मथुरा ; श्याम बिहारी भार्गव । पुरानी सड़कों को खुदाई के बिना नई लेयर बिछा देने से आबादी क्षेत्र की सड़कें कई फीट तक ऊंची होने से इमारतें नीची हो गयी हैं। जिनमे बरसाती दिनों में जलभराव की समस्या बन जाती है। नई नई सड़कों को विकास के नाम पर खुदाई करना आम हो गया है। विभागों में सामंजस्य की कमी से जनता के पैसे का दुरुपयोग हो रहा है। शहरों नगरों कस्बों की मुख्य समस्या के तौर पर घरों, दुकानो,ं इमारतों का नीचे होते जाना जनता की परेशानी का कारण बनता जा रहा है। सड़क निर्माण के ठेकेदारों की एक मानसिकता बन गयी है कि सड़क को ऊंचा कर देने से सड़क ज्यादा दिन चलेगी। सड़क पर जलभराव नहीं होगा लेकिन सड़क को ऊंचा उठाकर बनाने से जल भराव तो रुकता नहीं उल्टे स्थानीय निवासियों को परेशानी हो जाती है। किसी क्षेत्र में सड़क नीची हैं और साइडों में नालियां नहीं हैं और सड़क पर पानी भरा रहता है तो वहां सड़क ऊंची उठाई जा सकती है लेकिन सब जगह इस फॉर्मूले को लागू करने से भारी परेशानी सामने आती है।
Read More »मुख्य समाचार
सौंख में हुआ कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम
मथुरा। बुधवार को स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला में कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सर्राफा कमेटी सौंख के नगर अध्यक्ष रोहिताश्व वर्मा ने सहभागिता की। कार्यक्रम में कुटुंब को एक सूत्र में बांधे रखे जाने पर विचार विमर्श हुआ। मुख्य अतिथि रोहिताश्व वर्मा जी ने कहा कि कुटुंब में एकता और साथ ही राष्ट्रीयता का भाव जागृत होना परम आवश्यक है। सब को संकल्प लेना चाहिए कि परिवार के सभी सदस्य कम से कम एक बार का भोजन साथ ही करें। विशिष्ट अतिथि जिला संयोजक हेमंत दीक्षित ने कहा कि कुटुंब के लोग संस्कारी होंगे तो राष्ट्र अपने आप में संस्कार और चरित्रवान लोगों से युक्त बनेगा।
Read More »बेसहारा बचपन को सहारे देने वाले हाथों को समाज ने थामा
मथुरा। ताकि बचपन बोझ न बन जाये। बेसहारा बचपन को सहारा देने वाले हाथों को अब समाज के जागरूक लोगों का संबल मिल रहा है। इससे उनके हौसले और बुलंद हुए हैं, इरादों को ज्यादा मजबूती मिली है। गरीब बच्चों की जिंदगी में शिक्षा की रोशनी फैला रहे सतीश चन्द्र शर्मा को द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया मथुरा शाखा द्वारा सम्मानित किया। झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले घुमंतू परिवारों के हाथ में भीख का कटोरा एवं कंधे पर कबाड़ का थैला लटकाए बच्चों, अप्रवासी एवं गरीब परिवारों के शिक्षा से वंचित बच्चों को काफी समय से जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल निःशुल्क शिक्षा केन्द्रों के माध्यम से शिक्षा देने के साथ ही समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के काम में जुटा है।
Read More »तीसरी आंख की जद में मुडिया मेला का चप्पा चप्पा
♦ कंट्रोल रूम से रखी जा रही मेला की गतिविधियों पर नजर
♦ मुड़िया मेला में ड्यूटी न समझ कर सेवा समझें अधिकारीः पुलकित खरे
मथुरा। मुडिया मेला का हर महत्वपूर्ण स्थल सीसीटीवी कैमरे की जद में है। कंट्रोल रूम से मेला की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। राजकीय मुड़िया मेला में आने वाले श्रद्धालु भक्तों की सुरक्षा एवं मेला की व्यवस्थाओं में जुटे सुपर जोन, जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की। व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देकर श्रद्धालु भक्तों की सेवा में जुटने के दिशा निर्देश दिए। डीएम ने कहा अधिकारी कर्मचारी मेला ड्यूटी न समझें बल्कि श्रद्धालु भक्तों की सेवा मान कर मेला को सफल बनाएं। बुधवार को राजकीय मुड़िया मेला की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया। डीएम पुलकित खरे, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय मुकुंद विनोद गार्डन में मेला ड्यूटी में लगे सुपर जोनल, जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की। मेला में आने वाले श्रद्धालु भक्तों को बेहतर सुविधा प्रदान की जाए, किसी को असुविधा न हो, इसके लिए विशेष निर्देश जारी किए।
अब आपका अंगूठा भी सुरक्षित नहीं, सोच समझ कर लगायें
♦ 200 फर्जी सिम साइबर ठग से पुलिस ने कीं बरामद
मथुरा, श्याम बिहारी भार्गव । सिम कार्ड, सरकारी राशन सब आपके अंगूठे के निशान से ही आपको मिल रहा है। लेकिन अब आपका अंगूठा निशान भी सुरक्षित नहीं है। शातिरों ने इसके सहारे भी ठगी करना शुरू कर दिया है। आपका अकाउंट, आप का एटीएम, आपके नाम से सिम और धोखाधडी। आपको पता ही न हो और आपके नाम से साइबर क्राइम हो रहा है, यह संभव है। पुलिस ने ऐसे ही एक शातर साइबर ठग को गिरफ्तार इस तरह की ठगी के नायाब तरीके का खुलासा किया है। उसके कब्जे से 200 फर्जी मोबाइल फोन सिम (जियो की 113 सिम, एयरटेल की 68 सिम, वीआई की 18 सिम, बीएसएनएल की एक सिम), आधा दर्जन आधार कार्ड, पांच एटीएम कार्ड बरामद किये हैं। अकरम पुत्र नबाब खां निवासी हजारीबास, नगला सहजाद थाना कामा जिला भरतपुर राजस्थान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके बाद उसने जो जानकारी दी वह बेहद चौंकाने वाली है। थाना कोसीकलां पुलिस ने हरियाणा बॉर्डर से सीधे साधे व भोले भाले लोगों के आधार कार्ड की फोटो कॉपी कर व उनके फिंगर प्रिंट स्कैन करके फर्जी सिम कार्ड तैयार कर तथा इन सभी दस्तावेजों के माध्यम से फर्जी खाता खुलवाकर व खातों से एटीएम कार्ड बनवाकर लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले अभियुक्त को उस समय गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई जब अभियुक्त लोगों को धोखा देकर निकाली गयी सिमो व एटीएम कार्ड को बेचने के लिए विशंभरा की तरफ जाने की फिराक में था।
केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने प्रबुद्धजन, शिक्षाविद एवं चिकित्सकों से किया संवाद
फिरोजाबाद। केंद्रीय विदेश एवं संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने फिरोजाबाद लोकसभा प्रवास के दौरान ‘संपर्क से समर्थन’ अभियान के महानगर में गणमान्य नागरिकों, प्रबुद्धजन, शिक्षाविद, चिकित्सकों से मोदी सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों को लेकर संवाद किया। और आगामी लोकसभा 2024 के लिए जन समर्थन मांगा।
केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी सर्वप्रथम एस.आर.के. कॉलेज बीएड विभाग कैंपस में डॉ उमाशंकर गुप्ता के आवास पर पहुंचकर उपस्थित शिक्षाविदों से संवाद किया व जन समर्थन मांगा। इसके बाद ओम हॉस्पिटल स्टेशन रोड पर डॉ गौरव अग्रवाल व डॉ पूनम अग्रवाल के निवास पर पहुँचकर शहर के चिकित्सकों से भेंट कर संवाद किया। इसके बाद सुहागनगर में समाजसेवी विश्वमोहन कुलश्रेष्ठ के आवास पर पहुंचकर शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं व प्रबुद्धजनो से संवाद किया और मोदी सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों पर विस्तृत रूप से चर्चा की।
डॉक्टर्स डे पर महिला शक्ति ने पूर्व अध्यक्षाओं को किया सम्मानित
फिरोजाबाद। डॉक्टर्स डे सेलिब्रेशन और पूर्व अध्यक्षा के सम्मान मे महिला शक्ति द्वारा फिरोजाबाद क्लब में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर सोनाली बॉदिल, डॉ रुचि जिंदल का सम्मान किया गया। साथ ही एक महिला की आर्थिक सहायता की गई।
अध्यक्ष पूनम गुप्ता ने बताया कि आज डाक्टर दे के उपलक्ष्य में एक महिला की आर्थिक सहायता की गई। महिला के पति को ब्रेन कैंसर है। उसकी चार बेटियाँ है। उनकी पढ़ाई के लिये फीस एवं कैंसर के ट्रीटमेंट के लिए आर्थिक सहायता दी गई।
दानवीर वैश्य शिरोमणि भामाशाह की मनाई जयंती
फिरोजाबाद। मातृभूमि की रक्षा के लिए अपनी पूरी धन-संपदा अर्पित कर देने वाले राष्ट्र रक्षार्थ, लोकहित एवं आत्मसम्मान के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले महाराणा प्रताप के सहयोगी अद्वितीय दानवीर भामाशाह की जयंती अखिल भारतीय माहौर वैश्य महासभा द्वारा मनाई गई। इस अवसर पर जलकल विभाग स्थित लाला टूंडामल पार्क मे भामाशाह की प्रतिमा परं महापौर कामिनी राठौर एवं वैश्य समाज के लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
महापौर कामिनी राठौर ने दानवीर भामाशाह के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय इतिहास में मेवाड़ोद्धारक दानवीर भामाशाह का नाम गौरव के साथ लिया जाता है। महाराणा प्रताप को दी गई उनकी हर सम्भव सहायता ने मेवाड़ के आत्म सम्मान एवं संघर्ष को नई दिशा दी। आज भामाशाह की जन्म जयंती पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूँ।
60 करोड़ से शहर की विद्युत व्यवस्था होगी सुदृढ़
फिरोजाबाद। विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवं विद्युत चोरी रोकने के साथ ही निर्बाध गति से सुरक्षित विद्युत आपूर्ति कराने के लिए नगर विधायक मनीष असीजा के प्रयासों के चलते प्रदेश सरकार से स्वीकृत लगभग 60 करोड़ की लागत से होने वाले कार्य का शुभारंभ कोटला रोड स्थित बालकृष्ण गुप्ता की बगीची में हवन-पूजन के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती कामिनी राठौर रहीं। यह कार्य अशोक बिल्डकॉन लिमिटेड नासिक द्वारा लगभग 60 करोड़ रूपए से किया जायेगा।
इस अवसर पर नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि प्रदेश सरकार सुचारू विद्युत व्यवस्था के लिए कृत संकल्पित है।
सरकार द्वारा चलायी जा रहीं योजनाओं में बैंकर्स ऋण देकर जनता को करें लाभान्वितः जिलाधिकारी
कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार (कलेक्ट्रेट) में आयोजित हुई, बैठक में जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए एलडीएम ने बताया कि जनपद का ऋण जमा अनुपात मार्च 2023 में 69 प्रतिशत है। भारतीय रिजर्व बैंक के मानकों के अनुरूप ऋण जमा अनुपात 60 प्रतिशत होना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस ऋण जमा अनुपात में पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक, बड़ौदा उत्तर प्रदेश बैंक का ऋण जमा अनुपात 60 प्रतिशत से कम है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित बैंक के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बैंक द्वारा ऋण जमा अनुपात में ध्यान दिया जाना आवश्यक है, जिससे कि जनपद के ऋण जमा अनुपात में वृद्धि हो सके।
Read More »