Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 986)

Jan Saamna Office

लेखपाल प्रशिक्षण की जानकारियों को भली भांति करे आत्मसातः एडीएम

लेखपाल प्रत्यास्मरण का प्रशिक्षण शुरू
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लेखापाल प्रत्यास्मरण प्रशिक्षण का शुभारंभ जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर में आयोजित लेखपाल प्रत्यास्मरण का 15 दिवसीय चल रहे प्रशिक्षण का एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह व एडीएम प्रशासन शिवशंकर गुप्ता आदि अधिकारियों ने कार्यक्रम का संयुक्त रूप से शुभारंभ दीप प्रज्जवलित व सरस्वती के चित्र पर माल्यार्णण कर किया। एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण ले रहे लेखपाल प्रशिक्षार्थियों से कहा कि वे प्रशिक्षण को भली भांति सही ढंग से मन लगा कर ले तथा उसकी बारीकियों को आत्मसात कर उसको अमल में लाकर राजस्व संबंधी कार्यो को सकुशल करने में अपना योगदान दे। प्रशिक्षण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करे जिससे किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 4 जून से 21 जून तक रिफ्रेसर प्रशिक्षण व कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम के रूप में चलेगा।

Read More »

दलित युवती को दबंगों ने मारपीट कर किया घायल

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। जाजपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के कमंडल पुर गांव में बीती रात करीब 8ः30 बजे बकरी को मारने पीटने का विरोध करने पर दबंगों ने दलित युवती को बेरहमी से लात घूसों से मारपीट कर घायल कर दिया। बचाने आए भाई को मारपीट के बाद चाकू मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कमंडलपुर निवासी पृथ्वीपाल संखवार का कई वर्षों पूर्व निधन हो चुका है। उसकी पुत्री 17 वर्ष अपने दरवाजे चबूतरे पर लेटी थी। तभी गांव के दबंग महेश उर्फ कुदारी ने खेत में बकरी जाने का आरोप लगाकर बगल में बंधी बकरी को डंडों से पीटना शुरू कर दिया जिसके विरोध करने पर नाराज महेश ने युवती को लात घूसों से जमकर पीटा और उसे उठाकर पटक दिया। भाई आशीष कुमार 18 वर्ष के विरोध करने पर महेश व उसके भाई जयराम ने आशीष को जमकर मारा-पीटा और चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची हंड्रेड डायल पुलिस ने मौके से जयराम को पकड़ लिया। जबकि उसका भाई महेश मौके से भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने घायल आशीष व उसकी बहन को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। जहां आशीष की हालत चिंताजनक होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद हैलट कानपुर के लिए स्थानांतरित किया गया है। पीड़ित के चाचा सुनील की तहरीर पर घाटमपुर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Read More »

खेलने निकला किशोर लापता

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। घर से खेलने की बात कहकर साइकिल से निकला कक्षा आठ का छात्र लापता हो गया। पारिवारिक जनों द्वारा काफी तलाश के बाद भी पता ना चलने पर स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम तरवारा मजरा शिवराड़ी निवासी किशन सिंह का पुत्र शैलेंद्र सिंह उम्र 16 वर्ष बीती 3 जून की सुबह घर से खेलने जाने की बात कहकर साइकिल से निकला था। जब देर शाम तक शैलेंद्र वापस नहीं लौटा तो घर वालों को चिंता हुई काफी ढूंढने और तलाश करने के बाद भी शैलेंद्र का पता न चलने पर आज उसके चाचा राजेंद्र सिंह ने स्थानीय थाने में शैलेंद्र के लापता होने की सूचना दर्ज करवाई है।

Read More »

परेशान युवक फांसी पर लटका

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। जाजपुर पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम दुबाई मजरा गढ़ाथा में सोमवार अपराहन मानसिक रुप से परेशान चल रहे गजराज के पुत्र विपिन कुमार 26 वर्ष ने गांव के किनारे तालाब के पास स्थित नीम के पेड़ की डाल पर रस्सी का फंदा डालकर अपनी जिंदगी समाप्त कर दी। घरवालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है।

 

Read More »

दहेज के लिए महिला को किया प्रताड़ित

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। क्षेत्र के ग्राम उमरी निवासी पूनम ने ससुरालीजनों की प्रताड़ना से परेशान होकर स्थानीय पुलिस का सहारा लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूनम ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 5 फरवरी 2017 में औरैया निवासी मान सिंह के पुत्र महेंद्र के साथ हुआ था। लेकिन पति महेंद्र उसका भाई अरविंद उसकी पत्नी, धर्मेंद्र व उसकी पत्नी रानी दहेज में अतिरिक्त रूप से। चंबीम मोटर साइकिल व रूपये 50000 की मांग को लेकर उसको अक्सर मारते-पीटते हैं और परेशान करती हैं। पीड़िता की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरु कर दी है।

Read More »

एक बेटी की व्यथा

उड़ती फिरती चिड़िया थी ।
मैं अपने पापा की गुड़िया थी ।।
माँ की आँखो का तारा थी ।
मुझमे माँ की झलक प्यारी थी ।।
जो भी मन चाहा करती थी ।
मैं पंख लगा कर उड़ती थी ।।
अपने भाई की बड़ी प्यारी थी ।
मैं उसकी बड़ी दुलारी थी ।।
अब मेरा विवाह हो गया है ।
पिंजरे के पंछी सा जीवन हो गया है।।
अब सबकी नजर बचाती हूँ ।
मैं बन्द कमरों मे गुनगुनाती हूँ ।।
मन करता फिर बच्ची बन जाओ ।
अपने पापा की गोदी चढ़ जाओ ।।

Read More »

बिन पानी सब सून सैकड़ो परिवारो के बीच मात्र एक सरकारी हैंडपम्प

प्रधान से लेकर विधायक और सांसद तक हैडपम्प और पानी की टंकी लगवाने की सिर्फ बात करते है।
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। रहिमन पानी राखिये, बिन पानी सब सून। जी हां कवि रहीमदास जी का ये दोहा पानी को लेकर आज के समय में बिलकुल सटीक बैठता है। हाथरस जिला प्रसाशन लाख दावे कर ले लेकिन शहर हो या गाँव सभी जगह पीने के लिए पानी की कमी है इस भीषण गर्मी में जनता पानी के लिए परेशान है लोग पीने के पानी को तरस रहे है। देहातों में जहा कई गाँव के अंदर सैकड़ो परिवारो के बीच मात्र एक सरकारी हैडपम्प है। जिससे महिलाएं घण्टो लाइन में लगकर पानी भरती है, तो वही शहर से लेकर देहात तक अधिकांश नल खराब पढ़े हुए है और इस ओर जिला प्रशासन और जन प्रतिनिधियों का कोई ध्यान नही है।

Read More »

पिछड़े वर्ग के बेराजगार युवक-युवतियों के लिए कम्प्यूटर प्रशिक्षण आनलाइन फार्म करें जमा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन द्वारा पिछडे वर्ग के बेराजगार युवक-युवतियों के लिए चलाई जा रही ओ लेवल और सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना को आनलाइन कर दिया गया है। इसके तहत पिछडे वर्ग के युवक युवतियों को ओ लेवल और सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिलवाने हेतु जनपद में संचालित केन्द्र सरकार की संस्था नीलिट से मान्यता प्राप्त संस्थाएं अपना आवेदन पत्र आवश्यक प्रपत्रों सहित विभाग की बेवसाइट ीजजचध्ध्इंबाूंतकूमसंितमण्नचण्दपबण्पद पर लाॅगिन करके जनसुविधा केन्द्रों, साइबर कैफे, निजी इण्टरनेट केन्द्र या विभागीय बेबसाइट पर जाकर 5 जून से 14 जून तक आनलाइन कर सकते है। आनलाइन भरे गये आवेदन पत्र की हार्डकाॅपी आवश्यक संलग्नकों सहित 14 जून की सांय 5 बजे तक निदेशक, पिछडा वर्ग कल्याण उत्तर प्रदेश दशमतल इन्दिरा भवन, लखनऊ में जमा करना अनिवार्य है। यह जानकारी जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने दी है।

Read More »

आगे आने वाले दिनों में कार्यालय पेपर लेस व ई-आफिस मैनेजमेंट से होंगे: केदारनाथ

ई-आफिस मनेजमेन्ट का प्रशिक्षण गंभीरता से ले अधिकारी व कर्मचारी: सीडीओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ई-आफिस पर आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने ई- आफिस का प्रशिक्षण ले रहे अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि प्रदेश सरकार शासन प्रशासन ई-आफिस फाइल मनेजमेन्ट के प्रति पूरी तरह से गंभीर है। सरकार सभी समस्त फाइलों को कम्प्यूटरीकृत कर पेपर लेस व पारदर्शी व्यवस्था को लागू करने के लिए ई-आफिस कार्यप्रणाली 15 अगस्त से लागू कर देगी। इसी उद्देश्य से ई-आफिस का प्रशिक्षण जनपद के समस्त जिलों में अधिकारियों और कर्मचारियों को दिला रही है। अतः प्रशिक्षण ले रहे कर्मचारी ई-आफिस फाइल मनेजमेन्ट को भली भांति जान ले तथा शासन व सरकार की मंशा के अनुरूप ई-आफिस कार्यो को गति दे। आगे आने वो दिनों में कार्यालय पेपर लेस व ई-आफिस मनेजमेन्ट से भरपूर होंगे। ई-आफिस प्रशिक्षण के लिए डिजिटल सिग्नेचर भी जरूरी है सभी अधिकारी व कर्मचारी ई डिजिटल सिग्नेचर के बारे में डीएसटीओ से सम्पर्क कर अपना डिजिटल सिग्नेचर बनवा ले तथा ई आफिस के माडल, कम्प्यूटर प्रणाली को भली भांति जान ले। ई आफिस संबंध प्रशिक्षण लेटर, आडर, सिलेक्टर करने के साथ ही ई फाईल में टाइपिंग कार्य हिन्दी अग्रेंजी में सिटिंग के माध्यम से कर सकते है।

Read More »

जनपदीय खरीफ कृषि गोष्ठी/कृषक मेला 7 जून को विकास भवन में

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपदीय खरीफ कृषि गोष्ठी/कृषक मेला जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में 7 जून को प्रातः 10 बजे से विकास भवन सभागार माती में आयोजित की जा रही है जिसमें कृषकों को फसलों से संबंधित कृषि वैज्ञानिक द्वारा नवीन तकनीकी जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी तथ उनकी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। शासन के निर्देशों की यह जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि कृषि एवं अन्य सेक्टरों से संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी गोष्ठी में दी जायेगी एवं कृषि से संबंधित सभी विभागों तथा निजी विक्रेताओं द्वारा कृषि निवेश, कृषकों को उपलब्ध कराने हेतु स्टाल लगाये जायेंगे, जिससे अधिक से अधिक कृषक लाभ उठा सके। उक्त खरीफ गोष्ठी में कृषि विभाग से संबंधित समस्त अनुभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे।

Read More »