संतकबीरनगर। पक्की सड़क पर इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण के विरोध में ग्रामीणों ने किया। प्रदर्शन जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप पक्की सड़क निर्माण कराए जाने की की मांग। दुधारा थाना क्षेत्र के चाई खुर्द गाँव को को राजापुर सरैया व थूरौंडा चौराहे से जोड़ने वाली पक्की सड़क पर इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया। वहीं दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर जिलाधिकारी को मामले से अवगत कराते हुए उक्त मार्ग को पक्की सड़क बनाए जाने की मांग की। जिलाधिकारी कोसों पर प्रार्थना पत्र में ग्रामीणों नेबताया है कि उक्त सड़क से किसानों की गन्ना लदी ट्रालियां व अन्य अन्य भारी वाहन जाते हैं जिस पर एक बेनाम ठेकेदार द्वारा पक्की सड़क को तोड़कर इंटरलॉकिंग रोड बनाया जा रहा है जो आवागमन के लिए काफी शर्करा भी कर दिया जा रहा है। जिस पर आवागमन करना काफी कठिन है। जनहित में उक्त मार्ग को डामर सड़क का निर्माण कराया जाए। जिस पर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को अस्वस्थ करते हुए कहा कि जांच कर कर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर ब्रह्मानंद, अवधेश चौधरी, देवेंद्र प्रताप, रामजतन, सुभाष, गुलाबचंद चौधरी, प्रेमचंद, अर्जुन, रघुवीर, ओमप्रकाश, रामदीन, रामकुमार, चिंतामणि चौधरी, योगेंद्र प्रसाद, रामऊजागीर, फूलचंद, लव कुश, रघुपति सहित आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।