सिरसागंज, फिरोजाबाद। नगर पालिका परिषद सिरसागंज के कार्यालय पर पालिकाध्यक्ष रंजना सिंह एवं स्वच्छ भारत अभियान के ब्राण्ड एम्बेसडर अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पालिकाध्यक्ष रंजना सिंह ने सभी वार्ड के सदस्यों के साथ हुई बैठक में सरकार की योजनाओं की जानकारी साझा की। इसके साथ ही डूडा विभाग के दुर्वेश कुमार द्वारा सरकार द्वारा निर्गत विश्वकर्मा योजना एवं स्वंय सहायता समूह की जानकारी प्रदान की। अश्वनी कुमार जैन ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि स्वच्छता में सिरसागंज को नम्बर एक बनाने के लिए सभी को जागरूक करना होगा। रंजना सिंह ने सभी वार्ड के सदस्यों की समस्याओं का निराकरण करते हुए सरकार की योजनाओं मेरी माटी मेरा देश, स्वच्छ भारत अभियान, संचारी रोग, विश्वकर्मा योजना आदि पर विस्तृत प्रकाश डाला। बैठक के दौरान अधिशासी अधिकारी सुरभि पाण्डेय, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार, प्रधान लिपिक निखलेश जैन आदि ने श्रमदान करके स्वच्छता के लिए जन जागरूक संदेश प्रदान किया। कार्यक्रम में सभी वार्डों के सदस्यों के साथ मानवेन्द्र सिंह, अमिता पोरवाल, रेनू उपाध्याय, निशी शर्मा, माला, शोभा जैन, गरिमा आर्य, मोहिनी जैन आदि मौजूद रहे।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक