Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रान्तीय खेलकूद प्रतियोगिता में छात्रों ने जीते मेडल

प्रान्तीय खेलकूद प्रतियोगिता में छात्रों ने जीते मेडल

ऊंचाहार, रायबरेली। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ऊंचाहार में अवध प्रांत की खो- खो, बैडमिंटन तथा कबड्डी की दो दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित हुई। शारीरिक के आचार्य एवं खेल संयोजक जय सिंह ने बताया कि इसमें लखनऊ, रायबरेली अंबेडकर नगर, अयोध्या, हरदोई, बहराइच आदि तेरह जिलों के सवा 300 खिलाडी प्रतिभाग करने के लिए पहुंचे हुए हैं। प्रत्येक खेल की प्रतियोगिता 3 वर्गों में संपन्न होगी। खेल के पहले दिन खो खो की अंडर 19 बालिकाओं के खेल में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एनटीपीसी की टीम विजेता रही। इसी प्रकार अंडर17 बालिकाओं में बहराइच तथा अंडर 14 बालिकाओं में बालिका विद्या मंदिर जानकीपुरम लखनऊ की टीम प्रथम स्थान पर रही। प्राप्त परिणामों के अनुसार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर क्यू, अलीगंज के अंडर 14 बालकों की टीम कबड्डी के खेल में विजेता बनी। खेलों का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि विद्या भारती अवध प्रांत के शारीरिक एवं खेल प्रमुख सोम देव ने कहा कि आज खेल के क्षेत्र में भी कैरियर बनाने का सुनहरा मौका है, जिसे हम पढ़ाई के साथ -साथ भी प्राप्त कर सकते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने अतिथि परिचय कराया तथा विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम की जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रमुख दुर्गेश चन्द पांडेय ने दी।