतजार कर रहे है।

Read More »

आपसी झगड़ा खत्म करने के लिए हार मान लेना अच्छा है …

संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति दूत से सम्मानित दादी डाॅ0 प्रकाशमणि जी का 11वाँ स्मृति दिवस 25 अगस्त को
विश्व सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जायेगा
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईष्वरीय विष्व विद्यालय की पूर्व मुख्य प्रशासिका एवं संयुक्त राश्ट्र संघ द्वारा ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति दूत से सम्मानित दादी डाॅ0 प्रकाशमणि जी का 11वाँ स्मृति दिवस 25 अगस्त को संगठन के अलीगढ रोड स्थित, आनन्दपुरी कालोनी के सहज राजयोग प्रशिक्षण केन्द्र पर मनाया जायेगा। यह जानकारी केन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी शांता बहिन ने दी।
दादी डाॅ0 प्रकाषमणी जी के व्यक्तित्व की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि स्वभाव से सरल दादीजी ने निमित्त भाव , निर्मल वाणी और निर्मानभाव से ही संसार को परमपिता परमात्मा षिव का संदेष दिया। वे कहती थीं कि संसार के आपसी झगडों का कारण ही अहंकार है। परिवार में रहते हुए यदि एक व्यक्ति अपनी हार मान ले तो झगडा खत्म हो सकता है। जीवन मूल्य एवं अध्यात्म की उनकी सेवाओं को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय ने डाॅक्ट्रेट की उपाधि से सम्मानित किया। संगठन को 5 देषों से संसार के 136 देषों तक पहुँचाने वाली दादी डाॅ0 प्रकाशमणि जी का स्मृति दिवस 25 अगस्त को ब्रह्माकुमारीज संगठन द्वारा सारे संसार में ‘‘विश्व सदभावना दिवस’’ के रूप में मनाया जायेगा। आनन्दपुरी केन्द्र पर प्रातःकाल उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला जायेगा तथा शृद्धासुमन अर्पित किये जायेंगे।

 

Read More »

डीएम की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन समिति की बैठक सम्पन्न, दिये निर्देश

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन समिति की बैठक में कडे निर्देश देते हुए कहा कि अधोमानक अपमिश्रित एवं मिथ्याछाप औषधियों की बिक्री नहीं होने पाये। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के निरीक्षक प्रतिदिन अधिक से अधिक निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि एक साल में जितने भी सैम्पल लिए है उनके रिपोर्ट दे और कहा कहा सैम्पल को भेजा गया है उसकी भी जानकारी दी। उन्होंने एडीएम प्रशासन को निर्देश दिये कि वह खाद्य सुरक्षा विभाग के कार्यो को देख ले तथा उनके कार्यालय/आफिस में फाइलों के रख रखाव आदि का भी निरीक्षण कर ले।

Read More »

द जैन वल्र्ड स्कूल में सम्पन्न हुई नृत्य प्रतियोगिता कार्यक्रम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। द जैन वल्र्ड स्कूल के तत्वाधान में सम्पन्न अन्र्तविद्यालयी नृत्य प्रतियोगिता। जिसमें विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने बढ़चढकर हिस्सा लिया तथा नृत्य, लोकनृत्य आदि की प्रस्तुति की।
शुक्रवार को कानपुर झासी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित द जैन वल्र्ड स्कूल में अंर्तविद्यालयों द्वारा छात्र छात्राओं की विधिवत कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी। प्रतियोगिता में जनपद के प्रमुख विद्यालयों ब्राइट एंजिल्स एजूकेशन सेन्टर, डा0 भूपति सिंह एजुकेशन सेन्टर आदि अकबरपुर के विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने बढ़चढकर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक लोकनृत्य प्रस्तुत किये। कार्यक्रम निर्णायक के रूप में उपस्थित शुभांगी गोयल ने बच्चों को प्रोत्साहित किया व विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य अल्पना सहाय ने कार्यक्रम में सभी लोगों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर छात्र-छात्रायें, अभिभाव व शिक्षक आदि जन मौजूद रहे।

Read More »

मासूम बच्चे भीख मांगते पकड़े

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सिटी रेलवे स्टेशन पर आज भीख मांग रहे मासूम 2 सगे भाईयों को जीआरपी पुलिस ने पकड लिया और उनके मां-बाप को भी बुला लिया। वहीं जीआरपी थाना प्रभारी ने मासूम बच्चों को चीज दिलवायी और उन्हें पढाई के लिए प्रेरित किया।
सिटी रेलवे स्टेशन पर आज 2 मासूम बच्चे सगे भाई यात्रियों से भीख मांग रहे थे और इन बच्चों पर जीआरपी थाना प्रभारी सोनू राजौरा की नजर पड गई तो उन्होंने इन्हें पकड लिया और थाने ले आये। थाना प्रभारी ने मासूम बच्चों को प्यार देते हुए जहां चीज दिलवायी वहीं उन्होंने भीख मंगवाने वाले मां बाप को भी बुला लिया और डांटा तथा उन्हें समझाया कि मासूम बच्चों भीख मंगवाना जहां अपराध है वहीं उन्होंने उन्हें बच्चों को पढाई हेतु प्रेरित किया। एसओ ने मां-बाप को हिदायत भी दी कि अगर बच्चों से भीख मंगवाई तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। थाना प्रभारी ने मासूम बच्चे 4 वर्षीय व 6 वर्षीय अनी व सनी पुत्रगण सुक्खी निवासी मुस्तफाबाद थाना सुहल्ला बिजनौर को मां बाप के सुपुर्द कर दिया।

Read More »

जिले के 4 तहसीलदार बने एसडीएम

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शासन द्वारा प्रदेश में तैनात तहसीलदारों में से 117 तहसीलदारों को प्रमोट कर उन्हें अब एसडीएम बना दिया गया है और अपने जिले से भी 4 तहसीलदारों को एसडीएम के पद पर प्रमोशन दिया गया है।
उ.प्र. शासन द्वारा तहसीलदारों को किये गये प्रमोशन व जारी की गई 117 तहसीलदारों की सूची में जिले में तैनात 4 तहसीलदारों को एसडीएम के पद पर प्रमोशन किया गया है जिनमें सदर तहसील के तहसीलदार कमलेश गोयल, तहसीलदार सिकन्द्राराऊ योगेन्द्र सिंह, तहसीलदार न्यायिक सिकन्द्राराऊ वीरेन्द्र कुमार मित्तल, तहसीलदार सादाबाद पंकज वर्मा भी शामिल हैं।

Read More »

हादसे में मृत युवक की शिनाख्त

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के आगरा-अलीगढ बाईपास पर गांव लहरा के पास कल रात अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत का शिकार हुए बाइक सवार युवक की थाना पुलिस ने शिनाख्त कर ली है और उसके परिजनों को भी बुला लिया।
थाना हाथरस गेट प्रभारी योगेश सिरोही ने बताया कि मृतक की शिनाख्त 28 वर्षीय विकास पाण्डेय पुत्र बब्बन पाण्डेय निवासी नीर का पुरा चकमेद भदेपुर थाना ताऊन फैजाबाद के रूप में की गई है। मृतक आगरा में किसी कम्नी में कार्य करता था और अलीगढ जा रहा था तभी घटना घटित हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त उसकी बाइक के नम्बर से ट्रेस कराकर की गई। मृतक के परिजन भी आ गये थे।

Read More »

सहपऊ में दहेज के लिये विवाहिता की हत्या

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना क्षेत्र के गांव नगला बेनी में एक विवाहिता की दहेज में कार नहीं मिलने पर उसकी हत्या कर दी गई तथा आरोपी ससुराली मौके से फरार हो गये। मायके वालों ने ससुरालियों के खिलाफ थाने में दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज करा दी है और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।
बताते हैं भगवान सिंह पुत्र उल्फत सिंह निवासी गांव चूहरपुर थाना बरहन आगरा ने अपनी पुत्री सीमा की शादी 7 जुलाई 2016 को थाना क्षेत्र के गांव नगला बेनी निवासी संजय यादव पुत्र चन्द्रपाल के साथ की थी। आरोप है कि ससुराली शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर सीमा का उत्पीडन व मारपीट आदि करने लग गये थे जिसके चलते वह करीब 10 माह तक अपने मायके में ही रही और इसी दौरान उसने अपने मायके में ही एक पुत्री को जन्म दिया था।

Read More »

अटल कलश यात्रा का जिले की सीमा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत

हाथरस/सादाबाद, जन सामना ब्यूरो। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अजात शत्रु श्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा के आज सायं जिले की सीमा गोविन्दपुर पर आगमन पर भाजपाईयों व आमजनों की भारी भीड उमड पडी और अस्थि कलश पर भीड ने पुष्पांजलि अर्पित कर अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई। कलश यात्रा का पूरे मार्ग भर में जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर लोगों द्वारा स्वागत कर अटल जी को श्रद्धांजलि दी जा रही है।
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अजात शत्रु भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा आज अपने तय समय से काफी देर से जिले की सीमा गोविन्दपुर आगरा मार्ग पर आयी तो वहां पर यात्रा का इंतजार कर रहे भाजपाई, अटल जी के शुभचिन्तकों व समर्थकों में जोश आ गया और सभी ने रथ में विराजमान अटल जी के अस्थि कलश के दर्शन किये और पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया तथा अटल जी को पुष्पांजलि अर्पित की गई। अटल कलश यात्रा में प्रदेश के गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा, भाजपा के प्रदेश मंत्री धर्मवीर प्रजापति साथ चल रहे थे।

Read More »

मधुमेह से छुटकारे को निःशुल्क साप्ताहिक मिलन 26 को

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मधुमेह मुक्त भारत अभियान (आरोग्य भारती व विश्व आयुर्वेद परिषद) के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क 164वां साप्ताहिक मिलन 26 अगस्त को प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक अलीगढ रोड महमूदपुर बरसै स्थित एबीजी हाॅस्पीटल में आयोजित होगा।
निदेशक वैद्य मोहन ब्रजेश रावत ने शिविर में सभी मधुमेह रोगियों से पहुंचने व योग और आयुर्वेद के द्वारा मधुमेह से मुक्ति प्राप्त करने के लिए अपील की है।

Read More »