Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कजरी महोत्सव में कलाकारों ने बांधा समा

कजरी महोत्सव में कलाकारों ने बांधा समा

फिरोजाबाद। संस्कृति विभाग लखनऊ एवं दाऊदयाल महिला महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय सांस्कृतिक संगोष्ठी एवं कजरी महोत्सव का आयोजन फिरोजाबाद क्लब में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अतुल सिंह, महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रेनू वर्मा, मेयर कामिनी राठौर के द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया। महाविद्यालय की प्राचार्या द्वारा आगंतुक अतिथियों का स्वागत शॉल ओढ़ाकर, बैज, बुके एवं पटका पहनाकर किया गया। स्वागत उद्बोधन के साथ ही प्राचार्य ने कजरी महोत्सव का उद्देश्य, कजरी लोकगीत का मानव-जीवन पर प्रभाव, आदि बिंदुओं पर प्रकाश डाला। कजरी महोत्सव में बाहर से आए कलाकारों ने कार्यक्रम में समा बांध दियया। कार्यक्रम में प्रो. आशुरानी कुलपति डॉ बी.आर. ऑबेडकर विश्वविद्यालय ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपनी लोक संस्कृति के माध्यम से समाज को एक नई दिशा दे सकते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. प्रेमलता एवं संचालन डॉ माधवी और डॉ अंजू गोयल ने किया। इस दौरान महाविद्यालय की शिक्षिकाऐं एवं छात्राएं मौजूद रही।