सपा नेता विजय गुप्ता ने कहा किसान नवजवान पटेल यात्रा से प्रदेश में आएगा बदलाव बनेगी सपा सरकार
रसूलाबाद विधान सभा से टिकट के प्रबल दावेदारों कमलेश चन्द्र दिवाकर व नीलम कठेरिया ने गांव गांव दौरे किये शुरू
रसूलाबाद/कानपुर देहात। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के नेतृत्व में प्रदेश के विभिन्न जनपदों में निकाली जा रही किसान नौजवान पटेल यात्रा का रसूलाबाद विधानसभा में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किए जाने को लेकर नगर रसूलाबाद को होर्डिंग बैनरों कट आउट झंडा बैनरों से पाट कर रसूलाबाद नगर को दुल्हन सा सजाने की तैयारियां जोरों से की जा रही है।
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल किसान नौजवान पटेल यात्रा का नेतृत्व करते हुए 30 सितंबर को बिल्हौर से रसूलाबाद होकर जाएंगे प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत करने के लिए इस रसूलाबाद विधानसभा से समाजवादी पार्टी की टिकट के प्रबल दावेदारों में पूर्व विधायक कमलेश चंद दिवाकर व समाजसेवी व समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता नीलम कठेरिया द्वारा अपने-अपने तरीके से स्वागत करने की तैयारियां जोरो से की जा रही हैं
मुख्य समाचार
कांस्टेबल पर चोरी की वारदात में संदिग्ध बता कर ग्रामीणों का उत्पीड़न करने का आरोप
विरोध में आए सैकड़ों ग्रामीण व महिलाओं ने किया पुलिसकर्मी का घेराव
छः दिन बीतने के बाद भी चोरी की वारदात का खुलासा नहीं कर पाई घुंघचाई पुलिस
पीलीभीत। चौकी के सामने हुई चोरी की वारदात पुलिस के गले की फांस बनती जा रही है। वारदात के खुलासे को लेकर पुलिस पर गलत तरीके से उत्पीड़न के आरोप लग रहे हैं। शनिवार रात वारदात के फर्जी खुलासे की जुगत में लगे एक कांस्टेबल को ग्रामीणों का विरोध भारी पड़ गया। ग्रामीणों ने कांस्टेबल का घेराव कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाया। कांस्टेबल पर पूर्व में भी ग्रामीणों के साथ उत्पीड़न के कई आरोप लग चुके हैं।
कब पकड़े जायेंगे कपिल सेंगर के हत्यारे?
हत्या के 06 माह में रूरा पुलिस के हाथ नहीं आया हत्यारा
रूरा/कानपुर देहात। रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मुरलीपुर थाना रूरा के निवासी कपिल सिंह(21) के हत्यारे को रूरा थाना की पुलिस 06 माह में नहीं खोज पाई है। मालूम हो कि कपिल सिंह की हत्या बीते 29 मार्च 2021 को हुई थी। घटना 06 माह बीत जाने के बाद भी पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है। हत्यारे पुलिस गिरफ्त से बाहर घूम रहे हैं। दिवंगत कपिल के पिता लोकेंद्र सिंह ने कई बार इसकी गुहार पुलिस अधिकारियों से लगाई है। परिवारीजनों के अनुसार कपिल की किसी से कोई जाति दुश्मनी भी नहीं थी। कपिल सिंह मानसिक रूप से कमजोर था बीते 06 माह पूर्व 29 मार्च होली के दिन घर से कही लापता हो गया था। लापता होने के बाद काफी खोजबीन करने पर कही कोई पता नहीं चलने पर पुलिस की सहायता मांगी गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
चोरी की बाईक समेत पकड़ा गया वाहन चोर
कानपुर दक्षिण। किदवई नगर पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को दबोचा। पुलिस को उसके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल और वाहनों के लॉक खोलने के लिए एक मास्टर चाभी भी बरामद हुई है। पुलिस ने अभियुक्त से पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया। मामला थाना किदवई नगर थाने का है। रविवार रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने कच्ची बस्ती थाना गोविंद नगर निवासी राजेश अहिरवार को चेकिंग करने के लिये हाथ दिया। तभी आरोपी वहॉ से भागने की कोशिश करने लगा। जिसे दौड़ाकर दबोच लिया गया।
Read More »अज्ञात शव मिलने से मचा हडकंप
कानपुर दक्षिण। बर्रा मेे एक अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र मे हडकंप मच गया। शव मिलने की सूचना पर देखने वालो की भीड़ जुट गई। वही मौके पर पहुंची बर्रा पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। वही शाम तक शव की पहचान नही हो सकी थी। आस पास की पूछताछ मे लोगो ने बताया की बर्रा डाकघर के सामने अग्यात व्यक्ति काफी देर से पार्क की बाउंड्री के सहारे खड़ा था। थोडी देर बाद अचानक ही गिर पड़ा। काफी देर तक शरीर मे कोई हलचल न होने पर क्षेत्रिय लोगो ने पुलिस को सूचना दी।
Read More »शैक्षणिक संस्थानों के प्राचार्यों ने की चर्चा,रखे विचार
कानपुर। शैक्षणिक संस्थानों के प्राचार्यों की एक बैठक का आयोजन लैंडमार्क होटल कानपुर में किया गया। जानकारी देते हुए कंचन सिंह ने बताया कि उक्त बैठक का आयोजन इंस्पिरेशन एकेडमिक कंसल्टेंट्स ग्रुप की संस्थापक प्रेरणा त्रिपाठी के द्वारा किया गया। जिसमें उन्होंने विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के प्राचार्य को बैठक में आमंत्रित किया गया था। उक्त बैठक में कोविड.19 के दौरान विगत 2 वर्षों पर बंद पड़े शैक्षणिक संस्थान को पुनः शासन के नियमो के अनुसार खोला जा रहा है। इस कारण स्कूल के प्राचार्यो से चर्चा करते हुए उक्त बैठक में विचार रखे की किसी भी स्कूली बच्चे के स्वास्थ के ऊपर प्रतिकूल प्रभाव ना पड़े।
Read More »पीड़ित अधिवक्ता ने चौकी इंचार्ज पर लगाया मिलीभगत का आरोप
संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत
रोहित कुमार,घाटमपुर।ललईपुर निवासी अधेड़ की गांव लौटते समय संदिग्ध परिस्थितियों में एक भट्टे के पास मौत हो गई। जिससे स्थानीय लोगों के बीच हड़कंप मच गया। वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार ललईपुर गांव निवासी दाल चंद्र उम्र 52 वर्ष किसी कार्य के चलते घाटमपुर आया हुआ था । जहां से लौटते समय युवक का शव बाबा गली स्थित एक स्कूल के पास संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा पाया गया।
Read More »पुलिस ने लूट के माल सहित लुटेरों को पकड़ा
किशनपुर,फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह एवं क्षेत्राधिकारी खागा जीडी मिश्र के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह एसओजी एवं सर्विलांस की टीम मुखबिर की सूचना पर खास तैयारी के साथ विजयीपुर चौराहे पर मुस्तैद हो गए थे।मुखबिर ने सूचना दी कि घटना में संलिप्त अभियुक्त गण दो मोटरसाइकिल से सवार होकर खागा की तरफ से पलवाहार गांव के पास रोड के किनारे खड़े हो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।सूचना पर पलवाहार गांव के सामने सड़क के किनारे घटना में संलिप्त छह व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से लूटे गए 1 लाख86 हजार 900 सौ रुपए,दो अदद तमंचा 315 बोर6 अदद जिंदा कारतूस,2 मोटरसाइकिल एवं सात मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किया है।
Read More »कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
रोहित कुमार, घाटमपुर। कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर घाटमपुर में किसान संगठनों ने ज्ञापन सौंप कर सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई । बताते चलें भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश महासचिव भोलू बादशाह एवं जिलाध्यक्ष राजेश पटेल तथा टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष विनोद सिंह के संयुक्त नेतृत्व में किसानों ने कैंप कार्यालय से तहसील घाटमपुर तक जुलूस निकालकर, काले कानून वापस लो के नारे लगाए एवं महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव को भेजा।
Read More »