Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हापुड़ में अधिवक्ताओं के ऊपर पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज का किया विरोध

हापुड़ में अधिवक्ताओं के ऊपर पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज का किया विरोध

मैथा, कानपुर देहात। हापुड़ जनपद में अधिवक्ताओं के ऊपर पुलिस प्रशासन द्वारा बीते दिन किये गये लाठी चार्ज से मैथा तहसील के अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। अधिवक्ताओं ने लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह व महामंत्री कुलदीप तिवारी उर्फ राजा तिवारी के नेतृत्व में न्यायिक कार्य से विरत रहकर पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए अमानवीय कृत्य के खिलाफ तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी करते हुए उपजिलाधिकारी जितेंद्र कटियार के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि इस अमानवीय कृत्य में कई अधिवक्ता घायल हो गए। उक्त कार्यवाही में दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिससे क्षुब्ध होकर लायर्स एसोसिएशन मैथा के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए मांग करते हैं कि लाठी चार्ज में घायल प्रत्येक अधिवक्ता को पांच लाख रुपए की धनराशि व दोषी पुलिस कर्मियों पर निलंबन की कार्यवाही के साथ अविलम्ब गिरफ्तारी की जाये तथा मामले की उच्चस्तरीय जांच का आदेश किया जाय। जिससे भविष्य में इस तरह की अमानवीय व बर्बरता पूर्ण घटना न घटित हो तथा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट अतिशीघ्र लागू किया जाए।
इस मौके पर उपाध्यक्ष अनुजपाल कोषाध्यक्ष जयराम कमल संयुक्त मंत्री रविकांत कमल वरिष्ठ अधिवक्ता गीतेश कुमार अग्निहोत्री, देवेंद्र त्रिपाठी, विवेक सिंह भदौरिया, रणविजय सिंह, सुमित पाठक, मुकेश, प्रमोद कुमार सिंह उर्फ ईशू, अमित यादव, आकांक्षा द्विवेदी, विजयकांत दीक्षित, संदीप द्विवेदी, रामनरेश कमल, शिवकुमार, सतीश कुमार मौजूद रहे ।