Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रोडबेज बस और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत, आधा दर्जन से अधिक हुए घायल

रोडबेज बस और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत, आधा दर्जन से अधिक हुए घायल

सासनी। आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित गांव जरैया मोड पर ट्रक और रोडबेज बस की आमने सामने की भिडंत हो गई। जिसमें दोनों वाहनों के चालकों सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए अलीगढ़ रेफर किया गया है। कुछ लोगों ने अपना उपचार निजी चिकित्सकों से कराया है। शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार रोडबेज बस यूपी 78 एफएन 7156 आगरा की ओर से अलीगढ की ओर जा रही थी। बस में करीब चालीस सवारियां सफर कर रही थी। उधर ट्रक संख्या एनएल 01 एन 4422 अलीगढ की ओर से आगरा की ओर जा रहा था। बताते हैं कि जैसे ही दोनों वाहन सासनी के गांव जरैया मोड पर पहुंचे तो आमने सामने से भिड गये। भिडंत इतनी जोरदार थी कि बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। बस में मची चीख पुकार सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान घटनास्थल की ओर दौड़ पड, उधर आसपास के लोग भी एकत्र हो गय और एक बाइक सवार बस के नीचे आने से घायल हो गया। दोनो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये। आनन-फानन में बस में फंसी सवारियों को निकालने का काम किया जाने लगा। उधर सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी केशवदत्त शर्मा फोर्स के मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने लोगों की मदद से बस में फंसी सवारियों और बस में फंसे चालक खिडकी काटकर बाहर निकाला। उधर ट्रक चालक भी अपनी केबिन में बुरी तहर फंस गया। जिसे लोगों ने बाहर निकाला। घटना के दौरान राजमार्ग जाम हो गया। करीब एक घंटे मार्ग बाधित रहा। घटना में घायल लोगों को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया गया। जहां हालत गंभीर होने के कारण कई लोगों को उपचार के लिए अलीगढ़ और जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं कुछ लोगों ने अपना उपचार निजी चिकित्सकों से कराया। घटना में ट्रक चालक राजेंद्र यादव पुत्र रामचंद्र यादव निवासी बिहार, बस चालक राकेश पुत्र लोकमान निवासी आगरा, राखी कौर बस यात्री निवासी अलीगढ़, दुर्गेश पत्नी प्रीतम खुर्जा, मोहन पुत्र प्रीतम निवासी खुर्जा, नबी हसन पुत्र स्माइल सपेरा भानपुर अलीगढ़, भीमसेन पुत्र राकेश निवासी आगरा आदि लोग घायल हो गये।