किशनपुर/फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की रात बिजली जाने पर दरवाजे के बाहर बैठी महिला को दो नशेड़ी जबरन उठा ले गए। करीब 300 मीटर दूर खेत में ले जाकर तथाकथित आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया स्वजनों को जब घर में महिला दिखाई नही दी और दरवाजा खुला दिखाई दिया तो वह बाहर देखने निकले तो कुछ घसीट कर ले जाने के निशान बने हुए थे। उसी के सहारे जब मौके पर पहुंचे तो महिला जंगल में बेहोशी की हालत में पड़ी मिली।
Read More »मुख्य समाचार
गुलमोहर का पौधा रोपण कर किया वृक्षारोपण अभियन का शुभारम्भ
फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में पर्यावरण सप्ताह के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के न्यायिक मजिस्ट्रेट मुकेश प्रकाश शर्मा, सोनम चतुर्वेदी द्वारा गुलमोहर का पौधा लगाकर किया गया। निदेशक डॉ. पंकज कुमार मिश्र, महाविद्यालय स्टाफ के साथ-साथ छात्र अध्यापिकाओं ने वृक्षारोपण कर समाज को पर्यावरण सुरक्षित है, तो जीवन सुरक्षित है का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संदीप गोयल ने की।
Read More »डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी घायल
फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेर्त्रांगत डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। उसका साथी गंभीर रूप घायल हो गया। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है।
ठारपूठा निवासी रवि कुमार 45 वर्ष पुत्र प्रकाश बाबू एक फैक्ट्रर में काम करता था। वह कारखाने से काम कर अपने साथी पूरन तथा विनोद को बाइक पर बिठाकर घर जा रहा था। उसने विनोद को उसके घर पर छोड़ दिया। वहां से लौटते समय तेज गति से आ रहे डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। लोगों का कहना था कि हादसे में रवि की मौत हो गई। उसका साथी पूरन गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद वहां काफी भीड़ एकत्रित हो गए। पता चलते ही रवि के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए।
पॉलीथिन के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न हो बंद: संजीव उपाध्याय
फिरोजाबाद। जनता उद्योग व्यापार मंडल फिरोजाबाद के महानगर अध्यक्ष संजीव उपाध्याय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल नगर मजिस्ट्रेट से मिला और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। जिसमें पॉलीथीन के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न बंद किए जाने की मांग की।
महानगर अध्यक्ष संजीव उपाध्याय ने कहा कि प्रतिबंधित पॉलीथीन के नाम आए दिन ठेले और छोटे दुकानदारों का खुलेआम उत्पीड़न किया जा रहा है। जिससे व्यापारियों में भारी आक्रोश व भय का माहौल है।
कारगिल विजय दिवस पर अमर शहीदों को याद कर किया नमन
फिरोजाबाद। विकास भवन के प्रागंण में कर्मचारी महासंघ द्वारा कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य मे अमर शहीदों को याद किया गया। वही वक्ताओं ने उनके द्वारा दिए गए बलिदान व अदम्य साहस पर प्रकाश डाला। साथ ही वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कारगिल विजय दिवस न केवल कारगिल युद्ध के विजयी परिणाम को याद करने का दिन है, बल्कि हर उस सैनिक की वीरता और समर्पण पहचानने का भी दिन है। जो निस्वार्थ भाव से देश की सेवा करता है और उसकी संप्रभुता की रक्षा करता है। वहीं कर्मचारियों ने पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के उद्देश्य से बलिदानियों की याद में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
धूमधाम से मनाया गया किड्स कॉर्नर स्कूल का 57 वॉ स्थापना दिवस
फिरोजाबाद। किड्स कार्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का 57 वा स्थापना दिवस रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इसके बाद स्कूली छात्राओं ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। वहीं प्लेवे के बच्चो ने क्युटी पाई डांस प्रस्तुत कर कार्यक्रम में शमा बांध दिया।
धूमधाम से निकली श्रीमद्भागवत कथा की मंगल कलश यात्रा
⇒कलश यात्रा का नगर विधायक व महापौर ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारम्भ
फिरोजाबाद। श्रीमद्भागवत कथा की भव्य कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ क्षेत्रीय मंदिर गौशाला से निकाली गई। जो बांके बिहारी मंदिर पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। बुधवार को श्रीमद्भागवत कथा की कलश यात्रा का शुभारम्भ नगर विधायक मनीष असीजा ने राधाकृष्ण के स्वरूपों की आरती उतारकर एवं महापौर कामिनी राठौर ने हरी झंडी दिखाकर किया। कलश यात्रा क्षेत्रिय मंदिर गौशाला से प्रारम्भ होकर सिनेमा चौराहा, गंज चौराहा, सदर बाजार, घंटाघर, नीम चौराहा होते हुए कृष्णा पाडा स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में पहुंचकर सम्पन्न हुई।
13 करोड़ 92 लाख की लागत से शहर की विद्युत व्यवस्था होगी सुदृढ़
⇒नगर विधायक ने महापौर संग रखी निर्माण कार्य की नींव
फिरोजाबाद। नगर विधायक मनीष असीजा के अर्थक प्रयासों से बुधवार को 13 करोड़ 92 लाख की लगात शहर की विद्युत व्यवस्था को सृदृढ़ीकरण बनाने के कार्य का शुभारम्भ किया है।
बुधवार को नगर विधायक मनीष असीजा ने महापौर कामिनी राठौर के संग शहर की विद्युत व्यवस्था को सृदृढ़ीकरण बनाने हेतु संत नगर बिजली घर पर हवन-पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया।
क्या सरकारी कर्मचारियों के लिए आएगा आठवां वेतन आयोग ?
कानपुर देहात। सरकारी कर्मचारियों के वेतनमान में बदलाव के लिए 2014 में 7वां वेतन आयोग आया था जिसकी सिफारिशों को 2016 में लागू किया गया था। केंद्रीय कर्मचारियों को इसके आधार पर ही फिलहाल सैलरी मिलती है और डीए आदि तय होते हैं। इस बीच अकसर चर्चा उठती है कि सरकार 8वां वेतन आयोग कब ला रही है ? इस पर मोदी सरकार के वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा में स्थिति साफ कर दी है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए फिलहाल 8वां वेतन आयोग लाने का कोई प्लान नहीं है। आमतौर पर 10 साल में एक वेतन आयोग आता रहा है लेकिन मोदी सरकार इस परंपरा को बदलने पर विचार कर रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम सैलरी स्ट्रक्चर में कोई भी बदलाव 10 साल की लिमिट से पहले करने पर विचार नहीं कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कर्मचारियों की पे मैट्रिक्स की समीक्षा और उसमें संशोधन के लिए कोई नई व्यवस्था तैयार होनी चाहिए, जिस पर काम कर रहे हैं।
Read More »जियो टैगिंग से की जायेगी लगाए गए पौधों की निगरानी
⇒बीएसए ने सभी पौधों की जियो टैगिंग करने के प्रधानाध्यापकों को दिए निर्देश
⇒15 अगस्त को भी होगा वृक्षारोपण
कानपुर देहात। जिले में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कुल 1925 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक, कंपोजिट विद्यालयों में लगाए गए पौधों की जियो टैगिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। डिजिटल क्रांति के युग में चीजें तेजी के साथ बदल रही हैं। कई क्षेत्रों में निगरानी को भी तकनीक आधारित कर दिया गया है। सरकारी योजनाओं की निगरानी के लिए जियो टैगिंग कराया जाना आम हो गया है। विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की प्रगति जानने के लिए इस तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके सकारात्मक नतीजे भी सामने आ रहे हैं। 22 जुलाई 2023 को वृक्षारोपण अभियान के तहत स्कूलों में जिन पौधों को शिक्षकों अनुदेशकों शिक्षामित्रों एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा लगाया गया था अब उन पौधों की जियो टैगिंग किए जाने के निर्देश सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिए हैं।