Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 897)

Jan Saamna Office

अति पिछड़ा वर्ग की जातियों का विशाल सम्मेलन 18 को

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। एमसीईए उ.प्र की जिला इकाई के द्वारा पालीवाल हाॅल में अति पिछड़ों की जातियों का एक विशाल सम्मेलन का आयोजन 18 अगस्त को किया जायेगा। जिसमें सविता, वारी, राठौर, तमोली, भुज, कहार, कुम्हार, मेथिल, बढ़ई, लाहौर, माली, गडरिया, काछी, मुराव, पटवा, डफाली आदि समाज के लोग एक मंच पर एकत्रित होकर अपनी ताकत का एहसास केन्द्र व प्रदेश की सरकारों को करायेंगे।
एमसीईए उप्र के अपर महासचिव राजनाथ नंद वार्ता के दौरान बताया कि अति पिछड़ा वर्ग की जातियों का एक विशाल सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में मुख्य रूप से आॅल इण्डिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य डा. पीएल पुनिया, कांग्रेस की पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद ताम्रध्वज साहू, एमसीए के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद नंद, पूर्व सांसद एवं विधान परिषद सदस्य महाराष्ट्र हरिभाऊ राठौर, आदर्श जनहित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजेश कुमार झा, नेशनल काॅडीनेटर एआईसीसी प्रभारी तेलगांना व आंध्र प्रदेश प्रकाश सोनवड़े आदि भाग लेंगे।

Read More »

राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की जयंती कल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला राठौर महासभा के अध्यक्ष राजकुमार राठौर की सूचनानुसार 13 अगस्त दिन सोमवार को सुबह आठ बजे राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की 380 वीं जंयती हर्षोल्लास के साथ मनाई जायेगी। इस अवसर पर समाज के लोगों द्वारा दुर्गादास राठौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा। इसके बाद राठौर धर्मशाला रसूलपुर पर झण्डारोहण के बाद एक विचार गोष्ठी आयोजित की जायेगी। सभी समाज के बंधुओं से समय से पहुंचने का कष्ट करें।

Read More »

2 घंटे की बारिश से कस्बे में जगह-जगह जलभराव

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। आज दोपहर हुई 2 घंटे की बारिश में कस्बे में जगह-जगह जलभराव हो गया सड़कों और गलियों में पानी भरने से लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। प्राप्त विवरण के अनुसार नगर के चोक नाले नालियों के कारण जल निकासी नहीं हो पाती है। जिससे थोड़ी बारिश से ही कस्बे में जलभराव की विकट समस्या पैदा हो जाती है। आज दोपहर हुई 2 घंटे की बारिश से कस्बे के मोहल्ला आछीमोहाल, पश्चिमी नौबस्ता, पश्चिमी बसंत बिहार, शास्त्री नगर, कुष्मांडा नगर, कटरा, हाफिजपुर, जवाहर नगर, पूर्वी जवाहर नगर, तहसील के पीछे रोडवेज बस स्टैंड पोस्ट ऑफिस रोड अशोकनगर स्टेशन रोड के आसपास गांधीनगर सहित कस्बे के तमाम स्थानों पर जलभराव हो गया।

Read More »

मार्ग दुर्घटना में साइकिल सवार की मौत बाइक सवार गंभीर

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। आज सुबह तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर साइकिल सवार की दर्दनाक मौत हो गई वही दूसरी घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त विवरण के अनुसार थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम भदवारा चैराहा के नजदीक इसी गांव के निवासी बाबूराम 50 वर्ष आज सुबह साइकिल से बैरीपुर जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे। तभी पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। दूसरी घटना बीती शाम तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में परास चौराहा के नजदीक टक्कर मार दी दुर्घटना में ग्राम कल्याणपुर इटर्रा निवासी रामअवतार सचान का पुत्र आशीष घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर इलाज के लिए भेजा गया है।

Read More »

चौबेपुर खुशयाली आञम में किया गया वृक्षारोपण

कानपुर, नीरज राजपूत। कानपुर में वातावरण में परिवर्तन लाने के लिए जनता हर जगह पौधे लगा रही है। आज चौबेपुर स्थित खुशयाली आञम में देखने को मिला। यह कार्यक्रम नवप्रभात परिवार की तरफ से मनाया गया जहा सभी सदस्यों ने मिल कर पौधे लगाए। कहा जाता है पेड़ों से हम सुरक्षित रहते है पर आज के युग में पेड़ ही सुरक्षित नहीं है दिन प्रतिदिन कुछ लोग पेड़ तो काटते है पर लगाते नहीं जिससे हमारे वातावरण को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। वहीं एक तरफ नवप्रभात परिवार (ग्रीन रिटर्नस) ने आञम में पौधे लगाए और सभी को पौधे लगाने की शपत भी दिलाई और पौधों से लाभदायक सभी बाते बताई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नवप्रभात परिवार से ज्योति वर्मा, अनिल जैन, मीरा जैन, उमा जैन खुशी, अलका, पूजा दुग्गल, अरविंद राय, अमित, मनीष आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। कल सोमवार 13 अगस्त 2018 को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में मंडलायुक्त सुभाष चन्द, जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त, नगर आयुक्त, अपर जिलाधिकारी नगर सिटी मजिस्ट्रेट अधिकारियों ने सीएसए कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। मंडलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा सबसे पहले सीसामऊ नाला जहां मुख्यमंत्री जी को आना है, का जायजा लिया उन्होंने पर्याप्त मात्रा में पूरे स्थल की बैरिकेटिंग लगाने के निर्देश दिये तथा वहा नाले पर अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए भी निर्देशित किया। उसके बाद मंडलायुक्त सीएसए कार्यक्रम स्थल पण्डाल में पहुंचे वहां की तैयारियों को जायजा लेते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन सभी विभागों ने पण्डाल में जो भी कार्य किया है। जैसे बिजली, पीडब्यूडी, नगर निगम आदि सभी संबंधित विभाग से इस बात का सर्टिफिकेट ले की उनके द्वारा कराया जाने वाला कार्य गुणवत्तापूर्ण है।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि नगर निगम पूरे पण्डाल में सफाई व्यवस्था रखने हेतु सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगा दे ताकि बरसात के मौषम में समस्या न हो। उन्होंने बताया की सभी इंट्री प्वाइंट्स में मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गयी है। तथा पर्याप्त मात्रा में पुलिस व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया की समस्त तैयारिया पूर्ण हो चुकी है।

Read More »

भारत मुक्ति मोर्चा ने भारत का संविधान जलाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। भारत का संविधान जलाने वालों के विरोध में शनिवार 11 अगस्त को भारत मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष जागेश्वर कैथल ने अपने साथियों के साथ में सैकड़ों व्यक्तियों के साथ थाना कोतवाली कानपुर नगर में पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराया और अपने भाषण में कहा कि अगर इस एफआईआर पर संज्ञान नहीं लिया गया तो आने वाले समय में उग्र प्रदर्शन होगा। उसके अंतर्गत अगर देश में किसी भी प्रकार की कोई क्षति होती है, तो उसके लिए शासन-प्रशासन जिम्मेदार होगा।
मुख्यरूप से उपस्थित प्रेम बाबू निषाद, रंजन पासी, छेदी खोटे, एडवोकेट रंजीत राव, सोनेलाल गौतम, जगतपाल, लाल बहादुर, साबिर अली उस्मानी एवं तमाम बहुजन समाज के लोग थे।

Read More »

रालोद करेगी बिजलीघरों का घेराव

बिजली समस्याओं को लेकर विद्युत उपकेन्द्र का करेगी घेराव
टूंडला, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय लोकदल भाजपा सरकार के विरोध में विद्युत उपकेन्द्र का घेराव कर प्रदर्शन करेगा। जनता के सामने सरकार की पोल खोली जाएगी। शनिवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
स्टेशन रोड पर हुई बैठक में रालोद जिलाध्यक्ष मास्टर देशराज सिंह ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। अघोषित विद्युत कटौती से आम आदमी परेशान है। जर्जर विद्युत तारों से हादसे हो रहे हैं। बिजली बिलों में बेतहाशा वृद्धि होने से आम आदमी परेशान है। युवा रालोद जिलाध्यक्ष अमर सिंह पचेरे ने कहा कि सरकार के विरोध में रालोद पोल खोल धावा बोल अभियान चला रही है। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चैधरी के निर्देशन में सभी जिलों में यह अभियान चलाया जा रहा है। अघोषित विद्युत कटौती और अन्य विद्युत समस्याओं को लेकर रालोद 13 अगस्त को बिजलीघरों का घेराव कर प्रदर्शन करेगी।

 

Read More »

गांव में पसरा रहा सन्नाटा, मौत के बाद नहीं जले चूल्हे

मृतक के घर में लगा रहा आने-जाने वालों का तांता
अस्पताल में भर्ती घायलों को देखने पहुंचे लोग
टूंडला, जन सामना ब्यूरो। सिलेंडर में लगी आग से जलकर हुई युवक की मौत के दूूसरे दिन गांव में चूल्हे नहीं सुलगे। मृतक के घर आने-जाने वालों का तांता लगा रहा। अस्पताल में भर्ती घायलों को देखने भी लोग पहुंचे।
शुक्रवार शाम सुभाष चैराहा पर वीरेन्द्र स्वीट काॅर्नर के गोदाम में लगी भीषण आग में नगला छैंकुर अनवारा निवासी कृष्ण मुरारी पुत्र अमर सिंह बघेल की मौके पर मौत हो गई थी। सुखदेव, गिर्राज निवासीगण गढ़ी भक्ति, राकेश, संतोष, बंटी निवासीगण नगला छैंकुर आग में झुलस गए थे। झुलसे हुए लोगों को एफएच मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया था। जहां उनका उपचार चल रहा है। हादसे के दूसरे दिन गांव में मातमी सन्नाटा पसरा रहा। गांव में चूल्हे नहीं जले। मृतक की पत्नी और बच्चों की आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। बच्चों को देखकर हर किसी की आंख नम हो रही थीं। मासूम दरवाजे पर ऐसे खड़े थे जैसे मानो वह पिता के वापस घर आने का इंतजार कर रहे हों। बेसुध पत्नी रो-रोकर कई बार बेहोश हो गई। आस-पास की महिलाएं उन्हें ढ़ांढ़स बंधाती नजर आईं। घायलों को देखने के लिए भी लोग अस्पताल पहुंचे।

Read More »

मण्डलायुक्त ने पनकी शताब्दी नगर में वृक्षारोपण कर फ्लैटों का किया निरीक्षण

कानपुर, जन सामना संवाददाता। पनकी शताब्दी नगर में कानपुर विकास प्राधिकरण की बहुमंजलीय आवासीय योजना हिमालय भवन में कानपुर मंडल आयुक्त के नेतृत्व में किया गया वृक्षारोपण।
पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए जरूरी है, कि भूमि का ज्यादा भाग हर – भरा रहे, इसी के चलते नगर में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कराया जा रहा है। इसी कड़ी में केडीए की शताब्दी नगर हिमालय भवन आवासीय योजना में मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा और केडीए उपाध्यक्ष सौम्या अग्रवाल एवं केडीए सचिव केपी सिंह ने वृक्षारोपण किया, वृक्षारोपण के पहले केडीए सचिव ने पौधों और उसमें डाली जाने वाली खाद्य सामग्री का बारीकी से निरीक्षण किया।
इसी के साथ अधीक्षण अभियंता एस के नागर, अधि.अभि. आरपी सिंह, सहायक अभि. ओपीराम, विधि अधिकारी शशि भूषण राय, उद्यान अधीक्षक शशि कांत सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने भी पौधे लगाए।

Read More »