Thursday, January 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 289)

मुख्य समाचार

गंगा आरती और राम आरती में उमड़ी भीड़

शिकोहाबादः जन सामना संवाददाता। अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होने के उपलक्ष्य में दीपोत्सव, गंगा आरती और श्रीराम आरती कार्यक्रम का आयोजन निचली गंगा नहर घाट स्टेशन रोड पर किया गया। कार्यक्रम गंगा समग्र कार्यकारिणी के पदाधिकारियों संगठन मंत्री विजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में हुआ। इस दौरान सभी लोगों ने हर्षाेल्लास के साथ प्रभु राम व गंगा मां के जयकारे लगाए। विजय कुमार व टोली प्रमुख महेंद्र शर्मा ने भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर भी प्रकाश डाला।

Read More »

पुरानी पेंशन योजना को बहाल करवाने की मांग

बिंदकी/फतेहपुर। नगर के एक इंटर कॉलेज में अटेवा अर्थात ऑल टीचर्स इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें पुरानी पेंशन योजना बहाल करवाने की मांग की गई। कहा गया कि यदि सरकार ने पुरानी पेंशन योजना बहाल नहीं किया तो यह संघर्ष लगातार यथावत रहेगा।
नगर के अंबेडकर चौराहे के निकट कुंवरपुर मार्ग स्थित एक इंटर कॉलेज में अटेवा अर्थात ऑल टीचर्स इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक संपन्न हुई, जिसने पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग की गई। बैठक में ऑल टीचर्स इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन अर्थात अटेवा के जिला अध्यक्ष निहाल सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार ने यदि शीघ्र मांगे पूरी नहीं की तो लगातार संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आगामी 25 जनवरी को फतेहपुर जनपद मुख्यालय में बैठक करके रणनीति बनाई जाएगी और उसी आधार पर अगले चार फरवरी को लखनऊ में भी कार्यक्रम आयोजित सुनिश्चित किया जाएगा जिसमें काफी संख्या में लोग पहुंचेंगे।

Read More »

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई

मथुराः संवाददाता। केंद्रीय विद्यालय रिफायनरी नगर में मंगलवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष में पराक्रम दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। शुभारंभ केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य एसके शर्मा के ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों के सम्मुख नेताजी सुभाष का आजादी की लड़ाई में अविस्मरणीय योगदान पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कैसे नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाम पराक्रम का पर्याय है। पराक्रम दिवस परीक्षा पर चर्चा 2024 के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें केवी कैंट, केवी बाद, जवाहर नवोदय, दिल्ली पब्लिक स्कूल, कान्हा माखन, ग्रीन विलो, रमन लाल सुरजेवाला तथा बलदेव पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शिक्षाविद महेंद्र सिंह ( पूर्व प्राचार्य केवी एमआरएन), डॉ. एम. वसीम (कला शिक्षक किसान इंटर कॉलेज, मथुरा) तथा योगेंद्र मौर्य (कला शिक्षक सेठ सुखदास भगत इंटर कॉलेज फरह, मथुरा) की उपस्थिति ने सभी प्रतिभागियों के मनोबल को बढ़ाया।

Read More »

उत्तर प्रदेश दिवस को सफल बनाने के लिये बैठक कर दिये निर्देश

मथुराः जन सामना संवाददाता। 24 जनवरी 2024 से 26 जनवरी 2024 तक (तीन दिवसीय) मनाए जाने वाले उत्तर प्रदेश दिवस को सफल बनाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना द्वारा सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने बताया कि 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस है। जिसके उपलक्ष्य में दिनांक 24 से 26 जनवरी 2024 तक उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया जाएगा। दिनांक 24 जनवरी को बी.एस.ए कॉलेज, 25 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभागार तथा 26 जनवरी को स्व. मोहन पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम गणेशरा में भव्य कार्यक्रम आयोजित कराए जायेंगे। उत्तर प्रदेश दिवस को माननीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वृहद रूप से मनाया जायेगा।

Read More »

जिलाधिकारी ने लोगों को दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ

चंदौलीः जन सामना संवाददाता। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्म दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे द्वारा चंदौली पालीटेक्निक परिसर में स्कूली छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने का आह्वान किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा शपथ भी लोगों को दिलाई। इस मौके पर जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यातायात नियमों का पालन कराने और सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए जन-सामान्य के साथ-साथ युवाओं एवं छात्र-छात्राओं को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि जो शपथ ली है उसका स्वयं पालन करें और अपने माता-पिता व परिवार के सदस्यों और आस-पड़ोस के लोगों को भी यातायात नियमों के संबंध में जागरूक करें। जिससे सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के साथ ही दुर्घटना में होने वाली मृत्यु दर को कम किया जा सके।

Read More »

वित्तीय अनियमितता मामले में डीएम से हस्तक्षेप की मांग

ऊंचाहार, रायबरेली। वित्तीय अनियमितता की जांच के दौरान लेखाकार की पुनः तैनाती पर सवाल खड़ा करते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य और ब्लाक प्रमुख पद के दावेदार रहे अभिलाष कौशल ने डीएम के हस्तक्षेप की मांग की है । उन्होंने गुपचुप तरीके से अभिलेखों में विगत दिवस में टेंडर जारी करके कार्य आवंटन का प्रयास भी किए जाने का आरोप लगाया है ।
डीएम को सौंपे गए पत्र में कहा गया है कि ब्लाक प्रमुख द्वारा पूर्व में की गई धांधली की जांच प्रमुख सचिव के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा की जा रही है। प्रारंभिक जांच में जीएसटी का गलत भुगतान किए जाने की पुष्टि राज्य कर उपायुक्त कर चुके हैं । जांच और कार्रवाई की प्रक्रिया लंबित है । इस दौरान इसी माह लेखाकार की पुनः तैनाती ऊंचाहार ब्लाक में की गई है । जिस पर पूर्व में भ्रष्टाचार के आरोप भी है। यही नहीं पत्र में यहां तक कहा गया है कि ब्लाक के अभिलेखों में पूर्व में कुछ स्थान रिक्त छोड़ा गया था।

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार में तीन दिवसीय नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार आवासीय परिसर स्थित जीवन ज्योति चिकित्सालय में नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत तीन दिवसीय नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा व प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा तरुणा छाबड़ा ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्जवलित कर शिविर का उद्घाटन किया। शिविर के पहले दिन आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से 300 मरीजों ने पहुंचकर नेत्र जांच करवाई, जिनमें से 150 से अधिक मरीजों की आंखों में मोतियाबिंद की समस्या पाई गई। इन्हीं मरीजों का मोतियाबिंद के रोगियों का जीवन ज्योति चिकित्सालय में ही ऑप्रेशन किया जाएगा।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख ने उपस्थितजन से अपील की कि आंखों के रोगों को नज़र अंदाज़ ना करें। आंखों में होने वाली समस्याओं के प्रति लापरवाही बरतने से इसका सीधा प्रभाव आपकी आंख की रोशनी पर पड़ता है इसलिए सभी को आंखों की पर्याप्त देखभाल करनी चाहिए जिससे आंखों को ग्लूकोमा और मोतियाबिंद जैसी नेत्र संबंधी परेशानियों से निपटने में मदद मिल सके।
मानव संसाधन प्रमुख रूमा दे शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि नेत्र चिकित्सा शिविर के आयोजन का भरपूर लाभ लें और अपनी आंखों से संबंधित सभी रोगों की जांच करवाएं। इस शिविर का लक्ष्य नेत्र रोगियों की मदद कर उन्हें उपचार प्रदान करना है। इसलिए आप सभी इस शिविर के साथ जुड़ें और इसका लाभ लें।

Read More »

अयोध्या में प्रभु श्रीराम के बाल रूप विग्रह की विधिपूर्वक हुई ‘प्राण प्रतिष्ठा’

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज अयोध्या में, केवल श्रीराम के विग्रह रूप की प्राण प्रतिष्ठा नहीं हुई है। यह श्रीराम के रूप में साक्षात् भारतीय संस्कृति के प्रति अटूट विश्वास की भी प्राण प्रतिष्ठा है। यह साक्षात् मानवीय मूल्यों और सर्वोच्च आदर्शों की भी प्राण प्रतिष्ठा है। इन मूल्यों की, इन आदर्शों की आवश्यकता आज सम्पूर्ण विश्व को है। सर्वे भवन्तु सुखिनः ये संकल्प हम सदियों से दोहराते आए हैं। आज उसी संकल्प को राममंदिर के रूप में साक्षात् आकार मिला है।
प्रधानमंत्री ने आज अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में प्रभु श्रीराम के बाल रूप विग्रह की विधिपूर्वक प्राण प्रतिष्ठा की। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , राष्ट्रीय स्वयं संघ के सरसंघचालक डॉ0 मोहन भागवत जी तथा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महन्त नृत्य गोपालदास जी भी सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री जी तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक को श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर का चांदी से बना मॉडल भेंट किया। प्रधानमंत्री ने श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों पर पुष्प बरसाकर उनका अभिनन्दन किया। उन्होंने देश भर से समारोह मंे आये संतों तथा विभिन्न क्षेत्र के विशिष्ट अतिथियों का अभिवादन किया। इस अवसर पर समारोह स्थल पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गयी। प्रधानमंत्री जी ने कुबेर टीला स्थित प्राचीन कामेश्वर शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा जटायू जी की प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित किये।
प्रधानमंत्री जी ने इस अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह मंदिर, मात्र एक देव मंदिर नहीं है। यह भारत के दर्शन का, भारत के दिग्दर्शन का मंदिर है।

Read More »

राम अग्नि नहीं, ऊर्जा हैं; राम विवाद नहीं, समाधान हैंः मोदी

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 22 जनवरी का दिन सिर्फ कैलेंडर पर पर दर्ज एक तारीख भर नहीं है, बल्कि यह एक नए काल चक्र की शुरुआत है। हमने गुलामी की मानसिकता को तोड़ दिया है और एक नया इतिहास रचा है।
मोदी ने कहा अब से एक हजार साल बाद लोग इस तारीख के बारे में सोचेंगे। राम आ गए हैं।
भविष्य में देश के विकास के लिए एक दृष्टिकोण का उल्लेख करते हुए प्रधान मंत्री ने कहा, ‘राम का मंदिर बन गया है। अब क्या? प्रत्येक नागरिक की चेतना देव (भगवान) से देश (देश) और राम से राष्ट्र तक विस्तारित होनी चाहिए।’
अयोध्या में उस स्थान पर निर्माणाधीन राम मंदिर में राम लल्ला की मूर्ति की सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा की गई, जहां कभी बाबरी मस्जिद थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनुष्ठान के दौरान केंद्र में रहे। उनके साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी शामिल हुईं।
नव-उद्घाटित हवाई अड्डे पर 30 घंटे से भी कम समय में 39 से अधिक निजी जेट विमानों का आगमन हुआ क्योंकि राम मंदिर के ऐतिहासिक उद्घाटन में शामिल होने के लिए बॉलीवुड हस्तियां, बिजनेस टाइकून, कलाकार और खिलाड़ी उमड़ पड़े। अमिताभ बच्चन, चिरंजीवी और जोड़े आलिया भट्ट-रणबीर कपूर और विक्की कौशल-कैटरीना कैफ सहित अभिनेताओं और मशहूर हस्तियों के एक विशाल समूह ने आज उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक में भाग लिया। फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी और राजकुमार हिरानी; अभिनेता आयुष्मान खुराना और माधुरी दीक्षित अपने पति श्रीराम नेने और निर्माता महावीर जैन भी मंदिर शहर आए। जब पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करना शुरू किया तो कई लोग अपनी सीटों पर सेल्फी लेते नजर आए।

Read More »

गाजे-बाजे के साथ निकली प्रभु श्रीराम की रथयात्रा

♦ शहर की राहें जयश्रीराम के नारे से हुई गुजायमान
♦ देर शाम मंदिरों में सजाई गई दीपमालिका, आकर्षण दूधिया रोशनी से जगमागाएं मंदिर परिसर
♦ एलईडी स्क्रीन पर शहर में जगह-जगह देखा गया राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सोमवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का अयोध्या में भव्य, दिव्य एवं अलोकिक मंदिर निर्माण और भगवान के बाल स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा से सुहागनगरी राममय हो गई। सुबह से ही मंदिरों में सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया। जिसमें रामभक्तों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शहर में कई स्थानों पर एलईडी लगाकर अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का संजीव प्रसारण दिखाया गया। वहीं मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे आकर्षण फूलों से सजाया गया। देर शाम का मंदिरों एवं घरों में दीपमालिका सजाई गई। वहीं आतिशबाजी कर दीपावली मनाई गई।
जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव समिति, राज राजेश्वरी कैला देवी मंदिर समिति एवं भारतीय संस्कृति विकास संयुक्त तत्वाधान में घंटाघर स्थित श्रीरामचंद्र मंदिर भगवान सीताराम का श्रंगार, शंखनाद व सुंदर कांड का आयोजन किया गया। जिसमें रामभक्त भजनों पर झूमते दिखाई दिए। शाम छह बजे कैला देवी मंदिर पर 11 हजार दीपको भव्य दीपमालिका सजाई गई। जिसमें हजारों की संख्या में रामभक्तों ने पहुंचकर धर्मलाभ लिया।

Read More »