Tuesday, May 20, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

रोहित कुमार, घाटमपुर। कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर घाटमपुर में किसान संगठनों ने ज्ञापन सौंप कर सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई । बताते चलें भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश महासचिव भोलू बादशाह एवं जिलाध्यक्ष राजेश पटेल तथा टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष विनोद सिंह के संयुक्त नेतृत्व में किसानों ने कैंप कार्यालय से तहसील घाटमपुर तक जुलूस निकालकर, काले कानून वापस लो के नारे लगाए एवं महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव को भेजा। ज्ञापन में किसान संगठनों ने आरोप लगाया सरकार किसानों के हित का ख्याल रखने के बजाए उद्योगपतियों का हित साध रही है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश पटेल, आशिक मिस्त्री, आदित्य दीक्षित, ओमकारनाथ, इरशाद आलम, संदीप पटेल, बलवान सिंह यादव, किशन लाल, काली दीन,गंगा नारायण, उमा तिवारी कुशल शर्मा आदि लोगों ने हिस्सा लिया।