मथुरा। गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी ने जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों के हृदय परिवर्तन के उद्देश्य से ’श्रीगीताः जीने की कला’ प्रेरक कार्यक्रम और प्रेरणादायी साहित्य का वितरण किया।
उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा संचालित गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी, वृंदावन ने जिला कारागार में ‘श्रीगीतारू जीने की कला’ कार्यक्रम के अंर्तगत बंदियों के समक्ष गीता का वह सार तत्व प्रस्तुत किया, जिसके माध्यम वह आगे अपने जीवन में सदमार्ग पर चल सकेंगे। मुख्य वक्ता अवकाश प्राप्त अवर सचिव (विदेश मंत्रालय) और गीता मर्मज्ञ महेश चंद्र शर्मा थे। उन्होंने कहा कि जेल का जीवन एकांत साधना के लिए श्रेष्ठ है। आप लोग जीवन से निराश न हों। सदमार्ग पर चलें। गीता हमें यही सीख देती है।
मुख्य समाचार
किसानों ने दिया तहसील पर धरना एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
हाथरस। भारतीय किसान यूनियन चौधरी हरपाल गुट के किसानों ने अपनी ज्वलंत समस्याओं को लेकर तहसील सासनी पर आंशिक धरना दिया और एसडीएम को मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए अपनी मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई।
किसानों ने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि किसानों की सभी फसलों का न्यूनतम समर्थन मुल्य दुगना कर सरकार खरीदे तथा उत्तर प्रदेश में ग्रामीण अंचल में टूटी पडी सडकों को मजबूत अभियान चलाकर सुधरीकरण किया जाए। आंगनवाडी रसोईया आशा वर्कर का बारह सौ रूपये मानदेय दिया जाए तथा गरीबों को तीन हजार रूपये पेंशन प्रतिमाह दी जाए। किसानों पर लगाया जीएसटी समाप्त कर पढे लिखे बेरोजगारों को नौकरी दी जाए।
महापौर व नगर आयुक्त ने वार्डो का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाऐं
फिरोजाबाद। स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सहयोग से ‘‘स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता’’ के अंतर्गत वार्ड स्तर पर रख-रखाव एवं सौंदर्यीकरण, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, वार्ड स्तरीय आईईसी गतिविधियाँ, वार्ड स्तर पर नागरिकों की भागीदारी, पार्को, वेस्ट-टू-वंडर, पार्क, घाट, शौचालय, बल्क वेस्ट जनरेटर्स, स्कूल आदि गतिविधियों का महापौर कामिनी राठौर, नगर आयुक्त ऋषि राज ने निगम अधिकारियों संग निरीक्षण किया गया।
उन्होंने स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सहयोग से ‘‘स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता’’ हेतु वार्ड नं. 06 आजाद नगर, 42 रामनगर एवं 18 बासठ क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर को वार्डो में सफाई व्यवस्था सन्तोषजनक पायी गयी। विशेष संचारी रोगों की रोकथाम हेतु कीटनाशक दवाओं का भी छिड़काव होता मिला।
योगी सरकार की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति के लिए प्रतिबंद्ध है स्टांप विभागः रवीन्द्र
श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। प्रदेश के स्टांप तथा पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल द्वारा पक्षकार को उनकी मूल डीड समय से वापस न किये जाने पर उप निबंधक कार्यालय मथुरा सदर में कार्यरत सभी कार्मिकों को अन्यत्र सम्बद्ध किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही मामले की जांच के लिए विभागीय उच्चाधिकारियों की कमेटी गठित करने के निर्देश भी दिए हैं।
उप निबंधक कार्यालय मथुरा सदर में निबंधन के उपरांत पक्षकार को उनकी मूल डीड समय से वापस न किये जाने एवं डीड प्राप्त करने में पक्षकार को हुई प्रताड़ना के सम्बन्ध में स्टांप तथा पंजीयन मंत्री को उनके मोबाइल पर शिकायत प्राप्त हुई। इसका संज्ञान लेते हुए मंत्री द्वारा उप निबंधक कार्यालय मथुरा सदर में कार्यरत सभी कार्मिकों (उप निबंधक/निबंधन सहायक सहित) को अन्यत्र सम्बद्ध किये जाने के निर्देश दिए गए हैं तथा प्रकरण की गहनता से जांच करने हेतु निरंजन कुमार, उप महानिरीक्षक (निबंधन), अयोध्या मंडल, अयोध्या तथा अविनाश पाण्डेय, नव प्रोन्नत उप महानिरीक्षक (निबंधन) को जांच अधिकारी नियुक्त करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
कांग्रेसियो ने कैडिंल मार्च निकाल जताया विरोध
फिरोजाबाद। बुधवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को संभल जाने से रोकने एवं प्रदेश सरकार के फैसले के विरोध में गुरूवार को रसुलपुर टंकी स्थित शहीद चौक पर कांग्रेसियों ने केंडिल मार्च करते हुए प्रदेश की बीजेपी सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद बेग कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर आज कैंडिल मार्च निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रकट किया गया है। साथ ही कहा कांग्रेस पार्टी के सांसद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी को दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश बॉडर पर रोक कर बापस कर देना लोकतांत्रिक व्यवस्था का खुला उपहास है, जो कांग्रेस पार्टी कभी स्वीकार नहीं करेगी।
बैंक का सीडी रेशियों खराब पाई गई, तो उसके उत्तरदायी बैंक मैनेजर एवं नोडल अधिकारी होंगे: डीएम
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिला सलाहकार समिति व जिला स्तरीय पुनरीक्षण की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीएम खासे नाराज दिखे। उन्होने सभी बैंकों के ब्रांच मैनेजर और नोडल अधिकारियों को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर किसी भी बैंक का सीडी रेशियों खराब पाया गया, तो उसके उत्तरदायी बैंक मैनेजर एवं नोडल अधिकारी दोनो होंगे, जिनके खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा करते हुए पाया कि सरकार की योजनाओं को लेकर बैंकों के यहां आवेदन लंबित है। जिस पर बैंक के अधिकारी गम्भीर नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में समीक्षा करते हुए कहा कि 243 लक्ष्य के सापेक्ष 118 लंबित मामले हैं। जिसमें सबसे खराब स्थिति बैंक ऑफ इंडिया की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इनकी स्थितियों में जल्द ही सुधार नहीं आया तो इनके ऊपर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।
तीन युवकों का काल बन गया ऊंचाहार में राख ढोने वाले कैप्सूल टैंकर
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। रायबरेली जिले की सलोन कोतवाली क्षेत्र के रोहनियां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास एक तेज रफ्तार राख ढोने वाला कैप्सूल टैंकर तीन युवकों के लिए काल बन गया। बताया जा रहा है कि तीन युवक बारात में शामिल होकर लौट रहे थे तभी ऊंचाहार सलोन रोड पर तेज रफ्तार कैप्सूल टैंकर ने टक्कर मार दी। घटना में तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है।
पूरा मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र के रोहनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पूरे तरईया मोड़ के पास का है। कोतवाली क्षेत्र सलोन के ग्राम बैरहना मजरे पकसरावां निवासी अखिलेश सरोज 24 वर्ष पुत्र मोहन लाल पारिवारिक भतीजे गोविन्द सरोज व पूरे खीली गांव निवासी रिश्तेदार संग्राम सरोज के साथ पूरे बल्दू गौसपुर गाँव में एक बारात में शामिल होने गया था। रात्रि में वापस लौटते समय रोहनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पास ऊंचाहार प्लांट की राख ढोने वाले तेज़ रफ़्तार कैप्सूल टैंकर से उनकी टक्कर लग गई। घटना में अखिलेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गोविन्द और संग्राम को सीएचसी ले जाया गया, जहां से उनकी हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
किसान पाठशाला का हुआ आयोजन
ऊंचाहार, रायबरेली। जिले की विकासखंड ऊंचाहार की खुर्रमपुर न्याय पंचायत परिसर में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनय शुक्ला (उर्फ बाबा) ने बताया कि इस पाठशाला के आयोजन का उद्देश्य गांव के किसानों को कृषि की नई तकनीक की जानकारी देना था। साथ ही गांव के किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना समेत तमाम सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस मौक़े पर कृषि विभाग के अधिकारी समेत काफी संख्या में किसान मौजूद रहे। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर किसान पाठशाला का यह आयोजन यूपी के प्रत्येक गांवों में आयोजित किया जा रहा है।
Read More »जिला टास्क फोर्स की समिति का गठन
जन सामना ब्यूरोः कानपुर। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग लखनऊ के अनुपालन में जनपद कानपुर नगर में बाल श्रमिकों को कार्य से हटाने, रेस्क्यू कर उनको पुनर्वासन कराये जाने हेतु जिला टास्क फोर्स की समिति का गठन जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
Read More »0 से 5 वर्ष की आयु के बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियो की खुराक
जन सामना ब्यूरोः कानपुर। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में पल्स पोलियो अभियान की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया कि आगामी पल्स पोलियो अभियान के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समस्त प्रभारी अधिकारी द्वारा माइक्रो प्लान तैयार कर जीरो से 5 वर्ष की आयु के बच्चों को शतप्रतिशत पोलियो की खुराक पिलाई जाए।
उन्होंने शहरी क्षेत्र पर विशेष ध्यान देते हुए शहरी क्षेत्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी वैक्सीनेटर की शत प्रतिशत ट्रेनिंग सुनिश्चित की जाए। वह आगामी पल्स पोलियो अभियान में जीरो से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं, एक भी बच्चा इस अभियान में छूटना नहीं चाहिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र की अलग से रिव्यू बैठक उनके द्वारा की जाए। उन्होंने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी के द्वारा आगामी पल्स पोलियो अभियान का माइक्रो प्लान तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान प्रत्येक दिन शाम को प्रतिदिन किए गए कार्यों की समीक्षा उनके द्वारा स्वयं की जाए तथा प्राप्त कर्मियों को दूर किया जाए ।
अभियान के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि वर्तमान समय में धान की कटाई की जा रही है इस हेतु घर-घर जाने वाली टीम सुबह जल्दी निकले।