सासनी। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज और गाजियाबाद में अधिवक्ता की हत्या को लेकर वकीलों में भारी आक्रोश व्याप्त है। वकीलों के साथ हो रही घटनाओं के विरोध में दि बार एसोसियेशन सासनी अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित एक ज्ञापन एसडीएम लवगीत कौर को सौंपकर अपना विरोध जताया। शुक्रवार को सौंपे ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने कहा है कि ऐसे प्रकरणों में दोषी लोगों को विरुद्ध तत्काल गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। मृत अधिवक्ता के परिजनों को अधिक से अधिक सहायता राशि दी जाए। हापुड़ में जो अधिवक्ता लाठी चार्ज में चोटिल हुए हैं, उनके इलाज के लिए सहायता राशि दी जाए। ज्ञापन में प्रदेश में अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की गई। इस मौके पर मुख्य रूप से राजन लाल शर्मा, देवजीत शर्मा, कृष्ण सिंह तोमर, महेश सिंह तोमर, वकील सिंह तोमर, पीके सिंह, मनवीर सिंह बालियान, सुभाष कुमार, भंवर पाल सिंह, प्यारेलाल शर्मा, मनोरमा सिंह, प्रशांत पाठक, योगेश शर्मा, संतोष शर्मा, गिर्राज सिंह, केपी सुमन व महेंद्र पाल सिंह कुशवाहा मौजूद थे।