⇒20 अगस्त को सांसदों को दिया जाएगा पेंशन बहाली का ज्ञापन
कानपुर देहात। पुरानी पेंशन बहाली के लिए हर कठिन संघर्ष को प्रतिबद्ध अटेवा कानपुर देहात की मासिक बैठक जिला कार्यालय अकबरपुर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिला संरक्षक आत्मप्रकाश मिश्रा द्वारा की गई। अटेवा कानपुर देहात और कानपुर नगर के संयुक्त तत्वाधान में 20 अगस्त को सांसदों के यहाँ ज्ञापन का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें भारी संख्या में लोंगो के पहुँचने का आवाहन किया गया है। पेंशन की लड़ाई में हर पेंशनविहीन को लड़ाई के हर मोर्चे पर मजबूती से खड़ा होने का आवाहन किया गया है। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी ने सोशलमीडिया में सक्रियता बढ़ाते हुए 1 अक्टूबर को दिल्ली रामलीला मैदान में भारी संख्या में पहुंचने का आवाहन किया है।
मुख्य समाचार
विद्यालय में किया गया पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
मिर्जापुर, कानपुर देहात। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 13 अगस्त, रविवार को प्रदेश के सभी विद्यालयों को राष्ट्रीय ध्वज के साथ सेल्फी, सेमिनार, समूह चर्चा, निबंध-लेखन प्रतियोगिताओं, प्रश्नोत्तरी, नृत्य, नाटक प्रतियोगिताओं में छात्रों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने और विभिन्न गतिविधियों में रैलियां, जागरूकता कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं जैसे कार्यक्रम आयोजित करने और छात्रों को उनमें भाग लेने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया था। जिसके अंतर्गत रविवार को प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर ब्लॉक डेरापुर जनपद कानपुर देहात में ’मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के अंतर्गत अमित कुमार मिश्रा (प्र० ई०) द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
Read More »कृषि एवं औद्यानिक फसलों में निर्यात की संभावनाओं के सम्बन्ध में बैठक संपन्न
लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में कृषि एवं औद्यानिक फसलों में निर्यात की संभावनाओं के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने के प्रति कृत संकल्पित है। उत्तर प्रदेश में निर्यात की असीम संभावनायें हैं। उत्तर प्रदेश में निर्यात क्षमता को और बढ़ाने की जरूरत है। निर्यात बढ़ने से किसानों की आय कई गुना बढ़ने के साथ ही प्रदेश की जी0डी0पी0 में भी वृद्धि होगी और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने उद्यान विभाग को वर्ष 2024 में आम के निर्यात को 12 गुना तक बढ़ाने के लिये 15 दिन में रोडमैप तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस कार्य में आईसीएआर-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान का सहयोग लिया जा सकता है।
Read More »मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत नगर में निकली तिरंगा यात्रा
फिरोजाबाद। मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से शहर में तिरंगा यात्रा तिलक इंटर कॉलेज से निकाली गई। तिरंगा यात्रा में स्कूली छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षकों और समाज सेवियों ने प्रतिभाग किया। तिरंगा यात्रा का एसडीएम सदर ने हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया। तिरंगा रैली में तिलक इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज और इस्लामिया इंटर कॉलेज के छात्रों ने प्रतिभाग किया। तिरंगा यात्रा तिलक इंटर कॉलेज से प्रारम्भ हुई, जो गांधी पार्क चौराहा, छिंगामल का बाग, सेंट्रल चौराहा, जलेसर रोड, आर्य नगर होते हुए वापस तिलक इंटर कॉलेज पहुंचकर सम्पन्न हुई। कार्यक्रम संयोजिका कल्पना राजौरिया ने कहा कि शासन के आदेश पर मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत यह रैली निकाली गई है।
Read More »प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जीजाबाई की टीम ने मारी बाजी
फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में एमए द्वितीय सेमेस्टर की समस्त छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें जीजाबाई की टीम प्रथम स्थान पर रही। नवीन पाठ्यक्रम आधारित विषय सामग्री और आगामी वस्तुनिष्ठ परीक्षा के लिए उपयोगी यह प्रतियोगिता छात्राओं के लिए अत्यंत लाभकारी रही। जिसमें मनोव्याधिकीय एवं मनोशारीरिक मनोविज्ञान के अंतर्गत मस्तिष्क और स्नायु तंत्र निदानात्मक विधि एवं उपचारात्मक विधियों के बारे में छात्राओं से प्रश्नोत्तर किये गये। जिसमें प्रथम स्थान पर जीजाबाई टीम, द्वितीय स्थान पर लक्ष्मीबाई टीम तथा तृतीय स्थान पर अहिल्याबाई टीम रही। मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर डॉ निशा अग्रवाल ने छात्राओं को दिशा निर्देश देते हुए नवीन तथ्यों को जानने के लिए प्रेरित किया। निर्णायक मंडल में प्रो. डॉ रंजना राजपूत एवं डॉ शालिनी सिंह रही।
Read More »अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
फिरोजाबाद। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर स्वयंसेवी संस्था चाइल्ड फंड इंडिया दिशा द्वारा चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन रामकृष्ण नगर स्थित दक्ष सेंटर पर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रियंका यादव ने कहा कि युवाओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए, क्योंकि वृक्ष धरा के भूषण हैं, इनके द्वारा ही हमें प्राण वायु प्राप्त होती है। जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक राजीव यादव ने कहा कि युवा बचत की ओर कदम बढ़ाए और बैंक में खाता खुलवाकर राष्ट्रीय बचत में योगदान करें। श्रम प्रवर्तन अधिकारी डीप सिंह ने कहा कि युवाओं के विकास के लिए श्रम विभाग अनेक कल्याणकारी विकास योजनाएं संचालित कर रहा है।
Read More »मुख्यमन्त्री ने ‘नशा मुक्त प्रदेश, सशक्त प्रदेश’ अभियान का किया शुभारम्भ
लखनऊ। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को रचनात्मक कार्यक्रमों से जोड़ने का अभियान चल रहा है। इसके साथ ही प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अलग-अलग स्तर पर अनेक प्रयास प्रारम्भ किए गए हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले मेधावी विद्यार्थियों के लिए प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
अन्तरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर ‘नशा मुक्त प्रदेश, सशक्त प्रदेश’ अभियान का शुभारम्भ करने के बाद इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर, मुख्यमन्त्री ने उपस्थित युवाओं को नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलायी। उन्हांेने ‘नशा मुक्त प्रदेश, सशक्त प्रदेश’ के लिए हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ किया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर देश की सबसे बड़ी आबादी के राज्य के युवाओं को ‘नशा मुक्त प्रदेश, सशक्त प्रदेश’ के संकल्प के साथ जुड़ने के लिए आगे आना होगा। संयुक्त राष्ट्र की आमसभा द्वारा 17 दिसंबर 1999 को 12 अगस्त की तिथि अन्तरराष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मान्य की गई। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा इस तिथि को मान्यता मिलने के पश्चात दुनिया भर के युवा यूनिसेफ के साथ मिलकर प्रतिवर्ष एक नई थीम के साथ इस अभियान का हिस्सा बनते हैं। अन्तरराष्ट्रीय युवा दिवस-2023 की थीम ‘ग्रीन स्किल्स फॉर यूथः टुवर्ड्स अ सस्टेनबल वर्ल्ड’ है।
ड्राइंग प्रतियोगिता में प्राइमरी के बच्चों ने बढ़-चढ़कर किया प्रतिभाग
फिरोजाबाद। किसी भी देश के विकास में बच्चों की अहम भूमिका होती है। इसी के मद्देनजर रखते हुए स्वतंत्रता दिवस से पूर्व जायंट्स ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद महिला शक्ति के द्वारा आर्य नगर स्थित सरकारी प्राइमरी विद्यालय आर्य नगर एवं प्राइमरी विद्यालय नई बस्ती में संयुक्त रूप से ड्राइंग प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमे कक्षा एक से कक्षा पांच तक के 40 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
अध्यक्षा पूनम गुप्ता ने बताया कि आज प्राइमरी स्कूल में प्रथम बार हमारी संस्था द्वारा प्रतियोगिता आयोजित कराई गई है। जिसमें बच्चो ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया। प्रशासनिक निर्देशिका प्राची अग्रवाल ने बताया कि बच्चों ने बड़े उत्साह से राष्ट्रीय ध्वज बनाया और उसमे रंग भरार्। छोटे बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज में कलर करने के लिए कलरिंग शीट दी गई। साथ ही उन्हें ध्वज के कलर के बारे में बताया कि केसरिया रंग साहस और बलिदान का प्रतीक है।
यंग स्कॉलर्स अकैडमी में मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
⇒देश भक्ति गीतों नन्हे-मुन्ने बच्चों ने दी धमाकेदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
फिरोजाबाद। यंग स्कॉलर्स अकैडमी शिकोहाबाद के सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘मेरी माटी मेरा देश’ विषय के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का प्रबंधक डॉ ए.के आहूजा, निर्देशक डॉ संजीव आहूजा, निर्देशिका ईशा आहूजा, प्रधानाचार्य योगेश श्रीवास्तव ने मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पार्जन कर किया। कार्यक्रम में प्लेवे से लेकर यूकेजी तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा विविध वेशभूषा में अत्याकर्षण प्रदर्शन कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। कक्षा एक से लेकर पांच तक के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
जिलाधिकारी ने मिनी मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
⇒डीएम ने अधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं को दिलाई पंचप्रण एवं नशा मुक्ति की शपथ
फिरोजाबाद। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला मुख्यालय सिविल लाइन में मिनी मैराथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मिनी मैराथन व तिरंगा रैली का शुभारम्भ जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर किया। मैराथन में दौड़ में प्रथम स्थान सचिन, द्वितीय विष्णु एवं तृतीय स्थान हर्ष ने प्राप्त किया। डीएम ने विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र व ट्राफी देकर पुरस्..त किया। जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने सभी को पंचप्रण की शपथ दिलाते हुए कहा कि मैं शपथ लेता हूं कि विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाऊंगा।