Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 59)

मुख्य समाचार

जनपद के विद्यार्थियों ने शैक्षिक भ्रमण में सीखी इंजीनियरिंग की नवीन तकनीकियां

फिरोजाबाद। जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्यवक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में हिन्दुस्तान कॉलेज ऑफ साइन्स एंड टेक्नोलॉजी फरह, मथुरा का शैक्षिक भ्रमण एवं वैज्ञानिक व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया। ठाकुर जयवीर सिंह कैबिनेट मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार, नगर पालिका परिषद सिरसागंज के अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ गुरुदत्त सिंह द्वारा दोनों बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ डॉ देवेन्द्र शाह, डॉ हरेन्द्र चौहान, डॉ विनोद कुशवाह एवं अश्वनी कुमार जैन ने माँ सरस्वती की प्रतिमा को नमन करके किया। तदुपरांत व्याख्याता क्षेत्रीय वैज्ञानिक अधिकारी आगरा डॉ देवेन्द्र शाह ने विद्यार्थियों को वैज्ञानिक शोध प्रयोगशाला एवं भ्रमण कार्यक्रम की विशेषताओं को बताते हुए उन्हें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश की विभिन्न योजनाओं के विषय में बताया।

Read More »

ब्राह्मण युवा जागरण मंच के पदाधिकारी हुए सम्मानित

फिरोजाबाद। प्रथम क्रांतिकारी शहीद मंगल पांडे की मूर्ति स्थापित होने की खुशी में कांता होटल में समस्त गणमान्य बंधुओ का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। पं. विनेश शर्मा ने समस्त गणमान्य बंधुओ एवं शहीद मंगल पांडे की मूर्ति स्थापित करने के लिए ब्राह्मण युवा जागरण मंच के समस्त पदाधिकारियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी विनोद पचौरी एवं संचालन डॉ पीयूष शर्मा ने किया। ने की। धन्यवाद ज्ञापित अरविंद पचौरी ने किया। कार्यक्रम में पं. रविंद्र लाल तिवारी, कौशल किशोर उपाध्याय, हरिओम शर्मा आचार्य, वीरेंद्र श्रोतिय, पार्षद पूनम शर्मा, अनुपम शर्मा, सुनील शर्मा, पीके पाराशर, वेद प्रकाश शास्त्री, सौरभ लहरी, प्रशांत शर्मा, कुनाल उपाध्याय, शोभित भारद्वाज, चेतन दीक्षित, तरुण उपाध्याय, राजेश शर्मा, देव शर्मा, मनीष शर्मा, संकल्प शर्मा, सत्यम शर्मा, अंकुर शर्मा, उत्कर्ष पाठक, अनुराग रावत, राजीव शर्मा, प्रशांत शर्मा, मोहित शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा धीरू आदि मौजूद रहे।

Read More »

सदर विधायक ने बीएस आईटीआई में विद्यार्थियों को बांटे टेबलेट

फिरोजाबाद। उ.प्र सरकार द्वारा बच्चों को उच्च ट्रैक्नीकल शिक्षा से जोड़ने के लिए टैबलेट प्रदान किये जा रहे है। इसी क्रम में बीएस आईटीआई नगला विष्णु में मुख्य अतिथि सदर विधायक असीजा ने 75 छात्र-छात्राओं को निशुल्क टेबलेट प्रदान किये। टैबलेट पाकर छात्र-छात्राओ के चेहरे पर खुशी झलक उठी। इस दौरान नायब तहसीलदार सरिता, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमेश यादव, ब्रजमोहन यादव प्रबंधक, अमित कुमार प्रधानाचार्य, अजीत यादव डायरेक्टर, मोज्जम खान, भगत सिंह बघेल, तेजपाल राठौर आदि मौजूद रहे।

Read More »

धनतेरस एवं दीवाली की तैयारियों के लिए सजा बाजार, ग्राहकों का इंतजार

फिरोजाबाद। धनतेरस को पांच दिचवसीय दिपावली महोत्सव शुरू हो जायेगा। जिसको लेकर शहर के प्रमुख बाजारों में विभिन्न प्रकार के आर्टिफिशियल फूल, ज्वैलरी, कपडा, बर्तन बाजार, इलैक्ट्रोनिक बाजार सज गया है। धनतेरस की पूर्व संध्या पर शहर का प्रमुख बाजार से लेकर विभिन्न बाजारों में दुकाने सज गई है। मंगलवार को धनतेरस का त्यौहार धूमधाम से मनाया जायेगा। जिसको लेकर इलैक्ट्रोनिक्स, फर्नीचर के अलावा सोने-चॉदी की दुकानों पर ग्राहकों को लेकर आकर्षण उपहार देकर उनको लुभाया जायेगा। जिससे धनतेरस पर अच्छी ब्रिकी हो सके। इसके अलावा भी आर्टिफिशयल ज्वैलरी, फूल आदि की दुकानें भी सज गई है। दीपावली पर घर को सजानें के लिए विभिन्न प्रकार के सजावट का सामान उपलब्ध है। जो कि अलग ही छटा बिखेरेगा। बाजारों में बंदनवार, बिजली के दीपक, रंगोली के अलावा सजावट के अन्य सामान उपलब्ध है।

Read More »

लोक निर्माण विभाग ठेकेदार एसोसिएशन की कार्यकारिणी गठित

हाथरस। लोक निर्माण विभाग, हाथरस के ठेकदारों बन्धुओं की मीटिंग का आयोजन जैक डोनाल्ड रेस्टोरेंट में किया गया। जिसमें पी० डब्लू० डी० हाथरस के ठेकेदार एसोसिएशन के मनोनीत अध्यक्ष अनिल कुमार एवं अलीगढ़ मण्डल के अध्यक्ष किशन कुमार सारस्वत को ठेकेदार एसोसिएशन का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। जिसमे हाथरस जनपद के उपाध्यक्ष चन्द्रभान शर्मा, राजकुमार पोनिया को कोषाध्यक्ष सुरेश चंद शर्मा को व सचिव चिंतन पाठक को व महामंत्री राजेश सारश्वत (मीडिया प्रभारी) मनोनीत किया गया। इस कार्यक्रम में अलीगढ़ ठेकेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश चौधरी व एटा ठेकेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव अपनी कार्यकारिणी सदस्यों के साथ उपस्थित रहे।

Read More »

आरेडिका में सर्तकता जागरूकता सप्ताह की शुरूआत

रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली में सतर्कता जागरूकता सप्ताह- 2024 की शुरूआत सोमवार की गई। इस अवसर पर सतर्कता प्रतिज्ञा ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें महाप्रबंधक प्रशांत कुमार मिश्रा ने नीतिपरक कार्य पद्धतियों को अपनाने, ईमानदारी और सत्यनिष्ठा की संस्कृति को प्रोत्साहन देने तथा रिश्वत न लेने और न देने की नीति संहिताओं का अनुपालन करने के लिए शपथ दिलायी। इसी के साथ ही अन्य सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्य स्थल पर शपथ ग्रहण की।
प्रशासनिक सभागार में प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक राजीव खण्डेलवाल ने ‘‘गुणवत्ता में सुधार और सर्तकता पहलुओं ‘‘ पर एक प्रजेण्टेशन के माध्यम से समझाया कि हम किस प्रकार एक गुणवत्ता में सुधार के लिए एक लिखित योजना बना सकते हैं जिससे बड़ी आसानी से गुणवत्ता में सुधार किया जा सकता है।

Read More »

हिंदूवादी संगठनों ने राष्ट्रहित में हिंदू सनातन बोर्ड का गठन करने की मांग

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ प्रकोष्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदूवादी पं. हर्देश शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन कलैक्ट्रेट पर डीएम की अनुपस्थिति में प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है। जिसमें राष्ट्रहित में हिंदू सनातन बोर्ड का गठन करने, मंदिर के महंत को प्रतिमाह वेतन देने, उ.प्र. के जनपदों में चोरी छिपे चल रहे अवेध बूचड़खाने को पूर्णतह बंद कराये जाने, अवैध पशुओ की कटान पर रोक लगाने, गौकशी करने वालों के खिलाफ हत्या की धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर एनएसस की कार्यवाही करने, मंदिर पूजा स्थलों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त किये जाने के साथ धर्म न्यास बोर्ड का गठन कर उनके सुपुर्द किये जाने की मांग की है।

Read More »

महफिल कव्वाली में देश के मशहूर कव्वालों ने पेश किये कलाम

फिरोजाबाद। हजरत सूफी सय्यद मखदूम अबरार हसन शाह हसनी रहमतुल्लाह अलैह के 45 वें उर्स के तीसरे दिन कुल शरीफ का आयोजन किया गया।
देश के कोने-कोने से आए हुए हिंदू और मुस्लिम जायरिनो, मुरीदन, बुजुर्ग, महिलाएं, नौजवान एवं बच्चों ने दरगाह में हाजिरी लगाकर चादर चढ़ाकर अपनी-अपनी मुरादे मांगी। उसके बाद महफिल कव्वाली का आयोजन किया गया। जिसमें देश के मशहूर कव्वालों ने अपने कलाम पेश किया। जो कि देर रात तक चलता रहा। रविवार को सुबह नौ बजे अबरारी मुसाफिर खाना इमामबाड़े से सदल का जुलूस निकाला जायेगा। जो कि शीशग्रान, झमैया टोला, नालबंद चौराहा, सदर बाजार, इमामबाड़ा चौराहा, घंटाघर, शास्त्री मार्केट, सेंट्रल चौराहे से कटरा पठानान ज्वेलरी मार्केट होता हुआ शाही मस्जिद, दरगाह अबरारिया पर समाप्त होगा।

Read More »

खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा छोटे व्यापारियों का किया जा रहा उत्पीड़न

मोदनवाल महासभा ने सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा
रायबरेली। उत्तर प्रदेशीय श्री कान्यकुब्ज वैश्य (हलवाई) मोदनवाल महासभा द्वारा रमेश मोदनवाल की अध्यक्षता में जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अनुरोध किया गया कि नमूने एवं अनुज्ञप्ति के नाम पर विभागीय अधिकारियों के द्वारा मिष्ठान एवं अन्य व्यापारियों का दोहन किया जा रहा है। जिससे सम्पूर्ण व्यापारी समाज आर्थिक प मानसिक रूप से तनाव में है। पत्र में सीएम से व्यापारी हितों कि रक्षा करने के लिए कहा गया है।
व्यापारियों ने कहा कि नमूने एवं अनुज्ञप्ति के नाम पर विभागीय अधिकारियों के द्वारा छोटे-छोटे व्यापारियो (मिष्ठान आदि) पर वास्तविक बिक्री से अधिक के श्रेणी का अनुज्ञा पत्र बनवाने हेतु दबाव बनाकर उत्पीडन किया जा रहा है।
नगर निगम, पालिका परिषद एवं नगर पंचायत आदि में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की हर घर को स्वच्छ नल से पानी पहुँचाने की योजना है।

Read More »

पंडित सुरेशदत्त गौड़ की मनाई गई 34 वीं पुण्यतिथि

डलमऊ, रायबरेली। डलमऊ नगर पंचायत कार्यालय में 1962 से 90 तक के अध्यक्ष रहे पूर्व अध्यक्ष स्व. पंडित सुरेशदत्त गौड़ की 34वीं पुण्यतिथि व श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महंत स्वामी दिव्यानंद गिरि ने कहा कि अदम्य साहस और कार्य कुशलता के रूप में स्व. सुरेश दत्त गौड़ डलमऊ के नागरिकों के हृदय में आज भी जीवंत हैं। आज उनसे प्रेरणा लेकर ऐसे ही समाज सेवा सब को करनी चाहिए। नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ ने कहा कि पूज्य पिता हमेशा से गरीब एवं असहायों की मदद के लिए रात दिन तत्पर रहते थे और किसी असहाय एवं गरीब व्यक्तियों के लिए हर स्तर पर सदैव संघर्ष किया करते थे।

Read More »