Monday, February 3, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 1568)

मुख्य समाचार

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो की मौत,महिला झुलसी

चकिया,चन्दौली। कोतवाली क्षेत्र में रविवार की सुबह में तेंदू के पत्ते की तुड़ाई करने जा रहे दो मजदूरों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई तथा एक महिला मजदूर घायल हुई है। जिसका उपचार चल रहा है| चकिया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नागेन्द्र सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह में मुबारक पुर के निवासी तुफानी उर्फ सदाफल( 35 ) तथा प्रभावती देवी ( 42) एवं परमिला ( 37 )अपने गांव से मजदूरी के लिए शिकारगंज क्षेत्र के जोगिया कला गांव की सीतापुर नई बस्ती की पहाड़ी पर तेंदू पत्ते की तुड़ाई करने जा रहे थे। उसी के दौरान रविवार की सुबह में अचानक बारिश तथा आकाशीय बिजली की चमक होने लगी बारिश से बचने के लिए तीनों एक पेड़ के नीचे बैठ गए उसी समय तीनों आकाशीय बिजली की चपेट में आ गये। जिससे तुफानी उर्फ सदाफल एवं प्रभावती देवी की मौके पर मौत हो गई। जबकि परमिला गंभीर रूप से घायल हो गई है।

Read More »

रेडियो वक्त की आवाज़ 91.2 FM ने कोरोना जागरूकता कार्यक्रम ’कोरोना किट’ का संचालन किया

शिवली/कानपुर देहात। कानपुर देहात के एक मात्र सामुदायिक रेडियो वक्त की आवाज़ 91.2 एफएम ने कोरोना जागरूकता से सम्बंधित कार्यक्रम ’कोरोना किट’ का संचालन किया है। जिसमे श्रोताओं को कोरोना महामारी से बचने के लिए विशेषज्ञों से सीधा संवाद कराया जाएगा। जिससे ग्रामीण क्षेत्रो में तेजी से बढ़ रही महामारी के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सके। कोरोना किट प्रोग्राम में किस तरह से हम जाने की कोरोना के लक्षण क्या होते है, उनकी पहचान हम खुद कैसे करे, होम आइसोलेशन क्या है और इसमें क्या क्या सावधानी करनी होती है। साथ ही कोरोना से बचने के लिए घर पर ही क्या इलाज किया जाए जिससे कोरोना महामारी से हमारा शरीर अपनी इम्युनिटी बढ़ा सकें और कोरोना महामारी से बचाव कर सके।

Read More »

उ0प्र0 पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन कोविड हेल्प डेस्क लगातार जरुरतमंद लोगों की हेल्प कर रहा

लखनऊ। आज राजधानी लखनऊ की 2 जरुरतमंद महिलाओ ने घर में राशन खत्म बहुत परेशानी में है कह कर एसोसिएशन कोविद हेल्प डेस्क से मदत मांगी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उनके घर 30 मिनट में पहुंचकर 10 -10 किलो राशन का पैकेट जिसमे आटा चावल दाल तेल नामक और सब्जी मसाला व मास्क उपलब्ध कराया और आगे भी मदत का भरोशा दिया।
एसोसिएशन कोविद हेल्प डेस्क 22 दिन से लगातार जहा कोविद संकर्मित बिजली कार्मिको, अभियंताओ, श्रमिकों, उपभोक्ताओ का बढ़ा रहा मनोबल और कर रहा मदत वही प्रवासी मजदूरों रिक्शा चलको को भी बाँट रहा खाद्य सामग्री व राशन चाहे वह बिजली कार्मिको अभियंताओ श्रमिकों उपभोक्ताओ का मामला हो चाहे वह प्रवासी मजदूरों की मदत का मामला हो चाहे लाकडाउन के चलते जीविका पर संकट के चलते रिक्शा चालकों को आटा दाल चावल बिस्कुट चिप्स मास्क सेनिटाइजर बाटने का मामला हो आज 22 वे दिन भी उ0प्र0 पावर आफीसर्स एसोशिएसन कोविद हेल्प डेस्क लगातार लोगो की हेल्प पूरे प्रदेश में करता चला आ रहा है।

Read More »

प्रदेश के 10 जनपदों पीएसए ऑक्सीजन प्लाण्ट लगाने की मंजूरी,पढ़िए पूरी खबर

लखनऊ। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत गठित राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में राज्य आपदा मोचक निधि से कोविड.19 की द्वितीय लहर से बचाव एवं रोकथाम हेतु विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा हुई।
बैठक में सीएसआईआर, एनबीआरआई, सीडीआरआई एवं बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट आफ पैलियोवाॅटनी, लखनऊ को एक.एक करोड़ रुपये की धनराशि से कन्जयूमेबिल्स/औषधि आदि क्रय के प्रस्ताव पर अनुमोदन प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त 75 जनपदों को कोरंटाइन सेण्टर संचालन हेतु 7.72 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई। 75 जनपदों को मेडिकल कन्जयूमेबिल्स यथा.पीपीई किट, एन.95 मास्क, आक्सीजन सिलेण्डर, कोविड टेस्टिंग किट का क्रय, मेडिकल होम किट को आइसोलेशन के मरीजों को पहुंचाने सर्विलांस एवं स्क्रीनिंग आपरेशन एवं कान्ट्रैक्ट ट्रेसिंग में वाहन किराये पर लेन, अस्थाई आश्रय स्थल, क्वारंटाइन कैम्प/स्क्रीनिंग कैम्प के संचालन तथा कंटेनमेंट आपरेशन हेतु, सर्विलांस एवं डाटा इंन्ट्री हेतु मान्य सेवा, ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना, ऑक्सीजन की व्यवस्था हेतु अवस्थापना कार्य, नई पाईप लाइन बिछाना एवं एक्सटेंशन कार्य हेतु 225 करोड़ रुपये के प्रस्ताव पर अनुमोदन प्रदान किया गया।

Read More »

कोरोना काल में सांसद बगीचे में बिना मास्क करा रहे फोटो, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

इटावा। कोरोना काल में जहां सभी राजनीतिक दलों के राजनेता सांसद, विधायक मास्क व दो गज दूरी को लेकर जनता को जागरूक कर रहे हैं वहीं इटावा के सांसद रामशंकर कठेरिया अपने बगीचे में बिना मास्क के मजदूरों के साथ फोटो शूट करा रहे है।
सांसद फ़ोटो में अपने पास दो मजदूरों को भी बैठाए है और उन मजदूरों के साथ खुद भी काम कर रहे है। जहां अस्पतालों में समस्यांए है मरीज मर रहे है वही सांसद फ़ोटो शूट करवाने में व्यस्त है।

Read More »

चौधरी अजीत सिंह के निधन पर प्रसपा ने किया शोक प्रकट

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह के निधन पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के पूर्व जिलाध्यक्ष अर्जुन चौधरी ने शोक प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि चौधरी अजीत सिंह का निधन किसानों के संघर्ष व भारतीय राजनीति के लिए अर्पूणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों व समर्थकों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Read More »

जिलाधिकारी के निर्देश पर टीम 9 के कार्यो की समीक्षा, दिये निर्देश

कानपुर देहात। कोविड.19 के बढ़ते प्रकोप को जनपद में नियंत्रित करने के लिए जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह टीम 9 का गठन किया गया है। इसके तहत समस्त टीम सदस्यों को अलग.अलग दायित्व सौंपे गये है। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है। कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाये जाने पर नियमानुसार कन्टेन्टमेन्ट जोन बनाया जाये। बैरीकेटिंग की जाये, सभावित संक्रमितों की कोविड जांच कर टैक किया जाये। कन्टेन्टमेन्ट जोन का सैनेटाइजेशन किया जायेए।कन्टेन्टमेन्ट जोन में डोर स्टेप डिलेवरी सिस्टम की सहायता से आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता जैसे सब्जी, दूध, फल इत्यादि की समुचित व्यवस्था की जाये। इसके अलावा कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण हेतु सम्बन्धित थानों के प्रभावी निरीक्षको/थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी स्वयं प्रतिदिन मुख्य मार्ग चैाराहों एवं बाजारों आदि का निरीक्षण कर मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित करें। साथ ही इस सम्बन्ध में की गयी कार्यवाहियों को विवरण प्रस्तुत करें। इसी विवरण के तहत आज दिनांक 6 मई को 77 व्यक्तियों पर कार्यवाही की गयी।

Read More »

चिकित्सक व अधिकारी अपने दायित्वों का समुचित निर्वाहन करेः डीएम

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कोविड कन्ट्रोल रूम में अधिकारियाें एवं डाक्टरों की प्रतिदिन की भाति आज भी संयुक्त बैठक का आयोजन किया। कोविड.19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उन्होंने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड संक्रमण के मद्देनजर समस्त व्यवस्थायें सुदृढ़ की जाये। निगरानी समितियां इस संक्रमण के दौरान चूंकि एक महत्वपूर्ण भूमिका में है। इसी कारण वे अपने कर्तव्यों का समुचित निर्वाह करें। इससे जुडे़ लेखपाल, आशा, एनएनम, शिक्षामित्र इत्यादि अपने दायित्वों का निर्वाहन समुचित तरीके से करें ।ताकि कोविड मरीजों की सही पहचान सुनिश्चित हो सके और सही समय पर उनका इलाज हो सके। आरआरटी टीम होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को मेडिकल किट समय पर उपलब्ध कराये जिससे उनको किसी तरह की कोई परेशानी न हो। जनपद में विद्यमान कन्टेन्टमेन्ट जोन में लगातार सेनेटाइजेशन के कार्य को किया जाये। फागिंग किया जाये, साथ ही साथ कन्टेन्टमेन्ट जोन के पास स्थित क्षेत्रों का भी सेनेटाइजेशन प्रतिदिन हो। हाटस्पाट क्षेत्रों की पहचान सुनिश्चित कर वहां कोरोना गाइडलाइन्स का सम्पूर्णता के साथ पालन कराया जाये।

Read More »

उपजिलाधिकारी ने पुलिस बल के साथ किया कस्बाें का भ्रमण

शिवली/ कानपुर देहात। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामले को देखते हुए प्रशासन ने सोमवार सुबह तक लॉकडाउन और बढ़ा दिया है। इस बार कोरोना कि दूसरी लहर में बढ़ रहे मामला को देखते हुए मौतों का आंकड़ा लगातार दिन पर दिन बढ़ रहा है। जिसको संक्रमित मरीजों के मामलों व बढ़ते मौतों के आंकड़ों को देखते हुए प्रशासन ने संपूर्ण लॉक डॉउन को सफल बनाने में जुटा हुआ है। उपजिलाधिकारी ने मैथा तहसील क्षेत्र के कस्बो में पुलिस बल के साथ भ्रमण कर लॉक डाउन का पालन कराते हुए व्यापारियों एवं जनता को लॉक डॉउन का पालन करने के निर्देश दिए। शासन के निर्देश पर उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि ने पुलिस बल के साथ कोतवाली क्षेत्र कस्बा शिवली, मैथा, बाघपुर, बैरी ए गहलौ आदि जगहों पर लॉक डॉउन का पालन कराने के लिए पुलिस बल के साथ भृमण किया।

Read More »

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जिलाध्यक्ष द्वारा की हुई वर्चुअल बैठक

कार्यालयों में राज्य कर्मियों, शिक्षकों, अधिकारियों व पेंशनरों के वैक्सीनेशन कराने की व चुनाव ड्यूटी में अनुपस्थित कार्मिकों के विरुद्ध कार्यवाही न किए जाने की परिषद ने की माँग

कानपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में आहूत हुई वर्चुअल बैठक में राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों,अधिकारियों व पेंशनरों का वैक्सीनेशन कार्यालयों व विद्यालयों में तुरंत कराने की मांग की गई। कोरोना संक्रमण महामारी में अपनी जान जोखिम को डालकर जिस तरह से सरकारी कार्मिकों ने चुनाव ड्यूटी की और ऐसे कार्मिकों जो अपने परिवार जनों की बीमारी व स्वयं अपनी बीमारी के कारण चुनाव ड्यूटी में शामिल नहीं हो सके के विरुद्ध कोई भी कार्यवाही न किए जाने की माँग भी प्रमुखता से बैठक में सम्मिलित पदाधिकारियों ने रखी। कानपुर नगर में कोरोना संक्रमण जिस तेजी से प्रसार कर रहा है। कई कार्मिक कोरोना संक्रमित भी है। कोरोना को देखते हुए कोविड वैक्सीनेशन समय से कराए जाने हेतु जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र भी प्रेषित किया गया।

Read More »