Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मथुरा में तीन दिवसीय अक्रूर मेला महोत्सव का आगाज

मथुरा में तीन दिवसीय अक्रूर मेला महोत्सव का आगाज

मथुरा। श्री अक्रूर जी रथयात्रा महोत्सव समिति मथुरा के तत्वावधान में 15, 16, 17 सितंबर को तीन दिवसीय अक्रूर मेला महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। आयोजकों ने मेला की तैयारियां शुरू कर दी हैं। मेला में अक्रूर रथयात्रा, विराट कवि सम्मेलन, अलौकिक छप्पन भोग, डंडियां नाईट, प्रतिभा सम्मान समारोह मुख्य आकर्षण रहेंगें। समिति के संस्थापक सरंक्षक अमित वार्ष्णेय, अध्यक्ष राजू गुप्ता, डॉ पुनीत वार्ष्णेय महामंत्री, ऋषि गुप्ता ने बताया कि 15 सितंबर को दोपहर दो बजे अप्सरा पैलेस होलीगेट से अक्रूर जी महाराज की रथयात्रा प्रमुख मार्गों से होती हुई बैंड बाजों की मधुर धुन के साथ धूमधाम से निकाली जाएगी। 16 सितंबर को सायं सात बजे एसकेएस ग्रांड पैलेस मथुरा वृंदावन रोड पर अलौकिक छप्पन भोग, मेधावी छात्र छात्रा सम्मान समारोह व प्रतिभा सम्मान समारोह के अलावा विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जाने माने हास्य, श्रृंगार ओज के कवि भाग लेंगे। 17 सितंबर को सायं सात बजे से स्टार बॉलीवुड के कलाकारों द्वारा डंडियां नाईट कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, सांसद विधायक शिरकत करेंगे। समिति के संस्थापक संरक्षक कमल किशोर वार्ष्णेय, जयनारायण वार्ष्णेय, विकास वार्ष्णेय, प्रेम वार्ष्णेय, उपकार गुप्ता, मनोज वार्ष्णेय ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।