कानपुर देहात। शासन के निर्देशों के क्रम में आजादी का अमृत महोत्सव योजना के अन्तर्गत ‘मेरी माटी, मेरा देश’ (मिट्टी को नमन, वीरों को वंदन) कार्यक्रम का आयोजन देश के विभिन्न भागां में धूम-धाम से आयोजित किया जाऐगा। इसी क्रम में जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में जन प्रतिनिधियों एवं जनपदीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सफल क्रियान्वयन हेतु विस्तृत दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा पिछले 15 अगस्त के अवसर पर भारत सरकार ने ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ अभियान चलाया था। इस वर्ष मातृभूमि को नमन करते हुए देश की माटी पर ध्यान केन्द्रित किया गया है।
Read More »मुख्य समाचार
वित्त एवं लेखाधिकारी आशुतोष त्रिपाठी का शिक्षकों ने किया जोरदार स्वागत
⇒शिक्षकों की समस्याओं को लेकर लेखाधिकारी गंभीर
⇒शिक्षक न हो परेशान समय से मिलेगा वेतनमान
कानपुर देहात। परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन भुगतान में अब किसी भी प्रकार की देरी हेराफेरी या किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभाग में कार्यरत सभी शिक्षकों एवं कार्मिकों को समय से वेतन, चयन वेतनमान, पदोन्नत वेतनमान आदि का लाभ मिलेगा। इस बाबत वित्त एवं लेखाधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए हैं। वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में शिक्षकों के द्वारा वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा आशुतोष त्रिपाठी का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया पूर्व लेखा अधिकारी शिवा त्रिपाठी के कार्यकाल में जनपद कानपुर देहात के शिक्षकों को माह के प्रथम दिवस में ही वेतन प्राप्त होता रहा था।
दो पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ दर्ज करवाई रिपोर्ट
मैथा, कानपुर देहात। शिवली कोतवाली क्षेत्र मकरंदपुर बंथा निवासी सुधांशु पुत्र जगदीश वर्मा ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसके खेतों में लगी धान को पड़ोसी गांव में रहने वाले फारूक पुत्र अज्ञात ने चरा कर बर्बाद कर दी है। उलाहना देने पर फारूक अन्य साथियों के साथ मिलकर गाली गलौज करने लगा, मना करने पर लाठी डंडों व लात घूंसो से मारा पीटा। जिससे उसके सिर व शरीर में गंभीर चोटें आई हैं। वहीं दूसरे पक्ष के खखरा निवासी मो फारूक पुत्र नसीर ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसका छोटा भाई मो शहफली बकरी चराने गया था।
Read More »पिटुरा और फतुआपुर छुइया नाला पुल निर्माण होने पर ग्रामीणों मे खुशी की लहर
रसूलाबाद, कानपुर देहात। आजादी के 75 वर्ष बाद भी कई ऐसे गाँव हैं जो मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। भाजपा सरकार लगातार ऐसे गांवों तक पहुंच रही है जहां कभी विकास की किरण नहीं पहुंची। यह बात रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र की विधायक पूनम संखवार ने नवनिर्मित पुल का लोकार्पण करते हुए कही। बुधवार को रसूलाबाद क्षेत्र की विधायक पूनम संखवार ने पिटुरा और फतुआपुर गांव के बीच छुइया नाला पुल का विधि विधान से लोकार्पण किया।
Read More »गंगा नदी में नहाते समय डूबे युवक का दो दिन बाद उतराता मिला शव
खागा, फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के इकौना गंगा घाट पर दो दिन पूर्व गंगा नदी नहाते समय गहरे पानी में डूब जाने से एक युवक की मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने उतराता हुआ शव देखकर पुलिस को सूचित कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।
खागा तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष थाना अंतर्गत इकौना गढ़ मजरे रसूलपुर गांव निवासी राम किशोर का 26 वर्षीय पुत्र राम हित की गंगा नदी में नहाते समय गहरे पानी में डूबकर मौत हो गयी। बताया जाता है कि दिनांक 31 जुलाई 2023 को इकौरा गढ़ गंगा घाट पर स्नान करने गये हुए थे।
ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ किसान की मौत
खागा, फतेहपुर। कोतवाली क्षेत्र की मझिलगांव चौकी अन्तर्गत कटोघन गांव में बीती रात एक किसान रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। खागा कोतवाली क्षेत्र के मझिलगो चौकी अंतर्गत कटोघन गांव निवासी स्वर्गीय चन्दी सिंह का 55 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र सिंह की रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। बताया जाता है कि दिनांक 1 अगस्त 2023 को शाम के समय रेलवे लाइन के उस पार खेत देखने जा रहे थे।
Read More »भारी बारिश से बाढ़ का पानी नदी में आने से दर्जनों गाँवो का सम्पर्क टूटा
खागा, फतेहपुर। क्षेत्र में हुई बारिश से एक बार फिर कोट मार्ग पूरी तरह बाधित है। क्षेत्र के दर्जनों गाँव का सम्पर्क तहसील मुख्यालय से टूट गया। जिससे स्कूली बच्चों व राहगीरों का नव निर्मित रपटा पुल से निकलना दूभर हो रहा है। क्षेत्र के दरियापुर गाँव समीप ससुर खदेरी नदी दो के क्षतिग्रस्त रपटा पुल के ऊपर बारिश का पानी आ जाने से स्कूली बच्चे समेत क्षेत्रीय राहगीरों को अपनी जान जोखिम में डाल कर नदी पार कर रहें है। दरियापुर गाँव के समीप ससुर खदेरी नदी के ऊपर बन रहे पक्का पुल की वजह से लगभग दो दर्जन गाँवो के लोग को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संस्था ठेकेदार द्वारा पुराने रपटा पुल को तोड़कर नया पुल निर्माण शुरू किया है। वर्षा के दृष्टिगत रखते हुए संस्था कर्मियों ने वैकल्पिक व मजबूत रास्ता नहीं बनाया।
Read More »निर्भया सेना ने शायिका परवीन को जिलाध्यक्ष तथा रीना यादव को जिला सचिव बनाया
चन्दौली डीडीयू नगर। नारी शक्ति एवं आधी आबादी को समर्पित गैर सरकारी संस्था निर्भया सेना की बैठक दिनेश चन्द्र, चेयरमैन, बौद्धिक चयन समिति प्रकोष्ठ, निर्भया सेना की अध्यक्षता में अलीनगर स्थित कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुई जिसमे चंदौली जनपद के लिए चयनित पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए पद की शपथ दिलायी गयी। निर्भया सेना ने जनपद और तहसील स्तर पर संस्था को पुनर्गठित करते हुए शायिका परवीन को जिलाध्यक्ष और रीना यादव को जिला सचिव बनाया । वही रेलवे में कार्यरत अमृता कुमारी को प्रोन्नत करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया। बैठक में पूनम विकास सिंह को दीनदयाल नगर मुगलसराय, आभा चौरसिया को चंदौली नगर पंचायत का नगर अध्यक्ष के साथ ही रजनी कुमारी को तहसील सकलडीहा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। निर्भया सेना, चंदौली के मीडिया प्रभारी संजय कुमार शर्मा को एक और नई जिम्मेदारी सौंपते हुए वाराणसी मंडल का मंडल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।
Read More »पौधे लगाने और संरक्षण का लिया संकल्प
फतेहपुर। डा. पूनम ग्राम विकास संस्थान की ओर से पर्यावरण बचाओं अभियान के तहत पौधे बांटे गए। यह कार्यक्रम संस्था के द्वारा संचालित मां गंगा कोचिंग सेंटर के बच्चों को फलदार आम का पौधा दिया गया। बच्चों ने घर के आसपास पौधे लगाने का संकल्प लिया और उसको बडा करने की भी ठानी। तहसील प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि 51 पौधे बांटे गए। उन्होंने बच्चों को जिस प्रकार से मां बच्चों का पालन पोषण कर बडा करती है। उसी प्रकार हमें पौधों को भी देखरेख कर करना होगा। आसपास घूमघूम कर घरों में जाकर पौधे बांटे और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया। बच्चों ने पर्यावरण से संबंधित स्लोगन पर्यावरण को स्वच्छ बनायें, आओ पेड़ पौधे लगायें। बोलेगी चिड़िया डाली-डाली, पहले फैलाओ हरियाली। सबको होश में लाना है, पर्यावरण बचाना है। सबको देनी है ये शिक्षा, पर्यावरण की करो सुरक्षा और कविता सुनाई। पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
Read More »महर्षि वाल्मीकि सेना ने सफाई कर्मचारी के उत्पीड़न को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
कानपुर नगरः अवनीश सिंह। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दलित उत्पीड़न व जाति भेदभाव को लेकर कड़े निर्देश देने के बाद भी प्रदेश में दलित उत्पीड़न के मामले रुकने का नाम नही ले रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला नगर के मॉल रोड स्थित लल्लू प्रसाद इण्टर कॉलेज में तैनात सफाई कर्मचारी के उत्पीड़न को लेकर प्रकाश में आया है, जिसको लेकर महर्षि वाल्मीकि सेना संगठन द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया गया।
संगठन के जिलाध्यक्ष विमल कुमार वाल्मीकि ने बताया कि शहर के मॉल रोड स्थित लल्लू प्रसाद इण्टर कॉलेज में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात जितेंद्र कुमार जो कि बाल्मीकि समाज से आते है विद्यालय में कार्यरत प्रधानाचार्य श्याम बाबू पांडेय, प्रधान लिपिक अनिल त्रिवेदी, सहायक लिपिक प्रदीप त्रिवेदी द्वारा सफाई कर्मी जितेंद्र कुमार का काफी समय से उत्पीड़न कर रहे हैं। उन्हे जाति सूचक शब्द संबोधित कर अपमानित किया जाता है जिससे जितेन्द्र कुमार के आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है जिसको लेकर पूर्व में भी प्रशासन को कई बार शिकायत कर घटनाक्रम को अवगत कराया गया। इसके बावजूद जितेन्द्र कुमार के साथ इस तरह का व्यवहार अभी भी जारी है, जिससे सफाई कर्मी जितेन्द्र कुमार के आत्मसम्मान को हानि हो रही है। प्रशासन द्वारा दोषियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई।