कानपुर देहात । भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एल्मिको) नारामऊ द्वारा दिव्यांग जनों को उनकी आवश्यकतानुसार सहायक उपकरणों जैसे- ट्राई साईकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, वाकिंग स्टिक, दृष्टिवाधितार्थ स्मार्टकेन, कुष्ठ रोगियों हेतु किट, मानसिक रोगी हेतु किट एवं श्रवण यंत्र आदि के वितरण हेतु दो दिवसीय परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन पेंशन योजना, दुकान निर्माण/संचालन योजना, दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन योजना से दिव्यांगजनों को लाभान्वित किये जाने एवं दिव्यांग जनों के विशिष्ट दिव्यांगता प्रमाण पत्र किये जाने सम्बन्धित शिविर का आयोजन किया जायेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नेहा जैन ने बताया कि आयोजित शिविर दिनांक 6 जुलाई को विकास खण्ड रसूलाबाद में प्रातः 10ः30 बजे से 3ः30 बजे तक संचालित रहेगा, इसी प्रकार दिनांक 7 जुलाई को उपरोक्त समय में विकास खण्ड राजपुर में आयोजित होगा। शिविर में उक्त कार्य हेतु निम्न लिखित अधिकारियों द्वारा दायित्यों का निर्वहन किया जायेगा, जो इस प्रकार है।
मुख्य समाचार
सशस्त्र बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र पर लूटने का किया प्रयास
पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। बाइक सवार दो सशस्त्र बदमाशों ने बड़ा दुस्साहस दिखाते हुए दिनदहाड़े बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र को लूटने का प्रयास किया है। केंद्र की संचालिका के विरोध और आसपास के लोगों के दौड़ने के कारण बदमाशों को भागना पड़ा है। घटना की सूचना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
इस समय अचानक से पूरे ऊंचाहार थाना क्षेत्र में अपराधों की बाढ़ आ गई है। अपराधी पुलिस के इकबाल को चुनौती दे रहे हैं। अपराधियों के सामने पुलिस भी लाचार नजर आ रही है। ऊंचाहार कोतवाल द्वारा मीडिया को बुलाने का प्रयास किया जा रहा है, पिछली बार हुई सशस्त्र बदमाशों के साथ लूट में कोतवाल ने पीड़ित को झूठा करार दिया था और अब एक बार फिर सशस्त्र बदमाशों के हौसले बुलंद हुए।
मामला मंगलवार की दोपहर का है, थाना क्षेत्र के जमुनापुर चौराहे के पास बैंक ऑफ बड़ौदा का ग्राहक सेवा केंद्र है। इस केंद्र का संचालन पास के गांव बाहरपुर निवासी पूजा करती है।
कृषकों को चूहा एवं छछून्दर से बचाव के बारे में दी जानकारी
कानपुर देहात। शासन के निर्देशों एवं जिलाधिकारी नेहा जैन के मार्गदर्शन में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 4 जुलाई 2023 को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में साफ सफाई अभियान एवं एन्टी लार्वा का छिड़काव, नालियों की साफ सफाई आदि का कार्य किया गया। जिसके अंतर्गत आज विकास खंड अमरौधा क्षेत्र के अंतर्गत संचारी रोग नियंत्रण अभियान की जागरूकता रैली निकाली गई, रैली में स्वास्थ्य विभाग, आशा आंगनवाड़ी आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसके माध्यम से लोगों को संचारी रोगों के प्रति जानकारी उपलब्ध कराई गई तथा लोगों को साफ- सफाई प्रतिदिन करने, जलभराव आस पास न होने देने आदि के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई।
इसी प्रकार नगर पंचायत कंचौसी क्षेत्र के अंतर्गत एंटी लार्वा का छिड़काव नालियों में कराया गया तथा नालियों की साफ-सफाई की गई।
महापौर ने लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने की अपील
-अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के अवसर पर नगर निगम परिसर से निकली गई जागरूकता रैली
फिरोजाबाद। अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के अवसर पर महापौर कामिनी राठौर एवं नगर आयुक्त घनश्याम मीणा की गरिमामयी मौजूदगी में जेडएसओ संदीप भागर्व के निर्देशन में एक जागरूकता रैली नगर निगम परिसर से निकाली गई। रैली के माध्यम से शहरवासियों को प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले दुरूप्रभावों से अवगत कराया।
सोमवार को नगर निगम परिसर से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नही करने हेतु एक जागरूकता रैली महापौर कामिनी राठौर, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा की मौजूदगी में नगर निगम परिसर से निकाली गई। रैली गांधी पार्क चौराहा, छिंगामल का बाग, सदर बाजार, शास्त्री मार्केट, चंद्रशेखर आजाद मार्केट होते हुए घण्टाघर पर पहुंचकर सम्पन्न हुई।
सराहनीय चिकित्सा कार्य के लिए सम्मानित हुई डॉ श्यामली गुप्ता
कानपुर। रोटरी क्लब कानपुर नार्थ और खालसा केयर सोसायटी द्वारा गोविंद नगर चार ब्लॉक में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें रोटरी क्लब कानपुर नार्थ के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण मोहन त्रिवेदी द्वारा होम्योपैथी फिजिशियन डॉ. श्यामली गुप्ता को उनके द्वारा किये गए सराहनीय चिकित्सीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ श्यामली गुप्ता ने कहा कि मरीजों को स्वस्थ करना ही हमारा पूर्ण सम्मान होता है।
यह सम्मान समारोह डॉ0 श्यामली गुप्ता के कार्यस्थल गुरु तेग बहादुर चेरीटेबल खालसा केयर सोसायटी में सम्पन्न हुआ।
बच्चों को कुपोषण से बचाकर सब्जियां उगाने हेतु पर्यावरण मित्र ने बांटे सब्जियों के बीज
भोगनीपुर, कानपुर देहात। बच्चो आप सब राष्ट्र की सर्वाेत्तम संपत्ति हो आपको मातृत्व पितृत्व के साथ-साथ पौष्टिक और संतुलित भोजन मिलना ही चाहिए जिस राष्ट्र के बच्चे स्वस्थ होते हैं वहां राष्ट्रोन्नति के साथ साथ सीमाएं भी सुरक्षित होती हैं 536 शब्द बोलने से एक किलो कैलोरी ऊर्जा खर्च होती है अर्थात प्रति शब्द दो कैलोरी ऊर्जा खर्च होती है। इसलिए बृद्धि शील बच्चों का कम बोलना संतुलित एवं पौष्टिक भोजन करना लाभकारी होता है।
उक्त बात पर्यावरण मित्र नवीन कुमार ने नन्हे-मुन्ने बच्चों को लौकी, तरोई आदि सब्जियों के बीज निःशुल्क वितरित कर अपने अपने घरों में की खाली पड़ी जमीन, खाली बोरियों में कम्पोस्ट के साथ पर्याप्त मिट्टी भर कर सब्जियां उगाने का संदेश देते हुए चाहिए।
मुख्य कोषाधिकारी व उप निदेशक कृषि को दी गयी भावपूर्ण विदाई
कानपुर देहात । मुख्य कोषाधिकारी केके पाण्डेय व उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव को उनके सह कर्मियों ने भावपूर्ण विदाई दी। श्री केके पाण्डेय का स्थानान्तरण वाराणसी जनपद में हो गया है, जबकि उप निदेशक कृषि का स्थानान्तरण प्रतापगढ़ जनपद में हो गया है।
इस मौके पर कोषागार के सभी कर्मियों ने एक सुर से मुख्य कोषाधिकारी केके पाण्डेय की अत्यधिक सराहना की, उन्होंने कहा कि आप ने अपने कार्यकाल के दौरान हमेशा चुनौतियों को स्वीकार किया और आगे बढ़कर हम सबका नेतृत्व संभाला।
मंदिर स्वामित्व की लड़ाई में कैद हुए भगवान !
सिकन्दरा, कानपुर देहात। आज गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर बुधौली स्थित हरदेव मंदिर में बरसों से चल रही स्वामित्व की लड़ाई में भगवान ही बंधक बने दिखे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मंदिर का मुख्य द्वार खुलवाकर सभी पक्षों को थाने आने का आदेश दिया है। तहसील क्षेत्र के बुधौली गांव में श्री हरदेव जी महाराज प्राचीन कई वर्षों से बना मंदिर भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति स्थापित है जहां पर मंदिर में अराजक तत्वों द्वारा ताला लगवा दिया गया था। ग्रामीणों ने जिसका जमकर विरोध किया और बताया कि संदीप कपूर द्वारा बताया गया कि इस मंदिर में ताला हमारे द्वारा लगवाया गया है जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।
Read More »गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विधि विधान के अनुसार किया गुरु पूजन
सिकंदराराऊ, हाथरस। गुरु पूर्णिमा के पुनीत पावन पर्व पर सनातन प्रेमियों द्वारा गुरुजनों की पूजा अर्चना अभिषेक कर वैदिक मंत्रों पर गुरु चरणों का पूजन अर्चन किया गया। वरिष्ठ समाज सेविका ओमवती शर्मा के आवास पर अनंत श्रीविभूषित जगतगुरु श्रीनिंबार्काचार्य श्री राधासर्वेश्वर शरणदेवाचार्य श्री श्रीजी महाराज का आस्था श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना मंगलाचरण 108 बार
गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः।। महामंत्र का जाप कर गुरु चरणों का अर्चन किया गया ।
निंबार्क अनुयाई ओमवती शर्मा, समाजसेवी चेतन शर्मा ,लक्ष्मण स्वरूप शर्मा, बबलू सिसोदिया ,भावना शर्मा, राधिका शर्मा, अशोक उपाध्याय, शिव कुमार यादव , सोनू, राजीव चतुर्वेदी, पारस शर्मा, दीपांशु पंडित , युवराज पंडित, गीता उपाध्याय , कार्तिक पाठक आदि सनातन प्रेमी निंबार्क अनुयायियों ने परम पूज्य श्री श्रीजी महाराज का वैदिक मंत्रों मंगलाचरण पूजन अर्चन कर श्री चरणों का पूजन किया ।
समाजसेवियों ने वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश
कानपुर। ओम जन सेवा संस्थान द्वारा सिद्धनाथ घाट वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल ने बताया कि पेड़-पौधे ही मनुष्य के जीवन के सच्चे रक्षक हैं। आगे उन्होंने बताया कि हमारा एक ही लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा जनता पेड़ पौधों को अपना सच्चा दोस्त समझे क्योंकि आज जिस तेजी से पेड़ों का कटान हो रहा है। हमारी आगे की पीढ़ी के भविष्य के लिए अच्छा नहीं है। कार्यक्रम के दौरान मुरारी लाल अग्रवाल ने वहां गौ सेवा करी और स्वयं उन्होंने संस्था के लोगों ने दर्जनों गायों को रोटियां खिलाएं कार्यक्रम में 55 यूपी बटालियन के कमांडिंग अफसर कर्नल समीर कुमार कौशिक और एमसीसी कैडेट ने वृक्षारोपण कार्यक्रम को और भी अच्छा और आकर्षक बना दिया।
Read More »