सिकंदराराऊ। संचारी रोग नियंत्रण अभियान (1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक) को लेकर एक बैठक का आयोजन नगर पालिका परिषद कार्यालय में किया गया। बैठक में दिमागी बुखार एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों तथा जल जनित रोगों की रोकथाम तथा साफ सफाई के सम्बन्ध में स्वस्थ्य विभाग के सहयोग से संवेदीकरण, नगर में मोहल्ला निगरानी समितियों के माध्यम से दिमागी बुखार एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों तथा जल रोगों के विषय में निरंतर जागरूकता स्थापित रखना, नगर में फॉगिंग करना, स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई हाई रिस्क इलाकों की सूची में उल्लिखित स्थानों पर सघन वेक्टर नियंत्रण एवं संवेदीकरण गतिविधियों संपादित करना, नगर में वातावरणीय तथा व्यक्तिगत स्वच्छता के उपायों, खुले में शौच न करना, शुद्ध पेयजल के प्रयोग तथा मच्छरों की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान संचालित करना, खुली नालियों को ढकने की व्यवस्था, नालियों, कचरों की सफाई करना, उथले हैण्डपम्पों का प्रयोग रोकने के लिए उन्हें लाल रंग से चिन्हित किया जाना, हैण्डपम्पों के पास अपशिष्ट जल के निकलने हेतु सोक-पिट का निर्माण, शुद्ध पेयजल की गुणवत्ता के अनुश्रवण के लिये बैक्टीरियोलॉजिकल, वायरोलॉजिकल जाँच, आबादी में मिनी पब्लिक वाटर सप्लाई (एम0पी0डब्ल्यू0एस0) टैंक टाईप स्टैंण्ड पोस्ट (टी0टी0एस0पी) की मानकों के अनुसार स्थापना एवं अनुरक्षण, जल भराव तथा वनस्पतियों की वृद्धि को रोकने के लिए सड़कों हेतु निर्माण करना, सड़कों के किनारे उगी वनस्पतियों को नियमित रूप से हटाया जाना, नगर मलिन बस्तियों के संवेदनशील आबादी समूहों में अपनी गतिविधियों को केंद्रित करना, संवेदनशील इलाकों को प्राथमिकता के आधार पर खुले में शौच से मुक्त (ODF) करना, संवेदनशील इलाकों कों तथा नगर मलिन बस्तियों में विभागीय गतिविधियों की प्रगति आख्या भौतिक प्रगति के अभिलेखीकरण के साथ तैयार करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए। इस बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकंदराराऊ के डॉक्टर व नगर पालिका के सभासद, समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक