Friday, May 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 18 सूत्रीय मांगों को लेकर चरणाबद्ध आंदोलन की दी धमकी

18 सूत्रीय मांगों को लेकर चरणाबद्ध आंदोलन की दी धमकी

अकबरपुर, कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ के प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर 18 सूत्रीय मांगों के सम्बन्ध में चरणबद्ध आंदोलन के तहत 4 सितम्बर को होने वाले बेसिक शिक्षा कार्यालय पर जिला स्तरीय विशाल धरना प्रदर्शन तथा ब्लाक स्तरीय समस्याओं को लेकर सदर ब्लाक अकबरपुर कानपुर देहात की महत्वपूर्ण बैठक बी० आर० सी० प्रांगण में आयोजित की गई तथा पूरे जोश के साथ संकल्प लिया गया कि धरने को ऐतिहासिक बनाने के लिए सदर ब्लाक अकबरपुर की शिक्षक एवं शिक्षिकायें भारी संख्या में भागीदारी की भूमिका निभाएंगें।
बैठक में प्रमुख रूप से हिमांशु त्रिपाठी, अरुण कटियार, शरद यादव, माखन सिंह, सुरेन्द्र कटियार, जितेन्द्र कुमार, सत्यपाल सिंह, राम प्रकाश पाल, आदेश अवस्थी, विकास द्विवेदी, अनूप सचान, सतीश यादव, संजीव मिश्रा, पंकज यादव, सत्यवीर सिंह, राजबीर सहित अन्य शिक्षक व शिक्षिकायें मौजूद रहीं।