फतेहपुर। सांसद व भारत सरकार की उपभोक्ता मामले खाद एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने जानकारी देते हुए बताया कि रेल मंत्रालय द्वारा उनके प्रयास के फल स्वरुप फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर सीतामढ़ी बिहार से चलकर आनंद विहार नई दिल्ली जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस का ठहराव व खागा रेलवे स्टेशन पर वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए टाटा जम्मू तवी एक्सप्रेस का ठहराव 24 सितंबर 2023 से प्रारंभ हो रहा है। इसके लिए साध्वी ने माननीय रेल मंत्री व देश के प्रधानमंत्री को जनपद की तरफ से आभार व्यक्त किया।
उन्होंने यह भी कहा कि शीघ्र ही बनारस से उज्जैन महाकाल एक्सप्रेस के रुकने के अलावा अन्य कई ट्रेनों को ठहराव दिलाने के लिए प्रयासरत हैं।
डीआरएम रेलवे प्रयागराज ने साध्वी से 24 सितंबर 2023 को समय 10: 30 बजे मुरी एक्सप्रेस को खागा स्टेशन पर हरी झंडी दिखाने का आग्रह किया है जिसमें साध्वी उक्त दिवस पर हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगी।
मुख्य समाचार
पीस कमेटी की बैठक में सीसीटीवी कैमरे लगवाने पर दिया जोर
किशनपुर/फतेहपुर। किशनपुर कस्बा स्थित एक मैरिज हॉल में शुक्रवार को पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया । जिसमे क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान व गणमान्य लोग मौजूद रहे हैं।
मैरिज हॉल में करीब पांच बजे पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने सबसे पहले थाने पर तैनात सभी हल्का के दरोगाओं से हर गांव से आने वाले की जानकारी ली। इसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों से पुलिस अधीक्षक ने पुलिस की कार्यशैली की भी बात जानी। जिसमें मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस की कार्यशैली का बखान किया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के सभी लोगों से हर गली, मोहल्ले, दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने पर जोर दिया। पुलिस अधीक्षक ने कहां कि जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगवाने से अपराध पर विराम लगेगा और अपराधी भी पस्त होंगे। उन्होंने कहा कि कैमरे लगवाने से आपके बीबी बच्चों के साथ हो रही वारदातें भी खत्म होगी। वही बैठक के दौरान कई लोगों ने रास्ते में जानवरों के बांधने की भी शिकायत की । जिस पर पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष जेपी शाही को तत्काल इस पर रोक लगाने के निर्देश दिए। वही गांव की गलियों में घूम रहे पालतू जानवरों को भी चिंहित कर कार्यवाही करने की बात कही।
जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश
रायबरेली। जनपद की नवांगतुक ज़िलाधिकारी हर्षिता माथुर पदभार ग्रहण करने के बाद से लगातार सक्रिय हैं,उनके द्वारा जिले के विभिन्न सरकारी विभागों का निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही व्यवस्थाओं में सुधार करने के लिए कड़े निर्देश भी जारी किए जा रहे हैं। बीते दिन उन्होंने कलेक्ट्रेट और अभिलेखागार का औचक निरीक्षण किया और आज शुक्रवार को जनसुनवाई से पहले जिला अस्पताल गईं और वहां उन्होंने मरीज़ों और कर्मचारियों से सीधे बातचीत कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही टेलीमेडिसिन और इमरजेंसी को और बेहतर बनाने के निर्देश दिये। इस दौरान काफी पहले से बन कर तैयार एसटीपी के चालू न होने पर चिंता जताते हुए उसे जल्द से जल्द शुरू कराये जाने की बात कही। जिला अस्पताल में उन्नाव से आये मरीज़ को यहां भर्ती देखकर इसे रायबरेली के लिए उपलब्धि बताया। जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में सीटी स्कैन और अल्ट्रासाऊंड शुरू करने की भी जानकारी ली।
Read More »पालिका अध्यक्ष द्वारा कचरा संग्रह हेतु सफाई कर्मचारियों को प्रदान किये ई-रिक्शा
हाथरस। स्वच्छ भारत मिशन के तहत डोर टू डोर कचरा संग्रह हेतु ई रिक्शा व ट्राई साइकिल नगर पालिका द्वारा डोर टू डोर कर्मचारियों को प्रदान किए गए। नगर पालिका अध्यक्ष स्वेता चौधरी तथा पूर्व सांसद राजेश दिवाकर जी द्वारा वसुंधरा एन्क्लेव स्थित अपने कैम्प कार्यालय से हरी झंडी दिखा कर वाहनों को रवाना किया गया। इस अवसर पालिका अध्यक्ष स्वेता चौधरी ने कहा कि आज नगर पालिक द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत 8 रिक्शा तथा 40 ट्राई साइकिल डोर टू डोर कर्मचारियों को सौंपी गई है। इन के माध्यम से उन गलियों में भी कचरा कलेक्शन हेतु ये वाहन पहुंच सकेंगे। जहा बड़े वाहन नहीं जा सकते है तथा बैटरी वाहनों व ट्राई साइकिल वाहनों से प्रदूषण भी नही होगा। पूर्व सांसद राजेश दिवाकर जी ने कहा कि मोदी जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए हाथरस नगर पालिका संकल्पित हैं।
Read More »स्वच्छता, टीकाकरण, फॉगिंग और जलभराव की समस्या का निराकरण करने का निर्देश
रायबरेली। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के लिए समय समय पर टीकाकरण अभियान चलाया जाए। ईओ नगरपालिका को निर्देश दिये कि जनपद में जलभराव व साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा नालियों की साफ सफाई के साथ फॉगिंग भी लगातार किया जाए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से कहा कि गोशालाओं में साफ सफाई क साथ पशुओं का टीकाकरण भी कराया जाए। जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देशित किये कि जहाँ कही भी जलभराव की समस्या है वहाँ पर गड्ढों को भरवाए एवं साफ सफाई भी कराई जाए। उन्होंने कहा कि आशा बहुओं के माध्यम से लोगों को वेक्टर जनित रोगों से बचाव के बारे में जागरूक किया जाए।
Read More »सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
सिरसागंज, फिरोजाबाद। नगर पालिका परिषद सिरसागंज के कार्यालय पर पालिकाध्यक्ष रंजना सिंह एवं स्वच्छ भारत अभियान के ब्राण्ड एम्बेसडर अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पालिकाध्यक्ष रंजना सिंह ने सभी वार्ड के सदस्यों के साथ हुई बैठक में सरकार की योजनाओं की जानकारी साझा की। इसके साथ ही डूडा विभाग के दुर्वेश कुमार द्वारा सरकार द्वारा निर्गत विश्वकर्मा योजना एवं स्वंय सहायता समूह की जानकारी प्रदान की। अश्वनी कुमार जैन ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि स्वच्छता में सिरसागंज को नम्बर एक बनाने के लिए सभी को जागरूक करना होगा। रंजना सिंह ने सभी वार्ड के सदस्यों की समस्याओं का निराकरण करते हुए सरकार की योजनाओं मेरी माटी मेरा देश, स्वच्छ भारत अभियान, संचारी रोग, विश्वकर्मा योजना आदि पर विस्तृत प्रकाश डाला।
Read More »स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जागरूक
फिरोजाबाद। स्वच्छता ही सेवा पखवाडा अभियान के अंतर्गत महापौर द्वारा शहर के विभिन्न वार्डो में अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। शुक्रवार को महापौर कामिनी राठौर ने नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के संग शहर के विभिन्न वार्डो में स्वच्छता अभियान चलाया गया। महापौर ने कैला देवी मंदिर, आर्य नगर, पसीना वाले हनुमान मंदिर आदि क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने मौके पर संबंधित अधिकारियों विशेष सफाई रखने के निर्देश दिए। इसके बाद महापौर ने सोफीपुर स्थित निर्माणाधीन एनआरएफ सेंटर का औचक निरीक्षण किया। वहीं सोफीपुर के समीण गणेश विर्सजन हेतु बने कुंड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
Read More »फिरोजाबाद के अमित गुप्ता राष्ट्रीय सेवा रत्न अवार्ड से सम्मानित
फिरोजाबाद। समाजसेवा के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से सेवा, सहायता, सहयोग एवं लोक कल्याण की भावना को सर्वोपरि मानकर असहायों, जरूरतमंदों की सेवा के लिए सदैव तत्पर व रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन और मेजर ध्यान चंद खेल उत्थान समिति द्वारा अमित गुप्ता रक्तवीर को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। अमित गुप्ता रक्तवीर को यह सम्मान पत्र अयोध्या धाम में राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन व मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य मुख्य अतिथि अशोक ध्यानचंद ओलंपियन व अर्जुन अवॉर्डी सुपुत्र स्व.मेजर ध्यानचंद एवं सांसद अयोध्या लल्लू सिंह, पद्मश्री मो. शरीफ, जौनपुर सिंगडामउ की महारानी डॉ अंजू सिंह द्वारा राष्ट्रीय सेवा रत्न अवार्ड से अमित गुप्ता रक्तवीर अध्यक्ष एस.ए. ब्लड डोनेशन क्लब को सम्मानित किया गया।
बाप ने अपनी दुधमुंही बेटी की गला दबाकर कर दी हत्या
कानपुर नगर: अवनीश सिंह। सेन पश्चिम पारा थानाक्षेत्र में आज देर रात हुई घटना ने मानवता को शर्मशार कर दिया। यूं तो देश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देकर समाज को जागरूक किया जा रहा है। वहीं आए दिन बच्चियों और महिलाओं पर हो रहे अपराध सरकार के दावों व समाज की मानसिकता पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
बताते चलें कि थाना सेन पश्चिम पारा अंतर्गत तुलसियापुर ग्राम में देर रात कलयुगी पिता ने अपनी डेढ़ वर्षीय बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। सुबह कमरे में बच्ची का शव देखकर घर वालों ने पुलिस को सूचना दी। इस दौरान हत्यारे पिता ने घटनास्थल से भागने का प्रयास किया तो परिजनों ने मोहल्ले वालों की मदद से उसको पकड़ लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले गई।
मिली जानकारी के अनुसार कल्याणपुर मकड़ीखेड़ा निवासी सनी राजपूत ने अपनी बहन नेहा राजपूत का विवाह राजीव राजपूत निवासी ग्राम विलपुर खास थाना बेवर जिला मैनपुरी के साथ 8 वर्ष पूर्व किया था। वर्तमान में राजीव अपनी मां, भाई, पत्नी व दो बच्चों समेत थाना सेन पश्चिम पारा अंतर्गत तुलसियापुर ग्राम में कैलाश के मकान में किराए में रह रहा था। राजीव के दो बच्चे क्रमशः एक 5 वर्षीय बेटा और डेढ़ वर्षीय बेटी थी। दिनांक 21/22 की रात घर में सभी लोग छत पर सो रहे थे, देर रात करीब 12 से 1 बजे के बीच राजीव अपनी डेढ़ वर्षीय बेटी को चुपचाप छत से उठाकर कमरे में ले गया और गला दबाकर हत्या कर दी। सुबह जब परिजन सोकर उठे तो देखा कि नीचे वाले कमरे में दुधमुंही बेटी का शव देख रोना शुरू कर दिया।
श्री राधा कृष्ण के युगल स्वरूपों ने मोहा मन
मथुरा। कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती वृंदावन के बैनर तले स्थानीय निंबार्क जूनियर हाई स्कूल बिहार घाट में नगर स्तरीय राधा कृष्ण युगल स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के 19 विद्यालयों से 116 छात्र छात्राओं ने राधा कृष्ण के स्वरूप को धारण कर नृत्य और गीतों के माध्यम से प्रभावशाली प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के समक्ष कार्यक्रम अध्यक्ष जयकिशोर शरण, विशिष्ट अतिथि रामकिशन अग्रवाल चेयरमैन बसेरा ग्रुप, एसबीआई प्रताप बाजार वृंदावन के प्रबंधक अमित वर्मा, विशिष्ट अतिथि राकेश चौधरी, स्वागताध्यक्ष विनय ओटवानी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
रामकृष्ण अग्रवाल ने कहा वैदिक सनातन संस्कृति को चिरस्थाई बनाने के लिए संस्कार भारती इस प्रकार के आयोजन कर समाज को दिशा प्रदान कर रही है । कार्यक्रम अध्यक्ष जय किशोर शरण ने कहा कि राधा कृष्ण युगल स्वरूप सज्जा के माध्यम से नई पीढ़ी में पवित्र संस्कार जगाने का कार्य बखूबी किया जा रहा है जो आज के समय में आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि संस्कार भारती के कार्यक्रम सदैव प्रेरणादाई होते हैं।