Sunday, February 2, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 1398)

मुख्य समाचार

फांसी लगाने जा रही महिला को पीआरवी 0440 टीम ने बचाया

कानपुर दक्षिण। कानपुर के थाना नौबस्ता क्षेत्र में आज बुधवार को पड़ोस के रहने वाले मुकेश सैनी ने बताया कि मेरे पास के घर की बहू फांसी लगा रही है उसने अपने आप को कमरे के अंदर बंद कर लिया है। और साड़ी के फंदे से फांसी लगा रही है। सूचना पाकर पहुंची पीआरवी ने देखा कि ममता दीक्षित की बहू दरवाजा बंद करे हुए थी और फांसी लगाने के लिये कूंडे में साड़ी बांध रही थी। जिसको खिड़की के माध्यम से समझा-बुझाकर फांसी लगाने से मना किया गया और बताया गया कि जो तुमको परेशान कर रहा है उसको जेल भेज दिया जाएगा तब जाकर ममता दीक्षित की बहू ने अपने आप को फांसी के फंदे से अलग किया और सकुशल दरवाजा खोला।

Read More »

प्रयागराज में आवास के लाभार्थियों 2315 को वितरित की गयी चाबी

मुख्यमंत्री के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत लाभार्थिंयों के चाबी वितरण एवं संवाद कार्यक्रम का एनआईसी में किया गया सजीव प्रसारण
सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी तथा सांसद केशरी देवी पटेल के द्वारा भी एनआईसी में लाभार्थिंयों को वितरित की गयी चाबी
प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थिंयों के चाबी वितरण एवं संवाद कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एनआईसी में किया गया। मुख्यमंत्री ने जनपद वाराणसी, अयोध्या, कुशीनगर, रायबरेली तथा सोनभद्र के एक-एक लाभार्थिंयों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद भी किया। मुख्यमंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना था कि देश के प्रत्येक आवास विहीन व्यक्ति के सर पर छत होनी चाहिए, उन्हीं की प्रेरणा व प्रयास से आज उनका सपना साकार हो रहा है और प्रत्येक जरूरत मंद व आवास विहीन व्यक्ति को आवास की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।

Read More »

उ.प्र. राज्य महिला आयोग की सदस्य ने सुनी पीड़ित महिलाओं की समस्यायें

महिलाओं की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुनते हुए शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने के दिए निर्देंश
महिला जनसुनवाई में लगभग दो दर्जन से अधिक मामलों की हुई सुनवाई, 4 मामलों का मौके पर ही किया गया निस्तारण
प्रयागराज। सदस्य, उ.प्र. राज्य महिला आयोग अनीता सिंह ने बुधवार को सर्किट हाऊस में मिशन शक्ति फेज-3 के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बंधित विभिनन कल्याणकारी योजनाओं विषयक जागरूकता शिविर एवं महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया। महिला जनसुनाई में सदस्य ने अपनी समस्या लेकर आयी हुई पीड़ितों की समस्याओं को सुना। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई महिला अगर शिकायत लेकर थाने में जाती है, तो पूरी गम्भीरता/संवेदना के साथ महिलाओं की शिकायतों को सुनते हुए आवश्यक कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता को संतुष्ट किया जाये। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता, लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होंने कहा कि महिला जन सुनवाई में आने वाले शिकायती प्रकरणों के निस्तारण की मानिटरिंग सुनवाई के बाद नियमित रूप से आयोग के स्तर पर की जाती है इसलिए प्रकरणों को बेवजह लम्बित करने तथा पीडित महिलाओ को न्याय दिलाने में किसी प्रकार का विलम्ब कतई क्षम्य नही होगा।

Read More »

महिला जन सुनवाई में महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित 28 मामले प्राप्त हुये

कानपुर नगर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या पूनम कपूर एवं सदस्या रंजना शुक्ला ने आज सर्किट हाउस के सभागार में महिलाओं के उत्पीडन, घरेलू हिंसा एवं महिलाओं से संबंधित अन्य मामलों की ‘‘महिला जन सुनवाई’’ की। उन्होनें बताया है कि इस महिला जन सुनवाई में महिलाओं के उत्पीडन एवं उनकी समस्याओं से संबंधित 28 मामले प्राप्त हुये। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि कभी-कभी निर्दोष लोगो को भी सजा मिल जाती है ऐसा नही होना चाहिये, प्रत्येक शिकायतो को गम्भीरता से लेकर जांच करें और जो वाकई में छेड़छाड़ी, दबंगई व अन्य प्रकार से वास्तविक दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्व शख्त कार्यवाही होनी चाहिये।

Read More »

हार्डवेयर की दुकान में पकड़े गये सिलेंडर, भड़ारण अधिनियम के तहत हुई कार्यवाही

कानपुर दक्षिण, अर्पण कश्यप। बर्रा 3 में स्थित ममता गैस एजेंसी से कुछ दूरी पर स्थित गुप्ता हार्डवेयर की दुकान पर दो रिक्शा में लगभग 20 सिलेंडर लदे पाये गये। जिस पर खाद्य विभाग के अधिकारी जितेन्द्र पाठक ने बीस सिलेंडरों को सीज कर 3/7 की कार्यवाही कर सभी सिलेंडरों को ममता गैस के सुपूर्द कर दिया है।
ममता गैस की मिली भगत से डिलीवरी मैन करते गैस की घटतौली
लोगों की माने तो ममता गैस में अक्सर इस तरह के मामले सामने आते रहते है। कुछ दिन पूर्व भी किसी भाजपा नेता के घर कम वजन का सिलेंडर पहुंचने पर मचे हंगामे से चर्चा में आई थी ममता गैस एजेंसी।

Read More »

2551 आवास के लाभार्थियों को चाभी वितरित

जिलाधिकारी ने 10 लाभार्थियों को आवास की चाभी वितरित की
प्रधानमंत्री का उद्देश्य प्रत्येक गांव स्मार्ट गांव के रुप में विकसित हो
कानपुर नगर। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत निर्मित आवास के लाभार्थियों को आज गृह प्रवेश/आवास की चाभी वितरण कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वीडियो कान्फेंसिग के माध्यम से पॉच कालीदास मार्ग से किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत प्रदेश के समस्त जनपदो में 05 लाख 51 हजार लाभार्थियों को रुपये 6637.72 करोड की लागत से निर्मित आवासों का गृह प्रवेश/चाभी वितरण किया गया।

Read More »

आर्थिक तंगी, घरेलू कलह बनी आत्महत्या का कारण

कानपुर दक्षिण। आर्थिक तंगी से शुरू हुई घर की कलेश का खात्मा परिवार के मुखिया ने फॉसी लगाकर किया। गुजैनी निवासी राजशेखर दुबे अपनी पत्नी लक्ष्मी, बेटी नैन्सी17, बेटे सौरभ15 के साथ सुरेन्द्र गुप्ता के मकान में किराये पर करीब 10 साल से रह रहे थे।
राजशेखर दुबे दिहाड़ी मजदूरी करते थे। वही पत्नी लक्ष्मी भी एक फैक्ट्री में काम कर अपना व अपने बच्चों का पेट पालते थे। कुछ दिनों पहले लक्ष्मी की नौकरी छूट गई थी। वही राजशेखर को भी रोज काम नहीं मिल पा रहा था। जिससे घर चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जिसकी वजह से पति पत्नी में रोज आपसी कलेश होने लगा। कल रात भी दोनो में किसी बात को लेकर आपसी विवाद हुआ था। जिसके बाद राजशेखर ने अंदर के कमरे में जाकर देर रात फॉसी लगा ली। तड़के सुबह लक्ष्मी उठ कर जब अंदर गई तो राजशेखर को फंदे पर झूलता देख उसकी चीखे निकल गई। शोर सुन कर आस पास के लोग एकत्र हो गये। जिसके बाद कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची बर्रा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिये भेजा।

Read More »

 ब्रहमाकुमारी ईश्वरी विश्व विद्यालय में सजाई गई झांकी

फिरोजाबाद। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम के साथ मनाई गई। इस मौके पर श्रीकृष्ण जन्मकथा तथा नंदोत्सव पर संगीतात्मक झांकी निकाली गयी। झांकी का उद्घाटन (युवा) व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सरिता दीदी एवं हेमोपेथिक डॉ आकांक्षा अग्रवाल ने किया।इस अवसर सरिता दीदी ने श्रीकृष्ण के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वे परमपिता परमात्मा शिव से सहज राजयोग की शिक्षा प्राप्त की एवं ईश्वरीय शक्ति से सम्पन्न हुए। तभी से सभी लोग उनका पूरी आस्था व श्रद्धा के साथ गुणगान करने लगे। उन्होंने कहा कि वास्तव में मनुष्य ही देवी गुण धारण करने के बाद देवता कहलाते है। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण का व्यक्तित्व निर्विवाद रूप से एक अत्यंत अध्यात्मिक था। वे जन्म से ही महान थे। महान दिव्य पुरूष श्रीकृष्ण का आगमन बहुत जल्द ही होगा। साथ ही सुख-शांति की बांसुरी बजेगी। जब धरती पर धर्मग्लानी होती है, पापाचार, अत्याचार व अनाचार पराकाष्ठा पर होती है यानि दुनिया घोर अंधियारे में चला जाता है।

Read More »

 पुलिस ने जहरखुरानी कर लूटे गये ट्रक को संपूर्ण माल सहित किया बरामद

चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, संपूर्ण माल की कीमत करीब 40 लाख रूपये
फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ पुलिस द्वारा जहरखुरानी कर लूटे गये ट्रक को संपूर्ण माल सहित बरामद किया गया। ट्रक को लूटने वाले व माल को ठिकाने लगाने में सहयोग करने वाले चार अभियुक्तों को दो पिकअप गाड़ी सहित गिरफ्तार किया गया। संपूर्ण माल की कीमत करीब 40 लाख रूपये है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने पत्रकारों को जानकारी देते हुये बताया कि 30 अगस्त को वादी विशू सिंह शेखावत द्वारा सूचना दी गयी कि बालाजी गुड्स कैरियर ट्रांसपोर्ट की गाड़ी में फर्नीचर का माल लादकर ड्राइवर धर्मवीर चला था। जिसके द्वारा सूचना दी गयी कि उसे कुछ नशीला पदार्थ खिलाकर कुछ लोग कंटेनर लूट ले गये है। सूचना पर कंटेनर मे लगे जीपीआरएस को चौक किया तो उसकी अन्तिम लोकेशन रैपुरा रोड थाना रामगढ क्षेत्र की आयी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ट्रक की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में स्थानीय पुलिस को निर्देशित किया गया। उक्त टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये लूटे गये ट्रक की खोजबीन शुरू की तो देखा कि एक ट्रक अजय-विजय फैक्ट्री रैपुरा रोड पर एकान्त मे खड़ा है। जिसमे से कुछ लोग सामान उतारकर वही खड़ी दो पिकअप लोडर गाड़ियो में लाद रहे है। जिन्हे देखकर वादी मुकदमा द्वारा बताया गया कि यही मेरा ट्रक है। जिसे मंगलवार को ड्राइवर धर्मवीर से लूटा गया है और पुलिस टीमों द्वारा दबिश देकर वहां मौजूद चार लोगों को पकड़ कर लूटा गया ट्रक व मैक्स पिकअप को सम्पूर्ण माल सहित बरामद कर लिया। जिन्हे थाना पर लाकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तो से की गई पूछताछ से ज्ञात हुआ कि उक्त ट्रक को पकड़े गये अभियुक्त समीर अन्सारी का भाई मुशीर अंसारी अपने दो अन्य साथियो के साथ लूटकर लाया है। जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी कर घटना मे अन्य शामिल अभियुक्त पर भी कार्यवाही की जायेगी। गिरफ्तार अभियुक्तगणों में रहीश खां पुत्र शाकिर हुसैन निवासी 60 फुटा रोड गली नं. एक नगला बरी थाना रामगढ, समीर अन्सारी पुत्र शकील अंसारी निवासी मौहल्ला बगिया थाना दक्षिण, मोहर सिंह पुत्र यादराम कश्यप निवासी गंगारिसोर्ट के पास सत्य नगर थाना उत्तर, नेम सिंह पुत्र लज्जाराम निवासी मो. कबीर नगर गली नं. चार थाना उत्तर शामिल है। गिरफ्तार करने में हरवेन्द्र मिश्रा थानाध्यक्ष थाना रामगढ़, उनि उमेश कुमार, उनि सचिन कुमार, का. नदीम, सन्तोष कुमार, लवजीत, अमित कुमार आदि शामिल रहे।

Read More »

एन एच-2 पर ट्रैक्टर कार की भिडंत मे दर्जन घायल

शिकोहाबाद। मंगलवार को मथुरा से जनमाष्टमी पर्व मना कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भ रेट्रैक्टर मे एक कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही श्रद्धालुओं मे चीख पुकार मच गयी। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों की भीड जमा हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को जिला सयुक्त चिकित्सालय मे भर्ती कराया जहां सभी घायलो का उपचार चल रहा है।

Read More »