फिरोजाबाद। सरकारी कार्यालयों में 78 वॉ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को कलैक्ट्रेट पर जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। गुरूवार को जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी रमेश रंजन ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद किड्स कार्नर स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत प्रस्तुत किए। वहीं शहीदों के परिजनों को डीएम ने शॉल उड़ाकर देश के प्रति उनके योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आज भारत विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और शीघ्र ही तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की तरफ अग्रसर है। पूरा विश्व भारत को आशा भरी नजरों से देख रहा है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी विशु राजा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक संगीता गौतम, उप जिलाधिकारी अब्बास हसन नकवी, उप जिलाधिकारी अनुराधा सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी एवं कलेक्ट्रेट के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Read More »मुख्य समाचार
रक्षाबंधन पर विशाल दंगल का होगा आयोजन
फिरोजाबाद। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सिल्लोडी सरकार समिति के तत्वाधान में 102 वर्षीय पुराना प्राचीन विराट कुश्ती दगल का आयोजन गिर्राज धरण सेवा समिति मित्र मण्डली द्वारा रामलीला मैदान में किया जायेगा। जिसमें सात राज्यों के पहलवान शिरकत करेंगे। इसके साथ ही गोल्ड मेडलिस्ट महिला पहलवान भी दंगल का आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
दंगल संयोजक विनय विद्यार्थी उर्फ बंटू राठौर ने कहा कि सुहागनगरी में ऐतिहासिक कुश्ती दंगल का आयोजन रामलीला मैदान में होने जा रहा है। जिसमें आखिरी कुश्ती के लिए मोटर साइकिल, दूसरे नंम्बर की कुश्ती 51 हजार एवं तीसरे नम्बर की 31 हजार की रहेंगी। वहीं बाल कुश्ती, तहसील, जिला चैपियन्स की कुश्तीर का भी आयोज किया जायेगा। कोषाध्यक्ष निकुंज शुक्ला ने कहा कि इस बार विराट कुश्ती दंगल में सात राज्यें के बड़े-बड़े नामी पहलवान दंगल में प्रतिभाग करेंगे।
जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर से तीन चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव
राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर से एक अक्टूबर के बीच तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे और मतगणना चार अक्टूबर को होगी। निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को यह घोषणा की। साल 2019 में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त किए जाने के बाद से जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहा है।
जम्मू कश्मीर और हरियाणा में चुनावों का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि जम्मूं कश्मीार में तीन चरणों में 18 सितंबर से मतदान होगा। वहीं हरियाणा में एक अक्टूकबर को वोट डाले जाएंगे।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में मतदान तीन चरणों में होगा। पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को, दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को और तीसरे चरण का मतदान एक अक्टूबर को होगा। वहीं मतगणना चार अक्टूबर को होगी। इसी तरह से हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए एक अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना चार अक्टूबर को कराई जाएगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोग तस्वीेर बदलना चाहते हैं। जम्मू कश्मीर के लोगों ने हिंसा को नकारा है। चुनाव के लिए लोगों में ललक दिखी है। उन्होंने कहा कि 20 अगस्त को मतदाता लिस्ट जारी होगी।
हमें गर्व है कि हम एक स्वतंत्र देश में रहते हैं: राकेश कुमार सिंह
कानपुरः जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ण्वजारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने अनेक महत्वपूर्ण बातें कहीं।
⇒ स्वतंत्रता दिवस का महत्वः जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि यह दिन हमारे देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में शहीद हुए वीरों को याद करने और उनके परिजनों को सम्मानित करने का दिन है।
⇒ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का बलिदानः जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना देश की स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी और हमें आजादी दिलाई है।
⇒ एकता और अखंडता का महत्वः जिलाधिकारी ने कहा कि हमें गर्व है कि हम एक स्वतंत्र देश में रहते हैं और हमें इसकी रक्षा करनी होगी।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परियोजना प्रमुख ने किया ध्वजारोहण
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली । एनटीपीसी ऊंचाहार में भारत का 78वां स्वतंत्रता दिवस अनेक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। स्टेडियम परिसर में परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल तथा एनटीपीसी परिसर स्थित स्कूलों के छात्र-छात्राओं की प्लाटूनों ने मार्च पास्ट किया। हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री छाबड़ा ने ऊंचाहार परियोजना की उपलब्धियों तथा भावी योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि एनटीपीसी बिजली के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य कर रही है ताकि विकसित भारत का अभियान सार्थक हो सके। इस अवसर पर शांति और सद्भावना के प्रतीक गुब्बारों को आसमान में छोड़ा गया। इस कार्यक्रम में परियोजना प्रमुख के साथ-साथ प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा तरुणा छाबड़ा व अन्य वरिष्ठ सदस्याएं, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) रवि प्रकाश अग्रवाल, महाप्रबंधक (ऑप्रेशन) राजेश कुमार, मानव संसाधन प्रमुख रुमा दे शर्मा, अन्य विभागाध्यक्ष, यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
स्कूली बच्चों ने ‘हम भारत के लोग’ और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की थीम पर झांकियां निकालीं, जिसकी सजीवता देखकर दर्शक भाव विभोर हो उठे। सीआईएसएफ के फायर विंग द्वारा प्रस्तुत झांकी में उनकी सामरिक क्षमता का रोमांचकारी प्रदर्शन किया गया।
अपने मूल अधिकारों के साथ-साथ हम अपने मूल कर्तव्यों का भी पालन करें: सुनील कुमार
लखनऊ। जीपीओ में 15 अगस्त, 2024 को 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का ध्वजारोहण पोस्टमास्टर जनरल, लखनऊ (मुख्यालय) परिक्षेत्र सुनील कुमार राय द्वारा किया गया। राष्ट्रगान की धुनों के बीच जहाँ देश प्रेम संबंधी नारे लगाये गए, वहीं तमाम अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी इस समारोह में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में यह स्वतन्त्रता दिवस विशेष रहा। पोस्टमास्टर जनरल, लखनऊ (मुख्यालय) परिक्षेत्र ने लोगों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और अपने त्याग व बलिदान से देश को आजाद कराने वाले शहीदों, देशभक्त क्रांतिकारियों और महापुरुषों को नमन किया।
सरस्वती विद्या मंदिर में शान से लहराया तिरंगा
ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार के आवासीय परिसर में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शान से लहराया तिरंगा। इसके साथ ही सैनिकों को सम्मानित किया गया।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एनटीपीसी ऊंचाहार में 78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने आए हुए अतिथियों एवं सैनिकों का स्वागत बैज, तिलक लगवा कर एवं पगड़ी पहनाकर किया। प्रधानाचार्य द्वारा अंग वस्त्र पहनाकर जिन सैनिकों का सम्मान किया गया। कैप्टन अंगद सिंह, अमरनाथ काकुस्थ, शिवकुमार त्रिपाठी (अवकाश प्राप्त), बारामुला पुरी में तैनात सोल्जर राकेश कुमार यादव एवं लद्दाख में तैनात नायक सूबेदार पुष्पराज सिंह का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध समाजसेवी दयानंद मिश्र ने किया।
मुख्यमंत्री पोर्टल (IGRS) का नहीं हो रहा सदुपयोग: शिकायतकर्ता को न्याय तो नहीं मिला, हो गया चालान
ऊंचाहार, रायबरेली। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ प्रदेश भर में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर लगातार नए नए प्रयास कर रहे हैं। परंतु पुलिस है कि योगी की सरकार की छवि को धूमिल करने में तनिक भी कसर नहीं छोड़ रही है। ऊंचाहार पुलिस किसी भी आदेश व शासनादेश को नहीं मान रही है शायद जिले के कप्तान ने भी थाना स्तर की पुलिसिंग को छूट दे दी है जिससे फरियादियों को न्याय मिलना दुश्वार हो गया है।
बता दें कि ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र से एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें रास्ते के विवाद को लेकर न्याय मांगना एक फरियादी को महंगा पड़ गया। शिकायतकर्ता को ही पुलिस ने शांति भंग करने की धारा में पाबंद कर दिया। वहीं क्षेत्राधिकारी डलमऊ अरुण कुमार नौहवार के नेतृत्व ने भी पुलिस को मनमानी करने के लिए पूरी छूट दे रखी है।
पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के ग्राम कमालपुर, पोस्ट-उमरन का है। कमालपुर निवासी उदय भान सिंह पुत्र हरी प्रसाद सिंह ने रास्ते के विवाद को लेकर विपक्षी शिव बहादुर पुत्र पत्र सत्ती दीन व काली दीन पुत्र शिव बहादुर, निवासी ग्राम कमालपुर, पोस्ट- उमरन के विरुद्ध थाना ऊंचाहार में प्रार्थना पत्र दिया, साथ ही IGRS पोर्टल पर शिकायत भी दर्ज कराई।
स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
कमल नैन नारंगः नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस नजदीक है और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर खास तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।
इस बार पीएम मोदी लगातार 11वीं बार राजधानी दिल्ली के लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे। पुलिस ने बताया कि एडवांस सीसीटीवी से मानवीय गलतियां कम होंगी। साथ ही किसी भी संदिग्ध परिस्थिति का तुरंत पता लगाया जा सकेगा।
नगर निगम अपने क्षेत्र की नालियों के पानी की व्यवस्था करें:रामनिवास
फिरोजाबाद। अखिल भारतीय प्रधान संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त घनश्याम मीणा से मिला और जलभराव की समस्या से अवगत कराया। प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने नगर आयुक्त को बताया कि फिरोजाबाद रजवाह को सिंचाई विभाग ने दौलतपुर से बंद कर दिया है। परंतु उक्त रजवाह में नगर निगम क्षेत्र की नालियों का गंदा पानी बरसों से चलाया जा रहा है, जो बारिश होने पर ओवरफ्लो होकर ग्राम मौढा एव नगला मुल्ला पर फट जाता है और इसका गंदा पानी चित्रगुप्त नगर एवं नगला मुल्ला के घरों में, विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्र तथा किसानों के खेतों में भर जाता है। जिसके चलते सैकड़ो लोगों को महीनों पलायन करना पड़ता है और सैकड़ो बीघा खेतों की फसल बर्बाद हो जाती है। उन्होंने कहा कि इस समस्या के संबंध में अनेकों बार नगर निगम के अधिकारियों एवं जिलाधिकारी से शिकायत की गई है, बैठकर वार्ता भी की गई है और जिला प्रशासन द्वारा सिंचाई विभाग, नगर निगम की संयुक्त बैठक बुलाकर इसके समाधान की कार्ययोजना भी पूर्व में बनाई गई थी। परंतु अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं किया गया है।
Read More »