कानपुर देहात । जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि जनपद में प्रसंस्कृत प्रजाति के आलू बीज उत्पादन हेतु निदेशालय उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उ०प्र०, द्वारा जनपद में आलू विकास नीति- 2014 के अन्तर्गत निजी क्षेत्र के कृषक प्रक्षेत्र पर प्रसस्करण प्रजाति के आलू बीज उत्पादन को प्रोत्साहन योजनान्तर्गत कृषकों को बुवाई के पश्चात उ0प्र0 राज्य बीज प्रमाणी करण संस्था से पंजीकरण, निरीक्षण, ग्रेडिंग, पैकिंग एवं टैगिंग कराने के उपरान्त रू0 25000.00 प्रति हेक्टेयर की दर से किसानों को उनके बैंक खाते में अनुदान की धनराशि स्थानान्तरित किये जाने का प्राविधान है। योजना के अन्तर्गत इच्छुक कृषकों का आनॅलाइन पंजीकरण उद्यान विभाग की। बेवसाइट पर कराने के उपरान्त वयन प्रथम आवक-प्रथम पावकः के आधार पर किया जायेगा। उक्त के सापेक्ष अपने अभिलेख दो फोटो, खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक इत्यादि अधोहस्ताक्षरी कार्यालय विकास भवन, माती, कमरा न०-315 में प्राप्त करा सकते हैं।