फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शुक्रवार को डीएवी इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता का आयोजन किया गया। जिसमें डीआईओएस ने छात्र-छात्राओं को मतदान करने की शपथ दिलाई।
डीआईओएस निशा आस्थान ने कहा कि मतदान करना सभी व्यक्ति का कर्तव्य है। स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण तभी संभव है, जब मतदाता अपने मतों का उचित प्रयोग करते हुए अपने प्रतिनिधित्व का चुनाव करें। प्रजातंत्र की खुशहाली सही प्रतिनिधित्व का चुनाव करने में ही है। आप सभी घर के आसपास जो भी मतदाता हो उन्हें सात मई को वोट देने के लिए प्रेरित करें और स्वयं भी मतदान करें। मतदान के दिन अधिक से अधिक मतदाता अपने मतदान बूथ पर पहुंचकर मतदान करें, ताकि यह जनपद प्रदेश में शत-प्रतिशत मतदान में पहले स्थान पर रहे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को मतदान करने की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र मजबूती के लिए जहां अधिक से अधिक मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने पर जोर दिया गया। वहीं छात्र-छात्राओं ने खुद भी मतदान में आगे रहने के लिए शपथ ली। प्रधानाचार्य डॉ उपेंद्रनाथ शर्मा ने कहा कि मतदान एक ऐसा माध्यम है, जिससे हम सही जनप्रतिनिधि और बेहतर सरकार का गठन कर सकते हैं।
मुख्य समाचार
एसएसपी ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। पुलिस-प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार को शहर की प्रमुख मस्जिदों में जुमा अलविदा की नमाज सम्पन्न हुई। वहीं एसएसपी सौरभ दीक्षित सुबह से ही शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाएं रखे रहे।
एसएसपी सौरभ दीक्षित ने एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र सिंह, एसडीएम कीर्ति राज, सीओ सिटी हिमांशु गौरव के संग रसूलपुर से लेकर नालबंद चौराहे तक शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसएसपी ने नालबंद पुलिस चौकी से शहर की हर गतिविधि पर नजर रखी। उन्होंने सभ्रांत नागरिको से संवाद करते हुए कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है। किसी भी तरह की समस्या होने पर डायल 112, चौकी, थाने में संपर्क करें।
रोडवेज बस में यात्री बन कर बैठे बदमाश ने परिचालक से छीना थैला
शिकोहाबादः जन सामना संवाददाता। रोडवेज बस में मैनपुरी चौराहे से यात्री के रूप में बैठे एक बदमाश ने नवीन मंडी स्थल के समीप परिचालक के हाथ में लगे थैले को छीन कर फरार हो गया। जब तक परिचालक ने शोर मचाया और गाड़ी को रुकवाया तब तक लुटेरा पीछे से आ रहे बाइक सवार साथियों के साथ बैठ कर भाग गया। पीड़ित परिचालक और चालक थाना पहुंचे और कोतवाली में मिले एसपी ग्रामीण को तहरीर दी। एसपी ग्रामीण ने प्रभारी निरीक्षक को घटना की जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिये।
शिकोहाबाद डिपो की रोडवेज बस मैनपुरी से आगरा जा रही थी। मैनपुरी चौराहे से एक यात्री आगरा के लिए बैठ गया। जब बस सुभाष तिराहे से आगरा की तरफ बढ़ी तो नवीन मंडी के समीप यात्री ने बस को रोकने के लिए कहा। जैसे ही चालक ने गाड़ी को धीमा किया, वैसे ही युवक परिचालक के हाथ में लगा थैला छीन कर बस से उतर गया।
जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने शहर किया पैदल भ्रमण
मथुराः संवाददाता। जिला मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र कुमार सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने अलविदा जुमा के अवसर पर कानून एवं शांति व्यवस्था के दृश्टिगत डीग गेट सहित अन्य स्थानों का भ्रमण कर जायजा लिया। सभ्रांत व्यक्तियों से मुलाकात कर विभिन्न सुझावों पर चर्चा की। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ पैदल गश्त की। मथुरा ऐसा जनपद हैं, जहां पर सभी धर्मों के लोग मिल जूलकर सभी पर्व मनाते हैं और दुनियाभर में शांति का संदेश देते हैं।
जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि जुमा की आखरी नमाज शांति पूर्वक संपन्न हुई। नामाजियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई। सभी नामाजियों ने अपने अपने गंतव्य स्थान पर ही नामाज पढ़ी है। पुलिस एवं प्रशासन सभी पर्वों को शांति, सौहार्द एवं प्रेम के साथ संपन्न कराने हेतु कटिबद्ध है।
बागपत में बोले चौधरी जयंत, रटौल के आम व गुड़ की तरह मीठे हैं बागपत के लोग
बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत में आयोजित विजय शंखनाद रैली में राष्ट्रीय लोकदल चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि बागपत के लोग, रटौल के आम और गुड़ की तरह मीठे हैं। उन्होंने भाजपा के साथ गठबंधन करने पर यह बड़ी बात कही।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भाजपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी डॉ राजकुमार सांगवान के समर्थन में आयोजित विजय शंखनाद रैली में रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि बागपत के लोग रटौल के आम और गुड़ की तरह मीठे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह और केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय चौधरी अजित सिंह लोगों के हित को लेकर फैसला लेते थे, वैसे ही वह भी उनके फैसलों को निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि यह साझा मंच और साझा लड़ाई है। भाजपा और रालोद देश के हित के लिए एक हुए है। उन्होंने लोकसभा चुनाव में एनडीए को मजबूती देने का आह्वान किया।
आगरा मंडल का वित्तीय वर्ष में टिकट चैकिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के निर्देशन में आगरा मंडल द्वारा इस वित्तीय वर्ष में विभिन्न आय स्रोतों से अधिक आय अर्जन हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे है। वाणिज्य विभाग आगरा मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित आनंद, मंडल वाणिज्य प्रबंधक कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव, सहायक वाणिज्य प्रबन्धक कोचिंग वीरेंद्र सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबन्धक फ्रेट अनिल श्रीवास्तव के मार्ग दर्शन में टिकट जांच के माध्यम से वित्तीय वर्ष में माह अप्रैल-23 से मार्च-24 तक की अवधि में आगरा मंडल मे बिना टिकट, अनियमित टिकट धारक, बिना बुक्ड लगेज, आदि पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कुल- 448038 केस दर्ज किए जिनसे जुर्माना स्वरूप रु 26.92 करोड़ वसूला गया। इस वित्तीय वर्ष में 18.75 करोड़ का लक्ष्य दिया गया था जिसके उपलक्ष्य मे आगरा मंडल द्वारा 43.57 प्रतिशत अधिक 26.92 करोड़ प्राप्त किया हैद्य मंडल के प्रमुख स्टेशन जिसमे आगरा छावनी रेलवे स्टेशन पर कुल- 19489 केस दर्ज किए जिनसे जुर्माना स्वरूप रु 1.15 करोड़, मथुरा जं. रेलवे स्टेशन पर कुल- 6809 केस दर्ज किए जिनसे जुर्माना स्वरूप रु 40.41 लाख , आगरा किला रेलवे स्टेशन पर कुल- 11401 केस दर्ज किए जिनसे जुर्माना स्वरूप रु 61.11 लाख जुर्माना वसूला गया।
Read More »बागपत में गरजे मुख्यमंत्री योगी, बोले- चुनावी गर्मी शुरू हो गई
विश्व बन्धु शास्त्रीः बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत में आए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां भाजपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी डॉ राजकुमार सांगवान के पक्ष में आयोजित विजय शंखनाद रैली में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बागपत मतलब चुनावी गर्मी शुरू हो गई है, इसलिए गठबंधन प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने का काम करें।
मुख्यमंत्री योगी ने रैली को संबोधित करते हुए जनता से कहा कि गठबंधन प्रत्याशी डॉ राज कुमार सांगवान के समर्थन में हर बूथ पर मजबूती के साथ मतदान करना है।
शुक्रवार को बागपत के गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित विजय शंखनाद रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्हें फिर से बागपत की पावन धरती पर आने का मौका मिला है। यह वह धरती है जहां से पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह ने अपनी राजनीति की शुरुआत की थी। बागपत की धरती से ही महाभारत की नींव रखी गई थी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री को देश का सर्वाेच्च सम्मान देकर देश के अन्नदाता और प्रदेश के लोगों का सम्मान किया है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री को सर्वाेच्च सम्मान मिलने पर नमन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौधरी चाण सिंह के आदर्शों को ध्यान में रखकर पार्टी का एजेंडा बनाया और देश व प्रदेश में लागू किया है।
उन्होंने कहा कि बागपत का मतलब यानी चुनाव की गर्मी शुरू हो गई है। आज बागपत प्रगतिशील जनपद है। यह वही बागपत है, जहां से भगवान श्रीकृष्ण ने लीला की थी और यहीं से महाभारत की नींव तैयार हुई थी। आज प्रदेश की 120 चीनी मिलों में से 105 मिल दस दिन में भुगतान कर रही है। विदेशों में देश के लोगों का सम्मान हो रहा है। भाजपा की सरकार में देश की सीमा के साथ साथ व्यापारी वर्ग और बेटियां सुरक्षित हैं। आंतकवाद और अराजकता का खात्मा हुआ है।
नवसंवत्सर मेला आठ को, शिवाजी का स्वराज्य नाटक होगा मुख्य आकर्षण
मथुराः संवाददाता। नववर्ष मेला समिति की गुरुवार को देर सायं सरस्वती शिशु मंदिर दीनदयाल नगर में आयोजित समीक्षा बैठक में नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर आठ अप्रैल को आयोजित विशाल नववर्ष मेला की तैयारियों को अंतिम रुप दिया गया। महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2081 की पूर्व संध्या पर चैत्र कृष्ण अमावस्या तदनुसार आठ अप्रैल को सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज मथुरा के मैदान में परम्परागत रूप से विभिन्न सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया जायेगा है। इस अवसर पर आयोजित नववर्ष समारोह में मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध भागवत प्रवक्ता डॉ. अनिरुद्धाचार्य गौरी गोपाल आश्रम श्रीधाम वृन्दावन होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन, शौर्यगाथा एवं राष्ट्रभक्ति पर आधारित ऐतिहासिक नाटक शिवाजी का स्वराज्य मुख आकर्षण का केंद्र होगा।
Read More »दिल्ली सरकार की आंखों में धूल झोंक कर धोखेबाजी करवा रही ‘एप्प’ आधारित बाइक टैक्सी कम्पनी
♦ दिल्ली पुलिस की कार्यवाही से बचने के लिये बुकिंग नम्बर के स्थान पर दूसरे नम्बर की बाइक टैक्सियों का किया जा है इस्तेमाल
♦ ग्राहकों से अनेक बहाने बनाकर बाइक टैक्सियों के मालिक, ऑन लाइन एप कम्पनी का भर रहे हैं खजाना
नई दिल्लीः जन सामना डेस्क। दिल्ली में बाइक-टैक्सी की बुकिंग पर रोक जारी है। फिर भी बाइक टैक्सी की बुकिंग धड़ल्ले से जारी है। दिल्ली पुलिस की कार्यवाही से बचने के लिये बुकिंग नम्बर के स्थान पर दूसरे नम्बर की बाइक टैक्सियों का इस्तेमाल किया जा रही है और कमीशन के चक्कर में एक तरफ जहां दिल्ली सरकार की आंखों में धूल झोंकी जा रही है तो दूसरी तरफ लोगों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करवाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सरकार ने 19 फरवरी 2023 को एक पब्लिक नोटिस जारी किया था। इसके जरिए दिल्ली में बाइक टैक्सी पर रोक लगा दी गई थी। ऑन लाइन बुकिंग करने वाली रैपिडो और उबेर ने इसके खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका डाली। हाई कोर्ट ने 21 फरवरी 2023 को कारण बताओ नोटिस जारी किया। इस बारे में दिल्ली सरकार की मुख्य दलील थी कि एग्रीगेटर्स की तरफ से दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल बिना प्रॉपर लाइसेंस और परमिट के हो रहा है। एग्रीगेटर के लिए लाइसेंस की जरूरत का प्रावधान मोटर व्हीकल एक्ट की धारा-93 में है। दिल्ली सरकार की दलील थी कि ये गाइडलाइंस चार पहिया और दो पहिया, दोनों तरह के वाहनों के लिए है। ऐसे में बिना पॉलिसी लाए नॉन ट्रांसपोर्ट टू-व्हीलर्स का यूज एग्रीगेटर्स नहीं कर सकते। वहीं दिल्ली सरकार एक पॉलिसी बना रही है। जब तक यह लागू नहीं होती, टू वीलर वाहन का बाइक टैक्सी के रूप में इस्तेमाल पर रोक जारी रहेगी। यह रोक होने के बावजूद दिल्ली में ‘उबेर’ एप्प के माध्यम से बाइक टैक्सी की बुकिंग धड़ल्ले से की जा रही है और खास बात यह है कि बुकिंग के बाद जिस नम्बर की बाइक बुकिंग में दिखाई जा रही है, उसके स्थान पर दूसरे नम्बर की बाइक के द्वारा ग्राहकों को सुविधा दी जा रही है।
इस बारे में पड़ताल करने पर बाइक टैक्सी के मालिकों ने बताया कि वो ग्राहकों को बरगला देते हैं कि उनकी बाइक खराब हो गई है, इस लिये अपनी ही दूसरी बाइक लेकर आया हूं।
पंप सैट करने घुसे दो मजदूरों की जहरीली गैस से मौत, एक गंभीर
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जलकल विभाग के ठेकेदार के साथ पम्प सैट फिट करने गहरे गड्ढे में घुसे तीन मजदूर में से दो की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। घटना की जानकारी होेते ही महापौर, नगर विधायक सहित जलकल विभाग अधिकारी मौके पर पहुंच गये।
सोफीपुर जलकल विभाग की पंप सैट खराब हो गई थी। जिसको सैट करने के लिए जलकल ठेकेदार चार मजदूरों को ले गया था। जब एक मजदूर पंप सैट ठीक करने गहरे गड्ढे में उतरा तो आवाज न आने पर, दूसरा मजदूर भी अंदर चला गया। उसकी आवाज न आने पर तीसरा मजदूर जैसे ही घूसा उसने शोर मचा दिया। उसे आनन-फानन में ठेकेदार और मजदूर ने ऊपर खींच लिया। जबकि गड्डे में जहरीली गैस बनने से दो की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। हादसे की जानकारी होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया।