Thursday, January 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 3499)

मुख्य समाचार

निर्वाचक कार्मिक डाक मतपत्र द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग करें: डीएम

2017.02.02 04 ravijansaamnaडाक मतपत्रनिर्गत करने के लिएआवश्यक मतपत्र-12 व डाक बैलेट पेपर की विस्तार से दी जानकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के उदे्श्य से सभी एसडीएम तथानिर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों की बैठक ली। उन्होने निर्देश दिये है कि निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिदिन दिये जा रहे दिशा निर्देशों को नियमित रूप से पढ़कर उसका अनुपालनकरें प्रत्येक दशामें विधान सभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल निष्पक्ष निर्भीक व भय रहित तरीके से सम्पन्न करानाहै उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का किसीभी दशा में उल्लंघन न हो जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा डाक पत्र द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन में मतदान प्रक्रिया में मतदान ड्यूटी पर लगे समस्त कार्मिकों का मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर दिया है। 

Read More »

सेवानिवृत्त कर्मचारियों के अच्छे कार्यो व आचरण से ले प्रेरणा: डीएम

प्रशासनिक अधिकारी अनिल शुक्ला व राकेश मिश्रा को पुष्प माला पहनाकर सेवा निवृत्ति के अवसर पर भावभीनी दी विदाई
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी अनिल शुक्ला व राकेश मिश्रा को पुष्प माला पहनाकर सेवा निवृत्ति के अवसर पर भावभीनी विदाई देकर कर्मचारियों के मंगलमय भविष्य की कामना की है। उन्होने कहा कि अनिल शुक्ला व राकेश मिश्रा ने राजकीय सेवा के दौरान अपने कार्यो को लगन व मेहनत के साथ किया है इनके कार्या व आचरणा से प्रेरणा ले कर शासकीय कार्यो को बेहतर अंजाम दे। उन्होंने इन सेवा निवृत्त कर्मचारियों से कहा कि सेवा निवृत्त हो गये है अब समय समय पर आकर अधीनस्थों का मार्गदर्शन करते रहेंगे। इसके अलावा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 19 फरवरी को मतदान होना है। वे अधिकसे अधिक मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में शामिल होकर जनपदवासियों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करते रहेंगे। इस मौके पर एडीएम प्रशासन शिव शंकरगुप्ता, एडीएम वित्त एवं राजस्व अमरपालसिंह, मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता, सभी एसडीएम, सहायक निदेशक प्रमोद कुमार, नाजिर जगदीश यादव, अजय शुक्ला, रजनीश, रजतगुप्ता, अल्पससंख्यक कल्याण अधिकारी विपिन बिहारी पाण्डेय आदि समस्त अधिकारी व कर्मचारियों ने भी पुष्प माला भेंट कर सेवा निवृत्त कार्यचारियों की मंगल भविष्य की कामना की है।

Read More »

क्षेत्र की उन्नति करने वाले नेता को दे प्राथमिकता

2017.02.02 03 ravijansaamnaपांच वर्षीय रिया ने दादा, दादी को मतदान करने की शपथ के उपरांत ही किया भोजन
दादा दादी ने कहा 19 फरवरी को करेंगे मतदान, बिटियां का रखेंगे मान सम्मान
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में मतदाताओं को जागरूक कर 19 फरवरी को जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन के लिए अधिक से अधिक मतदान कराने के उदे्श्य से जागरूकता कार्यक्रम निरंतर जारी है। 

Read More »

3 फरवरी को मतदान के लिए विशेष आकस्मिक अवकाश अनुमन्य

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार विधान परिषद के 3 स्नातक एवं 02 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से होने वाले द्विवार्षिक निर्वाचन में मतदान 03 फरवरी 2017 को होगा। आयोग के निर्देशों के क्रम में सामान्य प्रशासन अनुभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कार्यालय विज्ञप्ति जारी की गयी है कि विधान परिषद के खण्ड स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान करने हेतु उत्तर प्रदेश राज्य के सभी कर्मचारी जो विश्वविद्यालय स्नातक है, और जो स्नातक तथा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से होने वाले राज्य विधान परिषद के निर्वाचनों हेतु बोनाफाइड मतदाता है, को मताधिकार के प्रयोग हेतु मतदान के दिवस को विशेष आकस्मिक अवकाश अनुमन्य किया गया है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने दी है।

Read More »

कानपुर खण्ड स्नातक/शिक्षक निर्वाचन के लिए मतदेय स्थलों पर पोलिंग पार्टियां रवाना

2017.02.02 02 ravijansaamnaमतदान बूथों पर मतदान को त्वरितगति से कराये जाने के लिए जिलाधिकारी ने दिये निर्देश
एमएलसी मतदान की पल पल की जानकारी दे सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट: कुमार रविकांत सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। माती कलेक्ट्रेट प्रांगड से कानपुर खण्ड स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए निर्वाचन-2017 को 3 फरवरी को सुगमतापूर्वक सकुशल निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से निर्वाचन की सभी तैयारियां पूरी है तथा पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी आदि सहित सभी पार्टियां रवाना हो गयी है। 

Read More »

खालसा दल ने मतदान रैली का आवाहन किया

2017.02.02 01 ravijansaamnaकानपुर, स्वप्निल तिवारी। संत नगर चौराहा से खालसा दल की तरफ से मतदान जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें जेल अधीक्षक विपिन मिश्रा ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया इस रैली का आवाहन सिर्फ यही है कि कानपुर की जनता को मतदान के प्रति जागरूक किया जा सके हर वर्ग से अपने मतों का अधिकार कर जागरूक हो सके जिसमे सम्पूण खालसा दल व सिक्ख समाज के तमाम प्रतिष्ठित लोग शामिल रहे जनता द्वारा इस रैली में फूल पहना कर फूलों की वर्षा की गई इस अवसर मे प्रधान जयदीप सिंह कालड़ा, जनरल सेकेट्री मोहनजीत सिंह गंभीर, जसबीर सिंह, कवलजीत सिंह,परम् सिंह, गगनदीप सिंह, गुरुप्रीत सिंह, अमरदीप सिंह और बॉबी खालसा दल आदि उपस्थित रहे।

Read More »

गांव स्तर पर महिला शक्ति केंद्र स्थापित किए जाएंगे

महिला और बाल कल्याण के लिए आबंटन 1,56,528 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 1,84,632 करोड़ रुपए किया गया।
नई दिल्ली, ब्यूरो। केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री अरुण जेटली ने आज संसद में आम बजट 2017-18 प्रस्तुत करते हुए कहा कि 14 लाख आईसीडीएस आंगनवाड़ी केंद्रों में 500 करोड़ रुपए के आबंटन के साथ गांव स्तर पर महिला शक्ति केंद्र स्थापित किए जाएंगे। यह ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कौशल विकास, रोजगार, डिजिटल साक्षरता, स्वास्थ्य और पोषण के अवसरों के लिए ‘वन स्टॉप’ सामूहिक सहायता प्रदान करेगा।

Read More »

प्रत्याशियों की चुनाव संबंधी बैठक 3 फरवरी को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। समस्त विधिमान्य एवं चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशीगण विधानसभा क्षेत्र 206- अकबरपुर-रनियां के चुनाव संबंधी विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी देने हेतु एवं चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराये जाने के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक 3 फरवरी को 4 बजे कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में आयोजित की गयी है। इस मौके पर प्रत्याशीगण, रिटर्निंग आफीसर एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर 206 अकबरपुर-रनियां प्रतिभाग करेंगे। इस बैठक में प्रेक्षक एनके खाखा भी भाग लेंगे। 

Read More »

19 फरवरी भूल न जाना, वोट डालने जरूर जाना

2017.02.01.1 ssp voteकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जनपद में 19 फरवरी को मतदान होना निश्चित है। आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने पर विशेष बल दिया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक संख्या में मतदाता अधिक से अधिक मतदान दिवस 19 फरवरी के दिन बढ़चढ़ कर मतदान करें। मतदाता जागरूक हो। मतदाता को जागरूक करने के उद्देष्य से जनपद के युवा हाकर संतोष शुक्ला जो कई वर्षो से समाचार पत्रों को जनपद के उच्च अधिकारियों आदि को पहुचा रहे है। इनके द्वारा प्रातः वितरित किये जाने वाले सभी समाचार पत्रों पर स्लोगन 19 फरवरी भूल न जाना, वोट डालने जरूर जाना आदि मोहर या स्टीकर लगाकर समाचार पत्रों को दिया जा रहा है।

Read More »

मोबाइल शाप से ताला तोड़कर चोरी

कानपुर, संवाददाता। थाना कल्यानपुर क्षेत्र में चोरो का आतंक जारी है। इससे क्षेत्रीय लोगों में काफी आक्रोश है। पिछले पन्द्रह दिनों के अन्दर चोरी के चार मामले आये हैं। शारदा नगर शोभन चैराहा के पास सचिन टेलीकाम के नाम से मोबंाइल की दुकान है सचिन ने बताया कि मकान मालिक ने सुबह फोन पर जानकारी दी कि दुकान के ताले टूटे हैं। मौके पर देखा तो नये व रिपेरिंग के लिये आये मोबाइल व लगभग बीस हजार का माल चोरो ने पार कर दिया। 100 नम्बर पर सूचना दी गई। पुलिस ने छानबीन शुरु की।

Read More »