कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० ने विकासखंड अकबरपुर के ग्राम पंचायत ज्योतिष के मजरे पालनगर और कजनार बगिया में बन रहे आंगनवाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि निर्माण कार्य में मानक का पालन नहीं किया गया है और निर्माण में प्रयुक्त सामग्री भी गुणवत्ता के मानकों पर खरी नहीं उतर रही है।
मुख्य विकास अधिकारी ने इस संदर्भ में ग्राम प्रधान दीपक यादव, ग्राम विकास अधिकारी अरविंद गौतम और अवर अभियंता आलोक यादव को मौके पर बुलाकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पाया कि यह निर्माण कार्य मनरेगा के तहत कराया जा रहा था, लेकिन संबंधित सचिव, ग्राम प्रधान और अवर अभियंता द्वारा मास्टर रोल (MR) जारी नहीं किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि ग्राम विकास अधिकारी अरविंद गौतम और अवर अभियंता आलोक यादव का वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। साथ ही, इनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए। ग्राम प्रधान दीपक यादव को उनके पद से हटाए जाने और वित्तीय अधिकारी को सीज करने की कार्रवाई के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया।
उन्होंने यह भी आदेश दिया कि निर्माण कार्य में किए गए सभी मानक विहीन कार्यों को ध्वस्त कर दिया जाए और ग्राम प्रधान से इस काम में खर्च की गई धनराशि की वसूली की जाए। इसके अलावा, ग्राम प्रधान को एक माह के भीतर पुनः निर्माण कार्य कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अवर अभियंता को निर्देश दिए कि निर्माण में उपयोग की गई सामग्री और मानक के उल्लंघन की रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत की जाए। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों में लाइट की व्यवस्था नहीं होने के कारण तत्काल विद्युत कनेक्शन की व्यवस्था की जाए।
मुख्य विकास अधिकारी ने इस प्रकरण को देखते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों की एक कमेटी गठित करने का निर्णय लिया है, जो अन्य ग्राम पंचायतों में बन रहे आंगनवाड़ी केंद्रों की जांच करेगी और आवश्यक कार्रवाई करेगी। कमेटी प्रत्येक माह में दो आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करेगी।
निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान भी उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » मुख्य विकास अधिकारी ने किया आंगनवाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण, दिये सख्त निर्देश