कानपुर। रोटरी क्लब अतुल्य कानपुर का सातवां रोटरी नायक पुरस्कार समारोह एवं अधिष्ठापन समारोह केडी पैलेस में गरिमापूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन अनिल धूपर, यतींद्र शुक्ला, ज्ञान श्रीवास्तव व एस. के. श्रीवास्तव द्वारा सावन माह में महिला सशक्तिकरण को ध्यान रखते हुए समारोह का संचालन का दायित्व रोटेरियन कंचन गुप्ता व एएनएन सोना डेबला द्वारा सफलतापूर्वक हुआ। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीजी रोटेरियन विवेक गर्ग, विशिष्ट अतिथि रोटेरियन डीसी शुक्ला, असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन विवेक व क्लब के सदस्यों द्वारा गणेश वंदना व दीपद प्रज्जवलित करके हुआ। पूर्व क्लब अध्यक्ष रोटेरियन धीरज डेबला, सचिव आनंद गुप्ता द्वारा वर्ष 2022-23 में क्लब के द्वारा किए गए कार्यों के लिए क्लब सदस्यों को सम्मानित किया गया।
Read More »मुख्य समाचार
मेंहदी प्रतियोगिता में अव्वल हुए पुरस्कृत
फतेहपुर। स्वयं सेवी संस्था डॉ. पूनम ग्राम विकास संस्थान की ओर से कैंप कार्यालय बुदवन में प्रथम सावन महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। जिसमें मेहंदी प्रतियोगिता भी हुई। प्रतियोगिता में 51 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। लडकियों ने हांथ में छुपी कला को मेंहदी से दूसरे की हांथों में उकेरा। मेंहदी के कोन संस्था की ओर से उपलब्ध कराया गया। सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर अपने कला को मेहंदी से हाथों में सजाया। अंजली सिंह प्रथम, अमृता सिंह दूसरा और अंशिका मिश्रा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अध्यक्षा डॉ. पूनम सिंह ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। कहा कि लोगों के अंदर छुपी कलाओं को उभारने के लिए ऐसी प्रतियोगिता होती रहेंगी। इसके बाद अध्यक्षा डॉ.पूनम सिंह ने लड़कियों को शारीरिक साफ-सफाई की जानकारी दी।
Read More »बजरंग द्वार व्यापार मंडल द्वारा नये पदाधिकारियों को किया नियुक्त
जयपुर। बजरंग द्वार व्यापार मंडल, कालवाड़ रोड जयपुर अध्यक्ष उम्मेद सिंह शेखावत ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए दो नये पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। डॉ रवि शेखावत महामंत्री व्यापार मंडल ने बताया कि व्यापार मंडल को और सशक्त एवं क्रियाशील करने हेतु जितेन्द्र सिंह सांगलिया को मीडिया प्रभारी तथा बबलू सोनी को प्रचार मंत्री पद पर नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष उम्मेद सिंह शेखावत के अतिरिक्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनवारी लाल सोनी, महामंत्री डॉ रवि शेखावत, कोषाध्यक्ष जगदीश प्रजापत, जितेन्द्र सोनी, प्रदीप सैन, डी एल टेलर सैनी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Read More »छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक की कलाई पर राखी बांध की दीर्घ आयु की कामना
फतेहपुर। आर. जी. चिल्ड्रेन अकादमी की छात्राओं द्वारा आगामी रक्षाबंधन त्योहार के दृष्टिगत पुलिस कार्यालय आकर पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह को राखी बांधकर उनकी दीर्घ आयु व अच्छे स्वास्थ की मंगल कामना की, साथ ही पुलिस अधीक्षक फतेहपुर उदय शंकर सिंह द्वारा भी छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन दिया। छात्राओं के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षक व समस्त कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
Read More »श्रावण मास के अंतिम सोमवार पर श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान
ऊंचाहार, रायबरेली। गोकर्ण ऋषि की तपस्थली दक्षिण वाहिनी गंगा के गोकना घाट पर सोमवार को हजारों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में डुबकी लगाई और मंदिरों में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। इससे पूर्व मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति की ओर से गंगा पूजन, गंगा महा आरती, बाबा भोलेनाथ का रुद्राभिषेक करवाया गया। प्रातः काल से ही हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर मंदिरों मे अभिषेक हेतु गंगा जल लेकर जलाभिषेक के लिए मंदिरों को रवाना हुए। समिति के सचिव वरिष्ठ पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि हजारों कांवरियों ने गंगा स्नान करने के पश्चात गंगा जल लेकर विभिन्न मंदिरों के लिए प्रस्थान किया। आगामी 31 अगस्त 2023 को रक्षाबंधन की पूर्णिमा के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का भी भक्तों से निवेदन किया।
Read More »भ्रम न पालें और फाइलेरिया की दवा का सेवन जरूर करें: सीएमओ
रायबरेली। सीएमओ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि फाइलेरिया लाइलाज बीमारी है। इसका कोई उपचार नहीं है, इससे बचाव ही इसका उपचार है। इसलिए हर किसी को साल में एक बार फाइलेरिया से बचाव की दवा जरूर खानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति यह दवा खाने से छूट गया है तो 29 अगस्त से दो सितंबर के मध्य चलाए जा रहे मॉपअप राउंड में वह व्यक्ति स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के सामने दवा खा सकता है। फाइलेरिया बीमारी किसी को भी हो सकती है। इसलिए भ्रम न पालें और दवा का सेवन जरूर करें।
Read More »युवा कांवरियां सेवा समिति द्वारा आयोजित भंडारे में भक्तों ने छका प्रसाद
ऊंचाहार, रायबरेली। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास में बाबा झारखंडेश्वर युवा कांवरिया सेवा समिति संघ ने भक्तों की टोली के साथ कांवर में गंगा जल लेकर हरिद्वार में बाबा महाकाल के दर्शन प्राप्त किए। करीब एक सप्ताह की कांवर यात्रा और बाबा के दर्शन पाकर लौटने के बाद सभी शिव भक्तों ने ग्रामसभा खुर्रमपुर में बाबा झारखंडेश्वर के दर्शन किए। बाबा झारखंडेश्वर युवा कांवरिया सेवा समिति संघ ने आज श्रावण मास के आठवें अंतिम सोमवार पर खुर्रमपुर मोड़ स्थित हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड का पाठ और भंडारे का आयोजन किया। भंडारे में सब्जी और पूड़ी के प्रसाद को हजारों भक्तों ने ग्रहण किया।
Read More »एक सप्ताह से टेक्निकल एरर की समस्या से जूझ रहा बीओबी का बैंकिंग सेवा केंद्र
ऊंचाहार, रायबरेली। डिजिटल इंडिया सिर्फ नाम के लिए ही रह गया है, जबकि बैंकिंग सेवा लेने हेतु नेटवर्क/टेक्निकल एरर की समस्या से नए और पुराने खाताधारकों को हर रोज जूझना पड़ता है। नेटवर्क/टेक्निकल की समस्या होने के कारण बैंक भी अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं नहीं दे पा रहे हैं। बता दें कि जनपद के ऊंचाहार क्षेत्र में खुले बैंक ऑफ बड़ौदा की ऊंचाहार देहात की शाखा से सम्बद्ध कबीर चौराहा पर खुले बैंकिंग सेवा केंद्र पर करीब एक सप्ताह से नेटवर्क/टेक्निकल एरर की समस्या बनी हुई है, जिसका खामियाजा यह भी है कि नए और पुराने खाताधारक दोनों प्रतिदिन केंद्र के चक्कर काट रहे हैं। नए खाते खोलने के लिए ग्राहकों को यहां बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा के कर्मचारियों द्वारा बैकिंग सेवा केंद्र पर जाने के लिए कह दिया जाता है परंतु केंद्र पर जाते ही संचालक द्वारा नेटवर्क/टेक्निकल एरर की समस्या बता दी जाती है।
Read More »एग्री जंक्शन स्वरोजगार प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ
संतकबीरनगर। सोमवार को एसबीआई स्वरोजगार विकास संस्थान खलीलाबाद में एग्री जंक्शन प्रशिक्षण का उदघाटन उप कृषि निदेशक डा0 राकेश कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर निदेशक विशाल कुमार सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी सी पी सिंह एवं जिला कृषि रक्षा अधिकारी शशांक उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि 13 दिवसीय प्रशिक्षण 27 युवाओं को दिया जा रहा है। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक विशाल कुमार सिंह ने सभी को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और शुभकामनायें प्रदान की।
Read More »दिव्यांग शौचालय का भुगतान पूरा और शौचालय अधूरा
संतकबीरनगर। शासन द्वारा परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों की सुविधा के लिए सभी विद्यालयों में दिव्यांग शौचालय के निर्माण के लिए ग्राम पंचायत को भारी भरकम धनराशि उपलब्ध कराई गई लेकिन, जिम्मेदारों द्वारा ब्लॉक स्तरीय कर्मियों की मिली भगत से आधे अधूरे निर्माण कराकर भुगतान कर लिया गया और आज स्थिति यह है कि 1 वर्ष बाद भी अधिकतर दिव्यांग शौचालय अधूरे पड़े हुए हैं। इसी क्रम में बेलहर कला ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत औरहिया मंझरिया के राजस्व गांव अमराकोईल स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ग्राम पंचायत निधि से 159000 रुपए की लागत से दिव्यांग शौचालय का निर्माण कार्य शुरू कराया गया।
Read More »