Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सोमवार को आठ घंटे रहेगी विद्युत आपूर्ति बंद

सोमवार को आठ घंटे रहेगी विद्युत आपूर्ति बंद

हाथरस। विद्युत वितरण उपखंड द्वितीय दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड हाथरस सासनी में 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र, सासनी प्रथम से निर्गत टाउन प्रथम और टाउन द्वितीय, तथा साउथ ईस्ठ एवं सभी औद्यौगिक फीडरों पर सोमवार को सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। रविवार को यह जानकारी देते हुए एसडीओ आशीष रत्न ने बताया कि दिनांक बीस जनवरी दिन सोमवार को सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक आरडीएसएस, विद्युत उपकेन्द्र पर विद्युत सुरक्षा सम्बन्धि उपकरण लगाने एवं अनुरक्षण मरम्मत हेतु कार्य किया जायेगा। जिसके कारण सोमवार को सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह इस बीच में विद्युत सम्बन्धी कोई कार्य स्वयं न करें परीक्षण हेतु विद्युत कभी भी आ जा सकती है। जिससे कोई नुकसान भी हो सकता है। दिन में विद्युत संबंधी कार्यों को सुबह समय से निपटा लें।