Friday, January 24, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 364)

मुख्य समाचार

कोल्ड ड्रिंक की एजेंसी में लगी भीषण आग

फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ क्षेत्र में एक कोल्डड्रिंक की एजेंसी के गोदाम में आग लग गई। आग की लपटों से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक सारा सामान जलाकर बर्बाद हो गया। मामला थाना रामगढ़ के सैलई-बंबा चौराहा के निकट का है। यहां पर अली ब्रदर्स नाम से कोल्डड्रिंक की एजेंसी है। इसमें कई कंपनियों की कोल्डड्रिंक, पानी की बोतलें रखी जाती है। जिसे जनपद भर में सप्लाई की जाती है। परिवार में शादी के चलते शुक्रवार से एजेंसी बंद थी। रात में एजेंसी के अंदर आग की लपटें उठने लगीं। आसपास के लोग सोए हुए थे। पता चलने पर हड़कंप मच गया। आग की सूचना दुकान मालिक मोहम्मद आविद अली पुत्र शमीम अहमद को दी। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया।

Read More »

आगरा गेट बाजार समिति का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

फिरोजाबाद। उद्योग व्यापार मंडल आगरा गेट बाजार समिति का शपथ ग्रहण समारोह बस स्टेंड के सामने सुभाष मार्केट पर सम्पन्न हुआ। जिसमें आगरा गेट की नव निर्वाचित कमेटी के पदाधिकारियों को उनके पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। मंगलवार को व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रवीन्द्र तिवारी एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश उपाध्याय ने आगरा गेट बाजार समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारी दीपक गुप्ता अध्यक्ष, विनय कुमार जैन महामंत्री, दीपक गुप्ता संगठन मंत्री, रोहित जैन, चंदन जैन, राजा जैन, रमाकांत, विकास, विवेक, कौशल आदि को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

Read More »

खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

फिरोजाबाद। संत परम दयाल सीनियर सैकेण्ड्री में चल रही चार दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ विधिवत समापन हो गया। अतिथियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता के विजयी छात्र-छात्राओ को मेडल, ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक टूंडला प्रेमपाल सिंह धनगर ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद सरस्वती वंदना छात्रा उमंग, तनु व अनुष्का ने प्रस्तुत की। वहीं स्वागत गीत पर श्रद्वा व खुशी ने मनमोहक सास्कृतिक प्रस्तुती दी। वहीं बच्चों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन किया गया। खो-खो प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में टैगोर हाउस व सीनियर वर्ग में रमन हाउस विजयी रहा। कबड्डी जूनियर व सीनियर में टैगोर हाउस की टीम विजयी रही।

Read More »

ऊंचाहार मार्शल आर्ट एकेडमी के बच्चों ने जीते स्वर्ण पदक

रायबरेली। मोतीलाल नेहरू स्टेडियम रायबरेली में आयोजित 66 व जिला मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा कार्यक्रम आज संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम खेल जगत फाउंडेशन उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में अलग-अलग खेलों से तकरीबन 650 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें कराटे खेल से जिले के 7 टीमों के 200 खिलाड़ी भी भाग लिए थे। इसमें ऊंचाहार मार्शल आर्ट एकेडमी के 50 बच्चों ने भाग लिया और 29 गोल्ड 12 सिल्वर 2 ब्रोंज मेडल के साथ टीम ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। ऊंचाहार मार्शल आर्ट एकेडमी के कोच राहुल कुमार पटेल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जो भी बच्चे मेडलिस्ट हुए हैं, उनका सिलेक्शन राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए हुआ है। अपने-अपने वर्ग में प्रथम स्थान पाने वाले बालिकाओं में लावण्या, वर्तिका, इशानवी, आरोही, इरा, इकरा, प्रेरणा, पूर्वी, जोहा, पायल, आयुषी, आराध्या पाल, श्रेष्ठा, , मुस्कान रहे और द्वितीय स्थान पाने वालों में नेहा, मीनाक्षी जबकि तृतीय स्थान वैष्णवी अग्रहरी ने प्राप्त किया।

Read More »

नरसीपुरम में ज्वेलर्स की दुकान पर दिनदहाड़े लूट

मथुरा। थाना सदर बाजार की नरसीपुरम कॉलोनी में संजीव ज्वैलर्स पर बदमाशों ने गन प्वाइंट पर दिनदहाड़े लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। दिनदहाड़े हुई वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर बदमाशों की तलाश के लिए चार टीमें लगाई हैं। टीमें आसपास के सीसीटीवी देख रहीं हैं। इसमें बदमाश एआरटीओ कार्यालय की तरफ जाते हुए दिखाई दे रहे है। एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि नरसीपुरम कॉलोनी में संजीव वर्मा की ज्वेलर्स की दुकान है। यहां मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश आये और इनकी दुकान में लूटपाट की। इसके संबंध में हमारे द्वारा सर्विलांस और एसओजी की टीम को लगाया गया है। इंस्पेक्टर रिफाइनरी और एक टीम एसओ सदर बाजार की लगाई जा रही है। लूटपाट कितने की हुई इस बार में पूछताछ की जा रही है।

Read More »

हाईकोर्ट के फैसले से वृंदावन में कोरिडोर का रास्ता साफ

मथुरा। वृंदावन की शांत कुंज गलियों में हलचल है। हर गली नुक्कड़ पर ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर चकल्लस है। कॉरिडोर निर्माण से जिन लोगों के हित प्रभावित हो रहे हैं वह इस फैसले का स्वागत नहीं कर रहे हैं और तरह तरह के तर्क देकर यह साबित करने का प्रयास कर रहे हैं। यह फैसला ठीक नहीं हैं, वहीं आम श्रद्धालु इस फैसले पर सहमति जताते हुए खुशी का इजहार कर रहा है। हाईकोर्ट के फैसले के बाद मथुरा जिले के वृंदावन स्थित ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के चारों तरफ कॉरिडोर बनाए जाने का रास्ता साफ हो गया है। 20 अगस्त 2022 को जन्माष्टमी पर मंगला आरती के भीड के दबाव में हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी। हादसे की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया था। कमेटी ने हादसे रोकने के भी सुझाव दिये थे। यहीं से कॉरिडोर बनने की बात चर्चा में आई और अब यह चर्चा अमलीजामा पहनाये जाने तक पहुंच गई है। पिछले वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर हुए आदेश के बाद यूपी सरकार ने ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव तैयार किया था। मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया।

Read More »

शिक्षित होकर सक्षम, सशक्त व स्वयं जागरूक बन सकती हैं महिलाएंः वंदना सिंह

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों में नियुक्त महिला बीट अधिकारियों द्वारा ग्राम चौपाल का आयोजन कर महिलाओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जा रहा है। महिलाओं को विभिन्न उपयोगी हेल्पलाइन नम्बरों, संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, महिला हेल्प डेस्क व कानूनी प्रावधानों की जानकारी देकर व पम्पलेट वितरित कर सशक्त , जागरूक किया जा रहा है।
पुलिस ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्त बनाने एवं जागरुक करने हेतु जनपद रायबरेली की मिशन शक्ति 4.0 अभियान की नोडल अधिकारी वन्दना सिंह, क्षेत्राधिकारी सलोन द्वारा मिशन शक्ति दीदी 4.0, एण्टीरोमियों की टीमों के साथ आज थाना डीह क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज कस्बा डीह में जाकर बालिकाओं, छात्राओं के साथ गोष्ठी का आयोजन कर उनको विभिन्न हेल्प लाइन नम्बरों, लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए जागरुक किया गया।

Read More »

जमीनी विवाद को सुलझाने में लेखपाल ने बरती शिथिलता, मंडलायुक्त ने किया निलंबित

रायबरेली। मंडलायुक्त रोशन जैकब ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जनता दर्शन का उद्देश्य लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना है। जिससे कि उन्हें भटकना न पड़े। मंडलायुक्त ने बताया कि उनके सामने ज्यादातर जमीनी विवाद से संबंधित मामले आए, जिनमें से कुछ सरकारी जमीन विवाद तथा कुछ व्यक्तिगत थे। उन्होंने कहा कि जमीनी विवाद के मामले को तहसील स्तर पर ही निस्तारित किया जाए और आपसी झगड़ो के मामलों को थाना दिवस के अवसर पर ही निस्तारित करने का प्रयास किया जाए।
इसके साथ ही मंडलायुक्त ने नरपतगंज, डलमऊ के लेखपाल रविचक को लापरवाही और कार्य मे शिथिलता बरतने पर निलंबित करने का निर्देश दिया है।

Read More »

कैंप लगा कर दिया जाएगा सरकारी योजनाओं का लाभः संयुक्त सचिव भारत सरकार

चंदौली। विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल क्रियान्वयन हेतु भारत सरकार द्वारा जनपद चंदौली के लिए नामित नोडल अधिकारी विपुल गोयल संयुक्त सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग भारत सरकार की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागीय योजनाओं के संतृप्तिकरण के लिए आउटरिच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए।
संयुक्त सचिव विपुल गोयल ने बैठक के दौरान सर्वप्रथम कार्यक्रम (वैन) का रुट चार्ट बनाने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन के लिए डे अफसर नामित किए जाएं एवं उनके द्वारा प्रत्येक गतिविधियों को पोर्टल पर अपलोड कराया जाए।

Read More »

ऑनलाइन उपस्थिति पर शिक्षकों का हस्ताक्षर अभियान के रूप में विरोध जारी

रायबरेली। ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा रायबरेली के बैनर तले सभी शिक्षकों का विरोध लगातार जारी है। गौरतलब है संघ द्वारा प्रत्येक विकास क्षेत्र के शिक्षकों से ऑनलाइन उपस्थिति पर उनका मत लिया जा रहा है।
जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि पहले दिन 2831 शिक्षक तथा शिक्षकाओं ने ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में अपना मत देकर हस्ताक्षर किए थे।

Read More »