Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पेरियर ललई सिंह यादव की 113 वीं जयंती समारोह सम्पन्न

पेरियर ललई सिंह यादव की 113 वीं जयंती समारोह सम्पन्न

खागा, फतेहपुर। नगर पंचायत नौबस्ता रोड स्थित एक मैरेज हॉल में भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विकास समिति के तत्वाधान में पेरियर ललई सिंह यादव की 113 वीं जयंती को बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हथगाम नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह यादव उर्फ मुन्ना बाबू व आयोजक सिपाही लाल रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम उनके चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन आर एन मौर्य व कार्यक्रम की अध्यक्षता शियाराम मौर्य पूर्व प्रधानाचार्य ने किया। खागा कस्बे के नौबस्ता रोड स्थित पूर्व कानूनगो रहे बंशीलाल के मैरेज हॉल नया पुरवा में पेरियर ललई सिंह यादव की 113 वीं जयंती मनाते हुए वक्ता अरुण केशकर ने अपने संबोधन में बताया कि इनका जन्म 1 सितंबर 1911 में कानपुर देहात झींझक रेलवे स्टेशन के पास कठारा गांव मेंमें हुआ था और इनका देहांत 7 फरवरी 1993 में हुआ था। यह एक कृषक परिवार के थे इनके पिता किसान थे। यह 7 फरवरी 2019 के बाद में उत्तर भारत के पेरियर के रूप में प्रसिद्ध हुए थे। उन्होंने बताया कि समाज सुधारक सामान्य कृषक के साथ-साथ सच्ची रामायण का मुकदमा जीत कर दलित पिछड़ों के हीरो बने थे तथा यह अर्धसैनिक बल में एक पुलिसकर्मी थे इन्होंने शम्भुक वध जैसे नाटक भी लिखे थे। वक्ताओं में हनुमान सिंह यादव, शिव सिंह यादव, अखिलेश मौर्या, डॉक्टर दीप गौतम, डॉक्टर हेमेंद्र वर्मा, चौधरी चरण सिंह आदि ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर चंदन मौर्य, अवधेश गौतम, हरिओम यादव, अरुण गौतम, गुरु प्रसाद चौरसिया, मोहम्मद शान, वंशी लाल, रामस्वरूप, दिलीप गौतम, उदय भान गौतम, रामनरेश, राकेश वर्मा, राम बच्चन, लालचंद यादव, सुशील गौतम सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।