Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ब्राह्मण महासभा की बैठक में अनुशासन समिति, वित्त समिति एवं कार्यक्रम समिति का हुआ गठन

ब्राह्मण महासभा की बैठक में अनुशासन समिति, वित्त समिति एवं कार्यक्रम समिति का हुआ गठन

फिरोजाबाद। जिला ब्राह्मण महासभा (पंजीकृत) की एक बैठक परशुराम शिविर रामलीला मैदान में संपन्न हुई। रविवार को परशुराम शिविर पर अनुशासन समिति, वित्त समिति एवं कार्यक्रम समिति का गठन किया गया। जिसमें प्रभास्कर राय को अनुशासन समिति का अध्यक्ष बनाया गया। वहीं उग्रसेन पांडे, मनीष द्विवेदी, ओमप्रकाश शर्मा, अशोक कुमार शुक्ला को अनुशासन समिति का सदस्य बनाया गया। वित्त समिति में रविंद्र लाल तिवारी को अध्यक्ष बनाया गया। संदीप तिवारी, विनयकांत भारद्वाज, पवन उपाध्याय तथा उमेश चंद्र शर्मा को सदस्य बनाया गया। कार्यक्रम समिति में धर्मेंद्र शर्मा धर्मा को अध्यक्ष, विकास दुबे, सतीश शास्त्री, मुकेश गॉड, लक्ष्मण तिवारी, दिनेश वशिष्ठ, सुधाकर शर्मा को सदस्य बनाया गया। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि आज आजीवन सदस्यों की संख्या 104 पूरी हो गई है तथा अगली बैठक दो फरवरी को विकास दुबे के कुशियारी जसराना स्थित आवास पर रखी गई है।