ज्ञानपुर, भदोही। भदोही ओर मिर्जापुर की जनता को जल्द ही रामपुर जोपा गंगा घाट पर पक्का पुल की सौगात मिलने वाला है। उक्त जानकारी भदोही के सांसद डाक्टर रमेशचंद्र बिंद ने देते हुये बताया कि इस पुल की लागत 450 करोड़ की है। इस परियोजना को मुख्यमंत्री कार्यालय से सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है। गौरतलब हो कि लंबे समय से गोपीगंज नगर एवं भदोही क्षेत्र की जनता स्थाईपुल की मांग कर रही थी जिसकों लेकर भदोही के सांसद डाक्टर रमेशचंद्र बिंद ने मुख्यमंत्री, केंद्रीय परिवहन मंत्री नीतीन गडकरी को पत्र के माध्यम से रामपुर घाट पर पुल बनाने की माँग की जिससे केंद्र सरकार एंव राज्य सरकार से अनुमति मिल चुकी है जिसका उदघाटन समारोह नवंबर दिसंबर माह मे प्रस्तावित हो सकता है। इस पुल के बनने के बाद दो राज्य सहित दर्जनों जनपद लाभान्वित होंगे।
बताते चलें भदोही के सांसद रमेश चंद्र बिंद् के अलावा जनपद भदोही के एक दर्जन से अधिक नेताओं ने इस पुल निर्माण की मांग को लेकर रामपुर घाट पर अनशन भी किया था जिसमे प्रमुख रूप से विभूति नारायण सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष सजपा समाजसेवी धमेंद्र कुमार दिवेदी ने रामपुर घाट पर तकरीबन दो सप्ताह तक अनशन भी किया था। जनपद के प्रसिद्द लोक गायक राजेश परदेशी ने भी अनशन को समर्थन देते हुए गीतों के माध्यम से जनता की आवाज को सरकार तक पहुंचाने का काम किया। इसी सिलसिले में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी मुख्यमंत्री को पत्राचार किया था जिसमें लोक निर्माण की सहमति मिलने पर केंद्रीय मंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद के प्रति आभार जताते हुए सांसद रमेशचंद्र बिंद ने बताया कि अक्टूबर नवंबर में पुल का शिलान्यास किया जाएगा विकासखंड ज्ञानपुर डीघ अभोली भदोही जनपद भदोही तक रामपुर गंगा घाट पर पीपा पुल का उपयोग कर दोनों जनपदों में भारी संख्या में जनमानस का आवागमन होता है। गंगा पार प्रयागराज व अन्य पूर्वांचल के जनपदों के लोग पीपा पुल का प्रयोग करते हैं। परन्तु पक्के पुल के अभाव में वर्षा में इसके लिए आवागमन का संकट खड़ा हो जाता है। उन्होंने मांग किया था कि रामपुर गंगा घाट पर पक्का पुल के निर्माण में से जनपद सोनभद्र मध्यप्रदेश के रीवा जनपद से आने वाले तथा लखनऊ कानपुर दिल्ली आने जाने वाले यात्री गंगा नदी पार करने के लिए इसी प्रस्तावित पुल का उपयोग करेंगे इससे आम जनता को काफी राहत मिलेगी तथा ईंधन व समय की बचत होगी।पत्र का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय से पुल की योजना पर मुख्यमंत्री केंद्रीय परिवहन मंत्री की सहमति मिल गई है। पुल बनने से भदोही क्षेत्र मिर्जापुर क्षेत्र की जनता के आवागमन में जहा राहत होगी। वही माल भाड़ा ढुलाई में भी काफी राहत मिलेगी।