कानपुर देहात। हर ब्लॉक में पांच माडल कंपोजिट स्कूल बनाए जाएंगे। इन स्कूलों में एक ही छत के नीचे प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा आठ तक पढ़ाई होगी और 450 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था होगी। इन परिषदीय स्कूलों के परिसर में पांच कमरों का एक अलग अभ्युदय ब्लाक बनाया जाएगा। यहां स्मार्ट क्लास में आडियो व वीडियो के माध्यम से विद्यार्थियों को रोचक ढंग से पढ़ाई कराई जाएगी। मध्याह्न भोजन के लिए डायनिंग टेबल, कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी, गणित व विज्ञान की लैब और शिक्षकों के बैठने के लिए अलग स्टाफ रूम भी होगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद के आदेश के मुताबिक ये विद्यालय अन्य विद्यालयों के लिए आदर्श होंगे और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। पढ़ाई के साथ-साथ खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए भी यहां पर्याप्त व्यवस्था होगी। जनपद के 50 विद्यालय समिति प्रदेश के कुल 4130 माडल कंपोजिट स्कूल बनाए जाएंगे।
Read More »मुख्य समाचार
गुरूपूर्णिमा पर नित्येश्वर आश्रम में उमढ़े श्रद्धालु
कानपुरः अवनीश सिंह। गुरूपूर्णिमा के पावन अवसर पर जिले के दक्षिणीक्षेत्र के फत्तेपुर गाँव स्थित, दूर-दूर तक प्रसिद्ध ‘नित्येश्वर आश्रम’ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमढ़ पड़ी। गुरूपूर्णिमा के पावन अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना जाना शुरू हो गया था और यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। आश्रम में पधारे श्रद्धालुओं ने ‘श्री श्री 1008 योगेन्द्र मुनि जी महाराज’ के सानिध्य में विशाल भण्डारे का प्रसाद गृहण किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।
बताते चलें कि उन्नाव जिले के निवासी नित्येश्वर महाराज ने इस आश्रम की स्थापना की थी।
महापौर ने नगर विधायक व भाजपा महानगर अध्यक्ष के संग रखी निमार्ण कार्य की आधारशिला
फिरोजाबाद। प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी के कुशल नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास की संकल्पना को सार्थक करते हुये राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को महापौर ने नगर विधायक एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष के संग लगभग चार करोड़ तीस लाख चौरासी हजार के सड़क निर्माण कार्याे का हवन-पूजन कर शुभारम्भ किया।
सोमवार को महापौर कामिनी राठौर ने एक करोड़, छियासी हजार रू. से वार्ड नं. 44 सुहागनगर कल्पना आईटीआई से पुलिस सहायता केंद्र तक दोनो साइड कर्ल्ड स्ट्रिप की इंटरलॉकिंग एवं नाला मरम्मत कार्य के साथ-साथ साइड पटरियां पर वृक्षारोपण ट्रीगार्ड कार्य का शुभारम्भ नगर विधायक मनीष असीजा, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार एवं पार्षदों की गरिमामयी मौजूदगी में हवन-पूजन कर किया।
सुहागनगरी में धूमधाम से मनाया गया गुरू पूर्णिमा पर्व
-गुरू भक्तो ने गुरूओं का पूजन कर लिया आशीर्वाद , आश्रमों में हुआ हवन-यज्ञ
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में गुरू पूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया गया। शहर के मंदिरों एव आश्रमों में गुरू भक्तों ने अपने गुरूओं की पूजा अर्चना कर आर्शीवाद लिया।
सोमवार को गुरू पूर्णिमा पूर्व पर टाटा वाले बाबा आश्रम एवं पीडी जैन स्थित रमणेश्वर योग साधन आश्रम पर विधि-विधान से हवन-पूजन किया गया। साथ ही गुरू भक्तो ने गुरू का पूजन कर आशीर्वाद लिया। इसी के साथ बड़े हनुमान मंदिर, गोपाल आश्रम, जलेसर रोड स्थित आसाराम बापू आश्रम पर भी गुरू पूर्णिमा पर्व मनाया गया। बड़े हनुमान मंदिर पर भक्तों ने पं. जगजीवन राम इंदू गुरू जी का पूजन कर आर्शीवाद लिया।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर महोबा पुलिस की गाड़ी ट्रक से टकराई
फिरोजाबाद। दिल्ली से महोबा जा रही बोलेरो गाड़ी सोमवार की सुबह एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई ।जबकि उसमे सवार चार पुलिसकर्मी सहित सात लोग घायल हो गए। यह हादसा फिरोजाबाद में नगला खंगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ।
सोमवार को महोबा पुलिस एक युवती को दिल्ली से बरामद कर वापस महोबा जा रही थी। इसी बीच आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर माइल स्टोन 68 पर महोबा पुलिस की बोलेरो गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में अपहृता की मां मीना पत्नी रमाकांत निवासी कवरई महोबा की मौत हो गई। इसके अलावा एक उपनिरीक्षक जय शंकर पांडेय, कॉन्स्टेबल सुरजीत, कॉन्स्टेबल सुभम, कॉन्स्टेबल मंजू लता, अपहृता प्रांशी और प्रेमी नरेंद्र, चालक संतराम सभी लोग घायल हो गए हैं।
बाइक सवार प्रॉपर्टी डीलर को बस ने मारी टक्कर, मौत
फिरोजाबाद। प्रॉपर्टी डीलर की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह बाइक से एत्मादपुर से फिरोजाबाद जा रहे थे तभी बस ने रौंद दिया। बाइक पर सवार एक अन्य युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
मामला थाना टूंडला क्षेत्र के एफएच मेडिकल कॉलेज के पास का है। जहां पर फिरोजाबाद के नगला दखल ओम कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय मुकेश शुक्ला पुत्र नेत्रपाल प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। सोमवार को वह अपने साथी ओम कांत बघेल उर्फ गुड्डन के साथ बाइक से एत्मादपुर से फिरोजाबाद जा रहे थे।
दबंगों ने निर्माणाधीन शौचालय ढ़हा दिया, मुकदमा दर्ज
ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के बाहरपुर गांव में चार दिन पूर्व दबंगों द्वारा एक व्यक्ति का निर्माणाधीन शौचालय ढ़हा दिया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। सोमवार को पुलिस ने मामले में तीन लोगों के विरुद्ध एस सी एस टी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
गुरुवार को गांव निवासी प्रेमलाल अपने दरवाजे पर शौचालय बना रहा था। शौचालय की दीवारें बन गई थी। उस पर छत डालनें की तैयारी थी, इस दौरान पड़ोसी दबंगों ने शौचालय की दीवारें गिरा दी। उसने विरोध किया तो दबंगों ने गाली गलौज करते हुए उसे धमकी दी।
उधार की रकम वापस मांगने पर युवक ने महिला से की अभद्रता, रिपोर्ट दर्ज
फतेहपुर। उधार की रकम वापस मांगने पर युवक ने महिला के साथ गाली गलौज कर अभद्रता की और रकम लौटाने से मना कर दिया। मामले में सीओ के आदेश पर आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। सदर कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर निवासी सुषमा सिंह ने एफआईआर में बताया कि जौनपुर निवासी प्रिंस त्रिपाठी ने उससे दिसम्बर 2021 में 70 हजार रुपया उधार मांगा था और अप्रैल 2022 में रकम वापस करने का वादा किया था। महिला ने 14 दिसम्बर 2021 को आरोपी के मां सुशीला के खाते में दो बार मे 70 हजार रुपया ट्रांसफर किया। अप्रैल 2022 में उसने आरोपी प्रिंस से अपनी रकम वापस मांगी तो युवक ने गाली गलौज कर रकम वापस करने से मना कर दिया। आरोपी ने झूठे केस में फसाने की धमकी भी दी।
Read More »डीपीएस के सर्वज्ञ त्रिपाठी को मिला आईआईएम सिरमौर में प्रवेश
इटावा। दिल्ली पब्लिक स्कूल, इटावा के प्रतिभाशाली छात्र सर्वज्ञ त्रिपाठी ने देश की प्रतिष्ठित कैट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जनपद के साथ अपने विद्यालय का भी मान बढ़ाया है । उन्हे भारतीय प्रबन्ध संस्थान पोंटा साहिब सिरमौर हिमांचल प्रदेश में आई आई एम में प्रवेश मिल गया है। सर्वज्ञ ने बताया कि,उसने पिछले वर्ष जुलाई 2022 से ही इस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। इटावा के करमगंज पंजाबी कॉलोनी निवासी सर्वज्ञ के पिता कौशल किशोर त्रिपाठी पेशे से शिक्षक एवं मां डॉली त्रिपाठी एक गृहणी है।
सर्वज्ञ को क्रिकेट खेलना और विशेष स्टोरी पढ़ना बेहद ही पसंद है, अब कैट परीक्षा में सफल होने के उपरांत उसे हिमाचल प्रदेश के सिरमौर स्थित प्रतिष्ठित भारतीय प्रबंधन संस्थान में प्रवेश मिलने से पूरे परिवार सहित विद्यालय में खुशी का माहौल है तैयारी के दौरान उसके परिवार के सदस्यों में उसके बड़े भाई और भाभी के साथ उसके ताऊ जी ने उसकी बहुत मदद की जिनके सहयोग के बिना इतनी बड़ी सफलता पाना भी मुमकिन नहीं था।
मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय अभियान चलाएंगे शिक्षक
कानपुर देहात। परिषदीय स्कूल गर्मी की छुट्टियों के बाद आज से खुल रहे हैं। विभाग ने पठन-पाठन शुरू होने से पहले बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए सफाई, पेयजल और बैठने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। शासन ने मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय की अवधारणा को लागू करते हुए परिसर की सफाई अनिवार्य रूप से कराने को कहा है। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार ने सभी डीएम को निर्देश दिया है कि पंचायती राज विभाग के सफाई कर्मचारियों को इस काम में लगाया जाए। इसके अलावा बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे विद्यालयों में साफ-सफाई एवं बच्चों के लिए स्वच्छ पेय जल की समुचित व्यवस्था करें एवं छात्र उपस्थिति बढ़ाने का प्रयास करें।
Read More »